झोपड़ी में गुजारे दिन, आज 11 बंगलों के हैं मालिक, रवि किशन की एक्टर से पॉलिटिशियन बनने की सुपरहिट जर्नी
एक्टर टर्न्ड पॉलिटिशियन रवि किशन आज किसी पहचान के मोहताज नहीं हैं. रवि किशन ने भोजपुरी सिनेमा से बॉलीवुड और ओटीटी तक में अपनी जगह बनाई है. रवि किशन हर जगह हिट रहे हैं. हालांकि, रवि किशन के लिए ये सब इतना आसान नहीं रहा है. शुभांकर मिश्रा के पॉडकास्ट में कवि किशन ने अपने स्ट्रगलभरे दिनों के बारे में बताया. रवि किशन ने कहा, 'मैं झोपड़ी में रहता था. हमारे ऊपर जिम्मेदारी थी और हमारी खेती वाली जमीन गिरवी थी. हमने बहुत गरीबी देखी है. जहां हम एक प्लेट खिचड़ी में 12 लोग खाते थे, जिसमें भी पानी मिलाते थे.' रवि किशन की कितनी है नेटवर्थ?हालांकि, अब रवि किशन रईसी वाली जिंदगी जीते हैं. उनके पास अलग-अलग जगहों पर 11 घर हैं. उनके घर मुंबई, पुणे, गोरखपुर, जौनपुर में स्थित हैं. चुनावी हलफनामे के मुताबिक, रवि किशन की नेटवर्थ 36 करोड़ है. 2.55 करोड़ की पैतृक सम्पत्ति है. View this post on Instagram A post shared by Ravi Kishan (@ravikishann) रवि किशन का फिल्मी करियर फिल्मी करियर की बात करें तो उन्होंने शुरुआत हिंदी फिल्मों से शुरुआत की. लेकिन सक्सेस हाथ नहीं लगी. तो उन्होंने भोजपुरी इंडस्ट्री की तरफ रुख किया. उन्होंने 'सैयां हमार', 'गब्बर सिंह', 'गंगा', 'कब होई गवना हमार', 'दूल्हा मिलल दिलदार', और 'बांके बिहारी एमएलए' जैसी कई शानदार भोजपुरी फिल्में की. वो भोजपुरी इंडस्ट्री के सुपरस्टार हैं. 1992 से रवि किशन एक्टिंग की दुनिया में एक्टिव हैं. लापता लेडीज ने मचा दिया था धमाका 2024 में रवि किशन को फिल्म लापता लेडीज में देखा गया था. इस फिल्म में वो सपोर्टिंग रोल में थे. वो फिल्म में पुलिसवाले के रोल में थे. फिल्म को बहुत पसंद किया गया था. 'लापता लेडीज' ने IIFA में तबाही मचा दी थी. फिल्म को 10 अवॉर्ड मिले थे. रवि किशन को भी बेस्ट सपोर्टिंग एक्टर का अवॉर्ड मिला था. View this post on Instagram A post shared by IIFA Awards (@iifa) रवि किशन ने ओटीटी से किया दमदार कमबैक ओटीटी की दुनिया में रवि किशन छाए हुए हैं. उनकी वेब शो छाए रहते हैं. 'रंगबाज', 'हंसमुख', Matsya Kaand, 'खाकी: द बिहार चैप्टर' जैसे शोज किए. 2024 में उन्हें 'मामला लीग है' में देखा गया. इसमें रवि किशन को वी डी त्यागी के रोल में देखा गया था. वो पहले सीजन में वकील के रोल में थे. दूसरे सीजन में वो जज के किरदार में दिखेंगे. रवि किशन का राजनीति सफर पॉलिटिक्स की बात करे तो 2014 में रवि किशन राजनीति में उतरे. उन्होंने शुरुआत कांग्रेस के साथ की. उन्होंने जौनपुर से चुनाव लड़ा लेकिन हार गए. इसके बाद 2017 में उन्होंने बीजेपी में एंट्री ली. फिर उन्होंने 2019 और 2024 में गोरखपुर से चुनाव लड़ा और जीत हालिस की. वो राजनीति एंजॉय कर रहे हैं. इस फिल्म में नजर आएंगे रवि किशन बता दें कि अब रवि किशन को फिल्म 'सन ऑफ सरदार 2' में देखा जाएगा. फिल्म 25 जुलाई को रिलीज होगी. रवि किशन फिल्म के प्रमोशन में बिजी हैं.

एक्टर टर्न्ड पॉलिटिशियन रवि किशन आज किसी पहचान के मोहताज नहीं हैं. रवि किशन ने भोजपुरी सिनेमा से बॉलीवुड और ओटीटी तक में अपनी जगह बनाई है. रवि किशन हर जगह हिट रहे हैं. हालांकि, रवि किशन के लिए ये सब इतना आसान नहीं रहा है.
शुभांकर मिश्रा के पॉडकास्ट में कवि किशन ने अपने स्ट्रगलभरे दिनों के बारे में बताया. रवि किशन ने कहा, 'मैं झोपड़ी में रहता था. हमारे ऊपर जिम्मेदारी थी और हमारी खेती वाली जमीन गिरवी थी. हमने बहुत गरीबी देखी है. जहां हम एक प्लेट खिचड़ी में 12 लोग खाते थे, जिसमें भी पानी मिलाते थे.'
रवि किशन की कितनी है नेटवर्थ?
हालांकि, अब रवि किशन रईसी वाली जिंदगी जीते हैं. उनके पास अलग-अलग जगहों पर 11 घर हैं. उनके घर मुंबई, पुणे, गोरखपुर, जौनपुर में स्थित हैं. चुनावी हलफनामे के मुताबिक, रवि किशन की नेटवर्थ 36 करोड़ है. 2.55 करोड़ की पैतृक सम्पत्ति है.
View this post on Instagram
रवि किशन का फिल्मी करियर
फिल्मी करियर की बात करें तो उन्होंने शुरुआत हिंदी फिल्मों से शुरुआत की. लेकिन सक्सेस हाथ नहीं लगी. तो उन्होंने भोजपुरी इंडस्ट्री की तरफ रुख किया. उन्होंने 'सैयां हमार', 'गब्बर सिंह', 'गंगा', 'कब होई गवना हमार', 'दूल्हा मिलल दिलदार', और 'बांके बिहारी एमएलए' जैसी कई शानदार भोजपुरी फिल्में की. वो भोजपुरी इंडस्ट्री के सुपरस्टार हैं. 1992 से रवि किशन एक्टिंग की दुनिया में एक्टिव हैं.
लापता लेडीज ने मचा दिया था धमाका
2024 में रवि किशन को फिल्म लापता लेडीज में देखा गया था. इस फिल्म में वो सपोर्टिंग रोल में थे. वो फिल्म में पुलिसवाले के रोल में थे. फिल्म को बहुत पसंद किया गया था. 'लापता लेडीज' ने IIFA में तबाही मचा दी थी. फिल्म को 10 अवॉर्ड मिले थे. रवि किशन को भी बेस्ट सपोर्टिंग एक्टर का अवॉर्ड मिला था.
View this post on Instagram
रवि किशन ने ओटीटी से किया दमदार कमबैक
ओटीटी की दुनिया में रवि किशन छाए हुए हैं. उनकी वेब शो छाए रहते हैं. 'रंगबाज', 'हंसमुख', Matsya Kaand, 'खाकी: द बिहार चैप्टर' जैसे शोज किए. 2024 में उन्हें 'मामला लीग है' में देखा गया. इसमें रवि किशन को वी डी त्यागी के रोल में देखा गया था. वो पहले सीजन में वकील के रोल में थे. दूसरे सीजन में वो जज के किरदार में दिखेंगे.
रवि किशन का राजनीति सफर
पॉलिटिक्स की बात करे तो 2014 में रवि किशन राजनीति में उतरे. उन्होंने शुरुआत कांग्रेस के साथ की. उन्होंने जौनपुर से चुनाव लड़ा लेकिन हार गए. इसके बाद 2017 में उन्होंने बीजेपी में एंट्री ली. फिर उन्होंने 2019 और 2024 में गोरखपुर से चुनाव लड़ा और जीत हालिस की. वो राजनीति एंजॉय कर रहे हैं.
इस फिल्म में नजर आएंगे रवि किशन
बता दें कि अब रवि किशन को फिल्म 'सन ऑफ सरदार 2' में देखा जाएगा. फिल्म 25 जुलाई को रिलीज होगी. रवि किशन फिल्म के प्रमोशन में बिजी हैं.
What's Your Reaction?






