‘पैसा बर्बाद करने से...’, बिपाशा बसु संग फिल्म बनाने का मीका सिंह को है अफसोस, कही ये बात
फेमस सिंगर मीका सिंह ने एक बार फिर बॉलीवुड एक्ट्रेस बिपाशा बसु पर निशाना साधा. दरअसल कुछ साल पहले मीका ने बिपाशा और उनके पति करण सिंह ग्रोवर की वेब सीरीज ‘डेंजरस’ को प्रोड्यूस किया था. इसे लेकर वो कई बार कपल पर अपना गुस्सा जाहिर कर चुके हैं. अब एक बार फिर मीका ने इस सीरीज को याद किया और कहा कि मेरे पैसे बर्बाद कर दिए. बिपाशा बसु पर फिर बरसे मीका सिंह मीका सिंह ने गलाटा इंडिया से बात करते हुए ‘डेंजरस’ की शूटिंग के दिन याद किए. मीका ने कहा कि, “बॉलीवुड में जिसके पास भी पैसा है, वो प्लीज उसे किसी प्रॉपर्टी में निवेश करें. क्योंकि निर्माता बनकर आप अपनी ही नाव डुबो देंगे. मैंने अपनी पसंदीदा हीरोइन बिपाशा बसु और करण सिंह ग्रोवर के साथ 14 करोड़ रुपये की एक फिल्म बनाई थी. अगर मैं वो फिल्म नहीं बनाता, तो मैं एक नई रोल्स रॉयस खरीद सकता था.’ मुझे बहुत नुकसाल हुआ था - मीका सिंह मीका ने आगे कहा कि, ‘पैसा बर्बाद करने से तो यही बेहतर होता. कि मैं कार खरीद लेता. बिपाशा एक बड़ा नाम है. उनके साथ हमने लंदन में 50 दिनों तक शूटिंग की थी. लेकिन इससे मुझे बहुत नुकसान हुआ..मैंने फिल्म के लिए करण को साइन किया था. लेकिन मुझे समझ ही नहीं आया कि फिल्म में बिपाशा कैसे शामिल हो गई..हालांकि अब में बिपाशा से नाराज नहीं हूं बल्कि खुद से नाराज हूं. क्योंकि मैंने ही बेवकूफी भरा जोखिम उठाया था.” एक बेटी के पेरेंट्स हैं करण-बिपाशा बता दें कि बिपाशा बसु ने एक्टर करण सिंह ग्रोवर संग शादी की है. शादी के बाद से ही एक्ट्रेस बॉलीवुड से दूर हैं. ये कपल एक बेटी के पेरेंट्स हैं. जिसका नाम उन्होंने देवी रखा है. अक्सर वो सोशल मीडिया पर देवी की झलक फैंस को दिखाते रहते हैं. ये भी पढ़ें - गणपति विसर्जन के बाद मुंबई बीच को साफ करने पहुंचे अक्षय कुमार, यूजर्स बोले - ‘आपको सैल्यूट है’

फेमस सिंगर मीका सिंह ने एक बार फिर बॉलीवुड एक्ट्रेस बिपाशा बसु पर निशाना साधा. दरअसल कुछ साल पहले मीका ने बिपाशा और उनके पति करण सिंह ग्रोवर की वेब सीरीज ‘डेंजरस’ को प्रोड्यूस किया था. इसे लेकर वो कई बार कपल पर अपना गुस्सा जाहिर कर चुके हैं. अब एक बार फिर मीका ने इस सीरीज को याद किया और कहा कि मेरे पैसे बर्बाद कर दिए.
बिपाशा बसु पर फिर बरसे मीका सिंह
मीका सिंह ने गलाटा इंडिया से बात करते हुए ‘डेंजरस’ की शूटिंग के दिन याद किए. मीका ने कहा कि, “बॉलीवुड में जिसके पास भी पैसा है, वो प्लीज उसे किसी प्रॉपर्टी में निवेश करें. क्योंकि निर्माता बनकर आप अपनी ही नाव डुबो देंगे. मैंने अपनी पसंदीदा हीरोइन बिपाशा बसु और करण सिंह ग्रोवर के साथ 14 करोड़ रुपये की एक फिल्म बनाई थी. अगर मैं वो फिल्म नहीं बनाता, तो मैं एक नई रोल्स रॉयस खरीद सकता था.’
मुझे बहुत नुकसाल हुआ था - मीका सिंह
मीका ने आगे कहा कि, ‘पैसा बर्बाद करने से तो यही बेहतर होता. कि मैं कार खरीद लेता. बिपाशा एक बड़ा नाम है. उनके साथ हमने लंदन में 50 दिनों तक शूटिंग की थी. लेकिन इससे मुझे बहुत नुकसान हुआ..मैंने फिल्म के लिए करण को साइन किया था. लेकिन मुझे समझ ही नहीं आया कि फिल्म में बिपाशा कैसे शामिल हो गई..हालांकि अब में बिपाशा से नाराज नहीं हूं बल्कि खुद से नाराज हूं. क्योंकि मैंने ही बेवकूफी भरा जोखिम उठाया था.”
एक बेटी के पेरेंट्स हैं करण-बिपाशा
बता दें कि बिपाशा बसु ने एक्टर करण सिंह ग्रोवर संग शादी की है. शादी के बाद से ही एक्ट्रेस बॉलीवुड से दूर हैं. ये कपल एक बेटी के पेरेंट्स हैं. जिसका नाम उन्होंने देवी रखा है. अक्सर वो सोशल मीडिया पर देवी की झलक फैंस को दिखाते रहते हैं.
ये भी पढ़ें -
गणपति विसर्जन के बाद मुंबई बीच को साफ करने पहुंचे अक्षय कुमार, यूजर्स बोले - ‘आपको सैल्यूट है’
What's Your Reaction?






