नो फोटो पॉलिसी के बीच अस्पताल में नन्ही परी संग दिखे सिद्धार्थ मल्होत्रा, जानें क्या है वायरल तस्वीर का सच
सिद्धार्थ मल्होत्रा और कियारा आडवाणी अब एक बेटी के पेरेंट्स बन चुके हैं. कपल अपनी नन्ही परी के साथ घर भी पहुंच चुका है. हालांकि अभी तक न्यू मॉमी और बेबी गर्ल की झलक फैंस को नहीं दिखाई दी. क्योंकि कई स्टार्स की तरह सिड-कियारा ने भी अपनी बेटी के लिए नो फोटो पॉलिसी रखी है. हालांकि सोशल मीडिया पर एक फोटो वायरल काफी हो रही है. जिसमें सिड अस्पताल में एक छोटे से बच्चे को गोद में लिए नजर आए. जानिए क्या है इसका सच बेटी संग वायरल हुई सिद्धार्थ की तस्वीर दरअसल सिद्धार्थ मल्होत्रा के एक फैनपेज ने एक्टर की ये तस्वीर अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर शेयर की है. तस्वीर में सिड ग्रे कलर की टीशर्ट पहने हुए नजर आए रहे हैं. उनकी गोद में एक न्यू बॉर्न बेबी है. जिसे वो प्यार से निहारते दिखे. ये फोटो देख हर किसी को लग रहा है कि ये सिड-कियारा की बेटी है. कमेंट सेक्शन में भी यूजर्स ने नन्ही परी पर प्यार लुटाना शुरू कर दिया है. View this post on Instagram A post shared by malhotrasgf (@sidstheticcs) जानिए क्या वायरल तस्वीर का सच? लेकिन आपको बता दें कि सिड की ये फोटो रियल नहीं है, उनकी फिल्म ‘बार-बार देखो’ के सीन की है. फिल्म में एक्टर की जोड़ी कैटरीना कैफ के साथ देखने को मिली थी. सोशल मीडिया पर वायरल होते ही इस फोटो के कमेंट सेक्शन में यूजर्स ने सवालों की झड़ी लगा दी. किसी ने पूछा कि, ‘जब कपल ने फोटो लेने से मना किया, तो ये फोटो किसने ली.’ दूसरे ने कहा, ‘ये मीडिय़ा वाले भी ना कहीं से भी फोटो ले ही लेते हैं.’ वहीं कुछ लोगों ने फोटो को देखकर पहचान लिया कि ये फिल्म के सीन की है. View this post on Instagram A post shared by Instant Bollywood (@instantbollywood) अस्पताल से डिस्चार्ज हुईं कियारा बता दें कि बेटी के जन्म के बाद कियारा आडवाणी अस्पताल से डिस्चार्ज हो चुकी हैं. एक्ट्रेस नन्ही परी को लेकर अपनी मां के घर गई हैं. बता दें कि सिड-कियारा शादी के दो साल बाद पेरेंट्स बने हैं. ये भी पढ़ें - 'क्या होता अगर कटप्पा बाहुबली को नहीं मारता? 10 साल बाद 'भलालदेव' ने पूछा सवाल तो प्रभास ने दिया ये जवाब

सिद्धार्थ मल्होत्रा और कियारा आडवाणी अब एक बेटी के पेरेंट्स बन चुके हैं. कपल अपनी नन्ही परी के साथ घर भी पहुंच चुका है. हालांकि अभी तक न्यू मॉमी और बेबी गर्ल की झलक फैंस को नहीं दिखाई दी. क्योंकि कई स्टार्स की तरह सिड-कियारा ने भी अपनी बेटी के लिए नो फोटो पॉलिसी रखी है. हालांकि सोशल मीडिया पर एक फोटो वायरल काफी हो रही है. जिसमें सिड अस्पताल में एक छोटे से बच्चे को गोद में लिए नजर आए. जानिए क्या है इसका सच
बेटी संग वायरल हुई सिद्धार्थ की तस्वीर
दरअसल सिद्धार्थ मल्होत्रा के एक फैनपेज ने एक्टर की ये तस्वीर अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर शेयर की है. तस्वीर में सिड ग्रे कलर की टीशर्ट पहने हुए नजर आए रहे हैं. उनकी गोद में एक न्यू बॉर्न बेबी है. जिसे वो प्यार से निहारते दिखे. ये फोटो देख हर किसी को लग रहा है कि ये सिड-कियारा की बेटी है. कमेंट सेक्शन में भी यूजर्स ने नन्ही परी पर प्यार लुटाना शुरू कर दिया है.
View this post on Instagram
जानिए क्या वायरल तस्वीर का सच?
लेकिन आपको बता दें कि सिड की ये फोटो रियल नहीं है, उनकी फिल्म ‘बार-बार देखो’ के सीन की है. फिल्म में एक्टर की जोड़ी कैटरीना कैफ के साथ देखने को मिली थी. सोशल मीडिया पर वायरल होते ही इस फोटो के कमेंट सेक्शन में यूजर्स ने सवालों की झड़ी लगा दी. किसी ने पूछा कि, ‘जब कपल ने फोटो लेने से मना किया, तो ये फोटो किसने ली.’ दूसरे ने कहा, ‘ये मीडिय़ा वाले भी ना कहीं से भी फोटो ले ही लेते हैं.’ वहीं कुछ लोगों ने फोटो को देखकर पहचान लिया कि ये फिल्म के सीन की है.
View this post on Instagram
अस्पताल से डिस्चार्ज हुईं कियारा
बता दें कि बेटी के जन्म के बाद कियारा आडवाणी अस्पताल से डिस्चार्ज हो चुकी हैं. एक्ट्रेस नन्ही परी को लेकर अपनी मां के घर गई हैं. बता दें कि सिड-कियारा शादी के दो साल बाद पेरेंट्स बने हैं.
ये भी पढ़ें -
What's Your Reaction?






