‘सन ऑफ़ सरदार 2’ और 'धड़क 2' का बुरा हाल, लाखों कमाने में भी छूटे पसीने, जानें- 13 दिनों का कुल कलेक्शन
विजय कुमार अरोड़ा द्वारा निर्देशित ‘सन ऑफ़ सरदार 2’ 1 अगस्त को बड़े पर्दे पर रिलीज़ हुई थी. अजय देवगन और मृणाल ठाकुर अभिनीत ये फिल्म अजय देवगन की 2012 की हिट "सन ऑफ़ सरदार" का सीक्वल है. वहीं इसी दिन शाज़िया इक़बाल निर्देशित ‘धड़क 2’ भी रिलीज़ हुई थी, जिसमें सिद्धांत चतुर्वेदी और तृप्ति डिमरी ने लीड रोल प्ले किया है. ये फिल्म भी जाह्नवी कपूर और ईशान खट्टर की 2018 की रोमांटिक ड्रामा "धड़क" का स्प्रिचुअल सीक्वल है. इन दोनों ही फिल्मों से बड़ी उम्मीद थी लेकिन ये बॉक्स ऑफिस पर फिसड्डी साबित हुई और रिलीज के दूसरे हफ्ते में ही इनका बॉक्स ऑफिस पर मीटर डाउन हो गया. खासतौर पर ‘धड़क 2’ का बहुत बुरा हाल है. चलिए यहां जानते हैं इन दोनों फिल्मों ने रिलीज के 13वें दिन कितना कलेक्शन किया है? ‘सन ऑफ़ सरदार 2’ ने रिलीज के 13वें दिन कितनी की कमाई? ‘सन ऑफ़ सरदार 2’ बॉक्स ऑफिस पर खास परफॉर्म नहीं कर पाई है. अजय देवगन की स्टार पावर भी इस फिल्म को लिए ऑडियंस को सिनेमाघरों तक नहीं खींच पाई. नतीजतन ये फिल्म कमाई के मामले में पिछड़ गई. रिलीज के पहले हफ्ते में तो इसने फिर भी ठीक-ठाक कमाई कर ली थी लेकिन दूसरे हफ्ते में इसकी कमाई हर दिन गिरती चली गई. हैरानी की बात ये है कि फिल्म रिलीज के 13 दिन बाद भी 50 करोड़ का आंकड़ा नहीं छू पाई है. इन सबके बीच फिल्म के कलेक्शन की बात करें तो ‘सन ऑफ़ सरदार 2’ रिलीज के पहले हफ्ते में 33 करोड़ कमाए थे. फिर 8वें दिन फिल्म ने 1.25 करोड़, 9वें दिन 4करोड़, 10वें दिन 3.75 करोड़, 11वें दिन 1.1 करोड़, और 12वें दिन 1.28 करोड़ का कलेक्शन किया है. वही सैकनिल्क की अर्ली ट्रेंड रिपोर्ट के मुताबिक ‘सन ऑफ़ सरदार 2’ ने 13वें दिन 68 लाख की कमाई की है. इसी के साथ अजय देवगन की फिल्म का 13 दिनों का कुल कलेक्शन 45.06 करोड़ हो गया है. ‘धड़क 2’ ने 13वें दिन कितना किया कारोबार‘धड़क 2’ में सिद्धांत चतुर्वेदी और तृप्ति डिमरी की लव स्टोरी दर्शकों के दिलों को नहीं छू पाई है. फिल्म ने रिलीज के पहले दिन ही निराश कर दिया था. इसके बाद इसकी कमाई में कोई इजाफा नहीं हुआ. खासतौर पर रिलीज के दूसरे हफ्ते में तो ये बॉक्स ऑफिस पर पूरी तरह लुढ़क चुकी है और इसके लिए लाखों कमाने भी मुश्किल हो रहे हैं. ये फिल्म मेकर्स के लिए घाटे का सौदा साबित हुई है. इन सबके बीच फिल्म की कमाई की बात करें तो इसने पहले हफ्ते में 16.7 करोड की कमाई की थी. फिर 8वें दिन इसने 65 लाख कमाए. 9वें दिन फिल्म ने 1.4 करोड, 10वें दिन 1.65 करोड़, 11वें दिन 60 लाख और 12वें दिन 74 लाख का कारोबार किया. वहीं सैकनिल्क की अर्ली ट्रेंड रिपोर्ट के मुताबिक ‘धड़क 2’ ने 13वें दिन 44 लाख का कलेक्शन किया है. इसी के साथ ‘धड़क 2’ की 13 दिनों की कुल कमाई अब 22.18 करोड़ रुपये हो गई है. ये भी पढ़ें:-क्यों सरेआम लोगों से झगड़ बैठती हैं जया बच्चन? दिग्गज अभिनेत्री ने बताई थी वजह, कहा था- 'क्या मैं इंसान नहीं हूं?'

विजय कुमार अरोड़ा द्वारा निर्देशित ‘सन ऑफ़ सरदार 2’ 1 अगस्त को बड़े पर्दे पर रिलीज़ हुई थी. अजय देवगन और मृणाल ठाकुर अभिनीत ये फिल्म अजय देवगन की 2012 की हिट "सन ऑफ़ सरदार" का सीक्वल है. वहीं इसी दिन शाज़िया इक़बाल निर्देशित ‘धड़क 2’ भी रिलीज़ हुई थी, जिसमें सिद्धांत चतुर्वेदी और तृप्ति डिमरी ने लीड रोल प्ले किया है. ये फिल्म भी जाह्नवी कपूर और ईशान खट्टर की 2018 की रोमांटिक ड्रामा "धड़क" का स्प्रिचुअल सीक्वल है.
इन दोनों ही फिल्मों से बड़ी उम्मीद थी लेकिन ये बॉक्स ऑफिस पर फिसड्डी साबित हुई और रिलीज के दूसरे हफ्ते में ही इनका बॉक्स ऑफिस पर मीटर डाउन हो गया. खासतौर पर ‘धड़क 2’ का बहुत बुरा हाल है. चलिए यहां जानते हैं इन दोनों फिल्मों ने रिलीज के 13वें दिन कितना कलेक्शन किया है?
‘सन ऑफ़ सरदार 2’ ने रिलीज के 13वें दिन कितनी की कमाई?
‘सन ऑफ़ सरदार 2’ बॉक्स ऑफिस पर खास परफॉर्म नहीं कर पाई है. अजय देवगन की स्टार पावर भी इस फिल्म को लिए ऑडियंस को सिनेमाघरों तक नहीं खींच पाई. नतीजतन ये फिल्म कमाई के मामले में पिछड़ गई. रिलीज के पहले हफ्ते में तो इसने फिर भी ठीक-ठाक कमाई कर ली थी लेकिन दूसरे हफ्ते में इसकी कमाई हर दिन गिरती चली गई. हैरानी की बात ये है कि फिल्म रिलीज के 13 दिन बाद भी 50 करोड़ का आंकड़ा नहीं छू पाई है.
इन सबके बीच फिल्म के कलेक्शन की बात करें तो ‘सन ऑफ़ सरदार 2’ रिलीज के पहले हफ्ते में 33 करोड़ कमाए थे. फिर 8वें दिन फिल्म ने 1.25 करोड़, 9वें दिन 4करोड़, 10वें दिन 3.75 करोड़, 11वें दिन 1.1 करोड़, और 12वें दिन 1.28 करोड़ का कलेक्शन किया है.
- वही सैकनिल्क की अर्ली ट्रेंड रिपोर्ट के मुताबिक ‘सन ऑफ़ सरदार 2’ ने 13वें दिन 68 लाख की कमाई की है.
- इसी के साथ अजय देवगन की फिल्म का 13 दिनों का कुल कलेक्शन 45.06 करोड़ हो गया है.
‘धड़क 2’ ने 13वें दिन कितना किया कारोबार
‘धड़क 2’ में सिद्धांत चतुर्वेदी और तृप्ति डिमरी की लव स्टोरी दर्शकों के दिलों को नहीं छू पाई है. फिल्म ने रिलीज के पहले दिन ही निराश कर दिया था. इसके बाद इसकी कमाई में कोई इजाफा नहीं हुआ. खासतौर पर रिलीज के दूसरे हफ्ते में तो ये बॉक्स ऑफिस पर पूरी तरह लुढ़क चुकी है और इसके लिए लाखों कमाने भी मुश्किल हो रहे हैं. ये फिल्म मेकर्स के लिए घाटे का सौदा साबित हुई है. इन सबके बीच फिल्म की कमाई की बात करें तो इसने पहले हफ्ते में 16.7 करोड की कमाई की थी. फिर 8वें दिन इसने 65 लाख कमाए. 9वें दिन फिल्म ने 1.4 करोड, 10वें दिन 1.65 करोड़, 11वें दिन 60 लाख और 12वें दिन 74 लाख का कारोबार किया.
- वहीं सैकनिल्क की अर्ली ट्रेंड रिपोर्ट के मुताबिक ‘धड़क 2’ ने 13वें दिन 44 लाख का कलेक्शन किया है.
- इसी के साथ ‘धड़क 2’ की 13 दिनों की कुल कमाई अब 22.18 करोड़ रुपये हो गई है.
ये भी पढ़ें:-क्यों सरेआम लोगों से झगड़ बैठती हैं जया बच्चन? दिग्गज अभिनेत्री ने बताई थी वजह, कहा था- 'क्या मैं इंसान नहीं हूं?'
What's Your Reaction?






