लंग्स कैंसर का पता चलने के बाद 3 घंटे तक रोए थे संजय दत्त, US वीजा रिजेक्ट होने के बाद इस शख्स ने की थी मदद

संजय दत्त बॉलीवुड के पॉपुलर एक्टर हैं. संजय ने अपनी जिंदगी में बहुत मुश्किलें देखी हैं. संजय हमेशा अपनी जर्नी के बारे में बात करते हैं. संजय दत्त ने लंग्स कैंसर से भी लड़ाई लड़ी है. एक्टर ने बतायाकि जब उन्हें इसके बारे में पता चला था तो वो टूट गए थे. वो बहुत ज्यादा इमोशनल हो गए थे. जब संजय दत्त को पता चला कैंसर के बारे रणवीर इलाहाबादिया से बातचीत में उन्होंने इसके बारे में बात की थी. संजय ने बताया, 'ये लॉकडाउन का नॉर्मल दिन था. जब मैं सीढ़ियों से ऊपर गया तो मुझे सांस लेने में दिक्कत हुई. मैं नहाया, लेकिन मैं सांस नहीं ले पा रहा था. मुझे नहीं पता था कि क्या हो रहा था. तो मैंने डॉक्टर को बुलाया. एक्स-रे में मेरे आधे से ज्यादा लंग्स पानी से भरे थे. सभी को लगा कि ये TB है. लेकिन ये कैंसर निकला.' आगे संजय ने बताया, 'ये बहुत बड़ी बात थी. मैं किसी का चेहरा तोड़ सकता था. तो, मेरी बहन आई. मैं सोचने लगा, 'ठीक है, मुझे कैंसर हो गया है, अब क्या? तो आप फिर ये प्लान करते हैं कि क्या और कैसे करना है. मैं 2-3 घंटे तक रोया था, क्योंकि मैं अपने बच्चों, जिंदगी और पत्नी के बारे में सोच रहा था. तो मैंने सोचा कि मैं कमजोर नहीं हो सकता. पहले हमने यूएस में ट्रीटमेंट करवाने का सोचा. लेकिन मुझे US का वीजा नहीं मिला. तो फिर मैंने सोचा यहीं करवाऊंगा.' राकेश रोशन ने की थी संजय दत्त की मदद आगे संजय ने बताया कि राकेश रोशन ने उनकी मदद की थी. राकेश रोशन ने उन्हें डॉक्टर बताया था. उन्होंने कहा, 'मेरे बाल झड़ जाएंगे और भी चीजें होंगी. मुझे उल्टियां होंगी. मैंने डॉक्टर से कहा कि मुझे कुछ नहीं होगा. मेरे बाल नहीं झड़ेंगे, मुझे उल्टी नहीं होगी. मैंने अपनी कीमोथेरेपी करवाई और वापस आकर बाइक पर एक घंटे तक बैठा रहा और साइकिल चलाता रहा. मैं हर दिन ये करता रहा. हर कीमो (सेशन) के बाद मैं ऐसा करता था. ये पागलपन था. मैं कीमो के लिए दुबई जाता था. फिर मैं बैडमिंटन कोर्ट जाता था और दो-तीन घंटे खेलता था.' ये भी पढ़ें- SIIMA Awards में बेस्ट एक्टर बने अल्लू अर्जुन, साई पल्लवी और पृथ्वीराज सुकुमारन मिला ये खास सम्मान, देखें लिस्ट

Sep 7, 2025 - 14:30
 0
लंग्स कैंसर का पता चलने के बाद 3 घंटे तक रोए थे संजय दत्त, US वीजा रिजेक्ट होने के बाद इस शख्स ने की थी मदद

संजय दत्त बॉलीवुड के पॉपुलर एक्टर हैं. संजय ने अपनी जिंदगी में बहुत मुश्किलें देखी हैं. संजय हमेशा अपनी जर्नी के बारे में बात करते हैं. संजय दत्त ने लंग्स कैंसर से भी लड़ाई लड़ी है. एक्टर ने बतायाकि जब उन्हें इसके बारे में पता चला था तो वो टूट गए थे. वो बहुत ज्यादा इमोशनल हो गए थे.

जब संजय दत्त को पता चला कैंसर के बारे

रणवीर इलाहाबादिया से बातचीत में उन्होंने इसके बारे में बात की थी. संजय ने बताया, 'ये लॉकडाउन का नॉर्मल दिन था. जब मैं सीढ़ियों से ऊपर गया तो मुझे सांस लेने में दिक्कत हुई. मैं नहाया, लेकिन मैं सांस नहीं ले पा रहा था. मुझे नहीं पता था कि क्या हो रहा था. तो मैंने डॉक्टर को बुलाया. एक्स-रे में मेरे आधे से ज्यादा लंग्स पानी से भरे थे. सभी को लगा कि ये TB है. लेकिन ये कैंसर निकला.'

आगे संजय ने बताया, 'ये बहुत बड़ी बात थी. मैं किसी का चेहरा तोड़ सकता था. तो, मेरी बहन आई. मैं सोचने लगा, 'ठीक है, मुझे कैंसर हो गया है, अब क्या? तो आप फिर ये प्लान करते हैं कि क्या और कैसे करना है. मैं 2-3 घंटे तक रोया था, क्योंकि मैं अपने बच्चों, जिंदगी और पत्नी के बारे में सोच रहा था. तो मैंने सोचा कि मैं कमजोर नहीं हो सकता. पहले हमने यूएस में ट्रीटमेंट करवाने का सोचा. लेकिन मुझे US का वीजा नहीं मिला. तो फिर मैंने सोचा यहीं करवाऊंगा.'

राकेश रोशन ने की थी संजय दत्त की मदद

आगे संजय ने बताया कि राकेश रोशन ने उनकी मदद की थी. राकेश रोशन ने उन्हें डॉक्टर बताया था. उन्होंने कहा, 'मेरे बाल झड़ जाएंगे और भी चीजें होंगी. मुझे उल्टियां होंगी. मैंने डॉक्टर से कहा कि मुझे कुछ नहीं होगा. मेरे बाल नहीं झड़ेंगे, मुझे उल्टी नहीं होगी. मैंने अपनी कीमोथेरेपी करवाई और वापस आकर बाइक पर एक घंटे तक बैठा रहा और साइकिल चलाता रहा. मैं हर दिन ये करता रहा. हर कीमो (सेशन) के बाद मैं ऐसा करता था. ये पागलपन था. मैं कीमो के लिए दुबई जाता था. फिर मैं बैडमिंटन कोर्ट जाता था और दो-तीन घंटे खेलता था.'

ये भी पढ़ें- SIIMA Awards में बेस्ट एक्टर बने अल्लू अर्जुन, साई पल्लवी और पृथ्वीराज सुकुमारन मिला ये खास सम्मान, देखें लिस्ट

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow