‘बच्चों को वो वीडियो नहीं दिखाऊंगी’, क्या स्टेज पर डांस करने का सपना चौधरी को हो रहा है पछतावा? कही ये बात
हरियाणवी इंडस्ट्री की फेमस डांसर और सिंगर सपना चौधरी इन दिनों अपनी आने वाली फिल्म को लेकर चर्चा में हैं. सपना की लाइफ पर ‘मैडम सपना’ फिल्म बन रही है. इसको लेकर एक्ट्रेस कई इंटरव्यूज भी दे रही हैं. वहीं हालिया इंटरव्यू में सपना ने अपने डांस शोज पर बात की. उन्होंने कहा, ‘वो बच्चों को अपने पुराने डांस वीडियो कभी नहीं दिखाएगी.’ बच्चों को अपने डांस वीडियो नहीं दिखाना चाहती सपना दरअसल सपना चौधरी हाल ही में एक पॉडकास्ट में पहुंची थी. जिसका एक वीडियो सपा के इंस्टा फैन पेज पर शेयर किया गया है. वीडियो में सपना अपने पुराने जांस वीडियोज पर बात करती दिखी. एक्ट्रेस बोलीं, ‘मैं अपने बच्चों को पिछले डांस के वीडियो नहीं दिखा सकती. क्योंकि तब मैं बहुत एनर्जी से डांस करती थी. उस वक्त मुझे ये भी नहीं पता होता कि डांस स्पेट की लिमिट क्या होती है. लेकिन अब मैंने लिमिट तय करना सीख लिया है.’ View this post on Instagram A post shared by Sapna Choudhary (@sapnachoudharyfandom) ‘अब मेरे शोज में बच्चे और महिलाएं भी आती हैं’ सपना ने कहा, ‘मैं अगर किसी स्टेप को ओवर करूंगी तो वो स्क्रीन पर बहुत गंदा दिखेगा. है, लेकिन उसी स्टेप को आज मैं लिमिट में करती हू्ं तो बहुत प्यारा आता है. अब मैं भी तो इंसान हू. गलतियां करूंगी तब ही तो सीखूंगी. अब मैंने अपने शोज को बदल दिया है. पहले उसमें सिर्फ आदमी आते थे, लेकिन अब उसमें बच्चे और महिलाएं भी आती हैं.’ View this post on Instagram A post shared by Sapna Choudhary (@itssapnachoudhary) ‘बिग बॉस’ से मिली पहचान बता दें कि सपना चौधरी एक हरियाणवी डांसर और एक्ट्रेस हैं. जिन्हें ‘बिग बॉस’ के जरिए पूरे देश में पहचान मिली. आज सिर्फ हरियाणा ही नहीं बॉलीवुड और यूपी-बिहार में भी सपना के नाम का डंका बजता है. अब एक्ट्रेस की लाइफ पर फिल्म भी बन रही है. जिसमें उनके स्ट्रगल को करीब से दिखाया गया है. सपना ने हरियाणवी एक्टर वीर साहू से शादी की है. वो दो बेटों की मां हैं. ये भी पढ़ें - रानी मुखर्जी ने जीता पहला नेशनल अवॉर्ड, ‘मिसेज चटर्जी वर्सेज नॉर्वे’ के लिए हुईं सम्मानित

हरियाणवी इंडस्ट्री की फेमस डांसर और सिंगर सपना चौधरी इन दिनों अपनी आने वाली फिल्म को लेकर चर्चा में हैं. सपना की लाइफ पर ‘मैडम सपना’ फिल्म बन रही है. इसको लेकर एक्ट्रेस कई इंटरव्यूज भी दे रही हैं. वहीं हालिया इंटरव्यू में सपना ने अपने डांस शोज पर बात की. उन्होंने कहा, ‘वो बच्चों को अपने पुराने डांस वीडियो कभी नहीं दिखाएगी.’
बच्चों को अपने डांस वीडियो नहीं दिखाना चाहती सपना
दरअसल सपना चौधरी हाल ही में एक पॉडकास्ट में पहुंची थी. जिसका एक वीडियो सपा के इंस्टा फैन पेज पर शेयर किया गया है. वीडियो में सपना अपने पुराने जांस वीडियोज पर बात करती दिखी. एक्ट्रेस बोलीं, ‘मैं अपने बच्चों को पिछले डांस के वीडियो नहीं दिखा सकती. क्योंकि तब मैं बहुत एनर्जी से डांस करती थी. उस वक्त मुझे ये भी नहीं पता होता कि डांस स्पेट की लिमिट क्या होती है. लेकिन अब मैंने लिमिट तय करना सीख लिया है.’
View this post on Instagram
‘अब मेरे शोज में बच्चे और महिलाएं भी आती हैं’
सपना ने कहा, ‘मैं अगर किसी स्टेप को ओवर करूंगी तो वो स्क्रीन पर बहुत गंदा दिखेगा. है, लेकिन उसी स्टेप को आज मैं लिमिट में करती हू्ं तो बहुत प्यारा आता है. अब मैं भी तो इंसान हू. गलतियां करूंगी तब ही तो सीखूंगी. अब मैंने अपने शोज को बदल दिया है. पहले उसमें सिर्फ आदमी आते थे, लेकिन अब उसमें बच्चे और महिलाएं भी आती हैं.’
View this post on Instagram
‘बिग बॉस’ से मिली पहचान
बता दें कि सपना चौधरी एक हरियाणवी डांसर और एक्ट्रेस हैं. जिन्हें ‘बिग बॉस’ के जरिए पूरे देश में पहचान मिली. आज सिर्फ हरियाणा ही नहीं बॉलीवुड और यूपी-बिहार में भी सपना के नाम का डंका बजता है. अब एक्ट्रेस की लाइफ पर फिल्म भी बन रही है. जिसमें उनके स्ट्रगल को करीब से दिखाया गया है. सपना ने हरियाणवी एक्टर वीर साहू से शादी की है. वो दो बेटों की मां हैं.
ये भी पढ़ें - रानी मुखर्जी ने जीता पहला नेशनल अवॉर्ड, ‘मिसेज चटर्जी वर्सेज नॉर्वे’ के लिए हुईं सम्मानित
What's Your Reaction?






