War 2 vs Coolie Advance Booking: 'कूली' 24 घंटे में जितने टिकट बेच पाई, उससे ज्यादा 'वॉर 2' ने 3 घंटे में बेच दिए

'वॉर 2' की एडवांस बुकिंग शुरू हो चुकी है. कोईमोई की रिपोर्ट के मुताबिक, फिल्म ने रविवार को टिकट बुकिंग ऐप बुक माय शो पर पर उतना अच्छा प्रदर्शन नहीं किया जैसी उम्मीद थी. हालांकि, आज फिल्म की टिकट बिक्री में अचानक से तेजी आई है. अयान मुखर्जी के डायरेक्शन में बनी फिल्म ऋतिक रोशन की इस फिल्म की 10 अगस्त को भले ही धीमी शुरुआत हुई हो लेकिन टिकटों की प्रीसेल्स से फिल्म ने औसतन हर मिनट 26 टिकट यानी 1 घंटे में 1560 टिकट बेचे. हालांकि, शाम में कल 3 से 4 बजे के बीच 3000 टिकट बिके यानी एक घंटे में ही फिल्म की टिकट बिकने की स्पीड तेजी से बढ़ी.           View this post on Instagram                       A post shared by Yash Raj Films (@yrf) फिलहाल 'कूली' और 'वॉर 2' में कौन आगे हमने स्टोरी लिखते समय बुकमायशो एप पर जाकर देखा तो पिछले एक घंटे में ऋतिक रोशन और जूनियर एनटीआर की फिल्म के 3570 टिकट बिके हैं. हालांकि, रजनीकांत और आमिर खान की फिल्म 'कूली' इससे आगे निकल गई और इसके पिछले 24 घंटे में 8110 टिकट बिके हैं. यानी रजनीकांत की फिल्म की एडवांस बुकिंग 'वॉर 2' से कम हुई. 2025 की टॉप 5 फिल्में जिनकी एडवांस बुकिंग में बिकी ज्यादा टिकटें बुकमायशो के मुताबिक, इस लिस्ट में छावा पहले नंबर पर है जिसकी 7 लाख 78 हजार टिकटें प्रीसेल्स में बिकी थीं. दूसरे नंबर पर सैयारा है जिसती 3 लाख 94 हजार से ज्यादा टिकटें बिकीं. तीसरे नंबर पर सलमान खान की सिकंदर है जिसकी 2 लाख 81 हजार टिकट बिकी थीं. अक्षय कुमार की हाउसफुल 5 चौथे नंबर पर है जिसकी 1 लाख 85 हजार टिकटें बिकीं. पांचवें नंबर पर स्काई फोर्स है जिसकी 1 लाख 48 हजार टिकटें बिकीं. दोनों ही फिल्में इस साल का सबसे बड़ा क्लैश करने वाली हैं. एक तरफ ऋतिक रोशन और जूनियर एनटीआर की 'वॉर 2' है तो दूसरी तरफ रजनी सर की 'कूली'. दोनों का ही बज है और दोनों पैन इंडिया फिल्में हैं. 14 अगस्त को रिलीज से पहले अभी 3 दिनों में आगे एडवांस बुकिंग में कौन बाजी मारता है ये समय बताएगा.

Aug 11, 2025 - 16:30
 0
War 2 vs Coolie Advance Booking: 'कूली' 24 घंटे में जितने टिकट बेच पाई, उससे ज्यादा 'वॉर 2' ने 3 घंटे में बेच दिए

'वॉर 2' की एडवांस बुकिंग शुरू हो चुकी है. कोईमोई की रिपोर्ट के मुताबिक, फिल्म ने रविवार को टिकट बुकिंग ऐप बुक माय शो पर पर उतना अच्छा प्रदर्शन नहीं किया जैसी उम्मीद थी. हालांकि, आज फिल्म की टिकट बिक्री में अचानक से तेजी आई है.

अयान मुखर्जी के डायरेक्शन में बनी फिल्म ऋतिक रोशन की इस फिल्म की 10 अगस्त को भले ही धीमी शुरुआत हुई हो लेकिन टिकटों की प्रीसेल्स से फिल्म ने औसतन हर मिनट 26 टिकट यानी 1 घंटे में 1560 टिकट बेचे. हालांकि, शाम में कल 3 से 4 बजे के बीच 3000 टिकट बिके यानी एक घंटे में ही फिल्म की टिकट बिकने की स्पीड तेजी से बढ़ी.

 
 
 
 
 
View this post on Instagram
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 

A post shared by Yash Raj Films (@yrf)

फिलहाल 'कूली' और 'वॉर 2' में कौन आगे

हमने स्टोरी लिखते समय बुकमायशो एप पर जाकर देखा तो पिछले एक घंटे में ऋतिक रोशन और जूनियर एनटीआर की फिल्म के 3570 टिकट बिके हैं. हालांकि, रजनीकांत और आमिर खान की फिल्म 'कूली' इससे आगे निकल गई और इसके पिछले 24 घंटे में 8110 टिकट बिके हैं. यानी रजनीकांत की फिल्म की एडवांस बुकिंग 'वॉर 2' से कम हुई.


2025 की टॉप 5 फिल्में जिनकी एडवांस बुकिंग में बिकी ज्यादा टिकटें

  • बुकमायशो के मुताबिक, इस लिस्ट में छावा पहले नंबर पर है जिसकी 7 लाख 78 हजार टिकटें प्रीसेल्स में बिकी थीं.
  • दूसरे नंबर पर सैयारा है जिसती 3 लाख 94 हजार से ज्यादा टिकटें बिकीं.
  • तीसरे नंबर पर सलमान खान की सिकंदर है जिसकी 2 लाख 81 हजार टिकट बिकी थीं.
  • अक्षय कुमार की हाउसफुल 5 चौथे नंबर पर है जिसकी 1 लाख 85 हजार टिकटें बिकीं.
  • पांचवें नंबर पर स्काई फोर्स है जिसकी 1 लाख 48 हजार टिकटें बिकीं.

दोनों ही फिल्में इस साल का सबसे बड़ा क्लैश करने वाली हैं. एक तरफ ऋतिक रोशन और जूनियर एनटीआर की 'वॉर 2' है तो दूसरी तरफ रजनी सर की 'कूली'. दोनों का ही बज है और दोनों पैन इंडिया फिल्में हैं. 14 अगस्त को रिलीज से पहले अभी 3 दिनों में आगे एडवांस बुकिंग में कौन बाजी मारता है ये समय बताएगा.

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow