करियर की शुरुआत में ही हो गए थे फ्लॉप, छोड़-छाड़ चले गए थे अमेरिका, फिर फहाद फाजिल की ऐसे चमकी किस्मत

साउथ एक्टर फहाद फासिल आज सक्सेस एंजॉय कर रहे हैं. फहाद फासिल 8 अगस्त को बर्थडे सेलिब्रेट करेंगे. फहाद ने साउथ इंडस्ट्री में खूब नेम-फेम कमाया है. लेकिन उनके लिए ये आसान नहीं रहा है. आइए जानते हैं फहाद की जर्नी कैसी रही. फहाद की डेब्यू फिल्म रही फ्लॉप फहाद फासिल के पिता फाजिल पॉपुलर फिल्ममेकर हैं. फाजिल ने खुद अपने बेटे फहाद को लॉन्च किया था. वो फिल्म Kaiyethum Doorath में दिखे थे. इस फिल्म में उन्होंने सचिन का रोल प्ले किया था. ये एक रोमांटिक फिल्म है और फिल्म में वो निकिता ठुकराल के अपोजिट रोल में थे. फिल्म को लेकर बहुत चर्चा थी. लेकिन फिल्म ऑडियंस से कनेक्ट नहीं कर पाई और फ्लॉप हो गई. फहाद फाजिल का डेब्यू फ्लॉप रहा. फहाद की भी काफी आलोचना हुई थी. इससे फहाद फासिल काफी इफेक्ट हुए और वो ये बर्दाश्त नहीं कर पाए. सबकुछ छोड़-छाड़कर चले गए थे अमेरिका अमेरिका चले गए थे फहाद  इसके बाद फहाद ने अमेरिका जाने का फैसला ले लिया. उस समय वो 20 साल के थे. फहाद ने कहा था कि उनकी असफलता का श्रेय उनको ही जाता है क्योंकि उन्होंने बिना ज्यादा तैयारी के इंडस्ट्री में कदम रखा था. इसके बाद फहाद ने सालों अमेरिका में बिताए और फिर वो इंडिया वापस लौटे. उन्होंने 2009 में केरल कैफे से शुरुआत की. इस फिल्म में फहाद को पसंद किया गया. इसके बाद वो प्रमणि, कॉकटेल जैसी फिल्मों में दिखे. फहाद फाजिल की ऐसे चमकी किस्मत 2011 में वो Chaappa Kurishu में दिखे. इस फिल्म में फहाद की काफी तारीफ हुई. फिल्म भी सक्सेसफुल रही. फहाद को बेस्ट सपोर्टिंग एक्टर के लिए केरल स्टेट फिल्म अवॉर्ड भी मिला. इसके बाद से फहाद का करियर चल निकला. उन्होंने इंडियन रुपये, 22 फीमेल कोट्टायम, डायमंड नेकलेस, डी कंपनी, टेक ऑफ, मनी रत्नम, रोल मॉडल्स, कारबन, सुपर डिलैक्स, Trance, सी यू सून जैसी फिल्में कीं.  फहाद को आवेशम और पुष्पा 2 में देखा गया. ये उनके करियर की सबसे बड़ी फिल्में रहीं. इन फिल्मों ने रिकॉर्ड ब्रेक कमाई की. अब उनके हाथ में Odum Kuthira Chaadum Kuthira, Don’t Trouble The Trouble, कराटे चंद्रन जैसी फिल्मों में दिखेंगे. ये भी पढ़ें- वॉर 2 से पहले देखें ऋतिक रोशन की ये शानदार फिल्में, तोड़े थे कमाई के सारे रिकॉर्ड, इन OTT प्लेटफॉर्म पर हैं अवेलेबल

Aug 7, 2025 - 12:30
 0
करियर की शुरुआत में ही हो गए थे फ्लॉप, छोड़-छाड़ चले गए थे अमेरिका, फिर फहाद फाजिल की ऐसे चमकी किस्मत

साउथ एक्टर फहाद फासिल आज सक्सेस एंजॉय कर रहे हैं. फहाद फासिल 8 अगस्त को बर्थडे सेलिब्रेट करेंगे. फहाद ने साउथ इंडस्ट्री में खूब नेम-फेम कमाया है. लेकिन उनके लिए ये आसान नहीं रहा है. आइए जानते हैं फहाद की जर्नी कैसी रही.

फहाद की डेब्यू फिल्म रही फ्लॉप

फहाद फासिल के पिता फाजिल पॉपुलर फिल्ममेकर हैं. फाजिल ने खुद अपने बेटे फहाद को लॉन्च किया था. वो फिल्म Kaiyethum Doorath में दिखे थे. इस फिल्म में उन्होंने सचिन का रोल प्ले किया था. ये एक रोमांटिक फिल्म है और फिल्म में वो निकिता ठुकराल के अपोजिट रोल में थे. फिल्म को लेकर बहुत चर्चा थी. लेकिन फिल्म ऑडियंस से कनेक्ट नहीं कर पाई और फ्लॉप हो गई. फहाद फाजिल का डेब्यू फ्लॉप रहा. फहाद की भी काफी आलोचना हुई थी. इससे फहाद फासिल काफी इफेक्ट हुए और वो ये बर्दाश्त नहीं कर पाए.

सबकुछ छोड़-छाड़कर चले गए थे अमेरिका

अमेरिका चले गए थे फहाद  इसके बाद फहाद ने अमेरिका जाने का फैसला ले लिया. उस समय वो 20 साल के थे. फहाद ने कहा था कि उनकी असफलता का श्रेय उनको ही जाता है क्योंकि उन्होंने बिना ज्यादा तैयारी के इंडस्ट्री में कदम रखा था. इसके बाद फहाद ने सालों अमेरिका में बिताए और फिर वो इंडिया वापस लौटे. उन्होंने 2009 में केरल कैफे से शुरुआत की. इस फिल्म में फहाद को पसंद किया गया. इसके बाद वो प्रमणि, कॉकटेल जैसी फिल्मों में दिखे.

फहाद फाजिल की ऐसे चमकी किस्मत

2011 में वो Chaappa Kurishu में दिखे. इस फिल्म में फहाद की काफी तारीफ हुई. फिल्म भी सक्सेसफुल रही. फहाद को बेस्ट सपोर्टिंग एक्टर के लिए केरल स्टेट फिल्म अवॉर्ड भी मिला. इसके बाद से फहाद का करियर चल निकला. उन्होंने इंडियन रुपये, 22 फीमेल कोट्टायम, डायमंड नेकलेस, डी कंपनी, टेक ऑफ, मनी रत्नम, रोल मॉडल्स, कारबन, सुपर डिलैक्स, Trance, सी यू सून जैसी फिल्में कीं. 

फहाद को आवेशम और पुष्पा 2 में देखा गया. ये उनके करियर की सबसे बड़ी फिल्में रहीं. इन फिल्मों ने रिकॉर्ड ब्रेक कमाई की. अब उनके हाथ में Odum Kuthira Chaadum Kuthira, Don’t Trouble The Trouble, कराटे चंद्रन जैसी फिल्मों में दिखेंगे.

ये भी पढ़ें- वॉर 2 से पहले देखें ऋतिक रोशन की ये शानदार फिल्में, तोड़े थे कमाई के सारे रिकॉर्ड, इन OTT प्लेटफॉर्म पर हैं अवेलेबल

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow