मन्नत खरीदने के लिए 6 लाख की थी शाहरुख खान जरुरत, आमिर खान की वजह से छिना ऐड

बॉलीवुड के दो बड़े स्टार्स शाहरुख़ खान और आमिर ख़ान ने अपने करियर की शुरुआत अलग-अलग तरीकों से की थी. शाहरुख़ ने सुपरस्टार बनने से पहले कई फिल्मों में काम किया और खुद को साबित किया, जबकि आमिर ने कयामत से कयामत तक के साथ दर्शकों का दिल जीतकर पहचान बनाई. प्रहलाद कक्कड़ का खुलासा हाल ही में प्रहलाद कक्कड़ ने बताया कि एक एड फिल्म के लिए वह पहले आमिर या शाहरुख़ को कास्ट करने को लेकर अड़े हुए थे. उस समय आमिर 17 लाख रुपये चार्ज कर रहे थे, जबकि शाहरुख़ केवल 6 लाख में तैयार थे. शाहरुख़ ने कहा कि यह रकम उन्हें अपने घर मन्नत के लिए चाहिए थी. प्रहलाद ने कहा कि उन्हें आमिर की साफ-सुथरी इमेज चाहिए थी, जो कयामत से कयामत तक में दिखी थी. शाहरुख़ के पहले किरदार इतने साफ नहीं थे, इसलिए वह आमिर को प्रायोरिटी देने पर अड़े रहे. शाहरुख़ के साथ अनुभव प्रहलाद कक्कड़ ने शाहरुख़ खान के साथ अपने अनुभव को याद करते हुए बताया कि वह बेहद प्रोफेशनल और मेहनती अभिनेता हैं. उन्होंने कहा कि शाहरुख़ हर शॉट को लेकर पूरी तरह से फोकस्ड रहते हैं और सेट पर अपने काम को लेकर बेहद गंभीर होते हैं. चाहे वह कोई एड फिल्म हो या शूट का कोई छोटा-सा सीन, शाहरुख़ हमेशा समय का पाबंद रहते हैं और अपनी जिम्मेदारियों को पूरी ईमानदारी से निभाते हैं.           View this post on Instagram                       A post shared by D'YAVOL X (@dyavol.x) सलमान के साथ अनुभव प्रहलाद कक्कड़ ने अपने अनुभव साझा करते हुए बताया कि सलमान खान अक्सर उनके सेट पर आते थे, क्योंकि वह प्रहलाद की पत्नी के बहुत अच्छे दोस्त थे. शुरुआती दिनों में सलमान कई एड फिल्म्स में काम किया करते थे, लेकिन उस समय उन्हें किसी बड़े स्टार के रूप में नहीं देखा जाता था. प्रहलाद ने बताया कि उस दौर में सलमान का रवैया बेहद सिंपल था. वह छोटे बजट वाली एड फिल्मों के लिए भी पूरी मेहनत और ईमानदारी से काम करते थे. कई बार उन्होंने सेट पर काम करने के लिए सिर्फ 2000–3000 रुपये की फीस ली. एक्टर का वर्क फ्रंट आज शाहरुख़ खान किंग की शूटिंग कर रहे हैं, जबकि आमिर ख़ान हाल ही में सितारे ज़मीन पर में नजर आए. शाहरुख़ और आमिर दोनों ने अपने शुरुआती दौर में अलग-अलग चुनौतियों का सामना किया, लेकिन मेहनत और टैलेंट ने उन्हें बॉलीवुड के महान सितारों में बदल दिया.  

Sep 18, 2025 - 15:30
 0
मन्नत खरीदने के लिए 6 लाख की थी शाहरुख खान जरुरत, आमिर खान की वजह से छिना ऐड

बॉलीवुड के दो बड़े स्टार्स शाहरुख़ खान और आमिर ख़ान ने अपने करियर की शुरुआत अलग-अलग तरीकों से की थी. शाहरुख़ ने सुपरस्टार बनने से पहले कई फिल्मों में काम किया और खुद को साबित किया, जबकि आमिर ने कयामत से कयामत तक के साथ दर्शकों का दिल जीतकर पहचान बनाई.

प्रहलाद कक्कड़ का खुलासा

हाल ही में प्रहलाद कक्कड़ ने बताया कि एक एड फिल्म के लिए वह पहले आमिर या शाहरुख़ को कास्ट करने को लेकर अड़े हुए थे. उस समय आमिर 17 लाख रुपये चार्ज कर रहे थे, जबकि शाहरुख़ केवल 6 लाख में तैयार थे. शाहरुख़ ने कहा कि यह रकम उन्हें अपने घर मन्नत के लिए चाहिए थी.

प्रहलाद ने कहा कि उन्हें आमिर की साफ-सुथरी इमेज चाहिए थी, जो कयामत से कयामत तक में दिखी थी. शाहरुख़ के पहले किरदार इतने साफ नहीं थे, इसलिए वह आमिर को प्रायोरिटी देने पर अड़े रहे.

शाहरुख़ के साथ अनुभव

प्रहलाद कक्कड़ ने शाहरुख़ खान के साथ अपने अनुभव को याद करते हुए बताया कि वह बेहद प्रोफेशनल और मेहनती अभिनेता हैं. उन्होंने कहा कि शाहरुख़ हर शॉट को लेकर पूरी तरह से फोकस्ड रहते हैं और सेट पर अपने काम को लेकर बेहद गंभीर होते हैं. चाहे वह कोई एड फिल्म हो या शूट का कोई छोटा-सा सीन, शाहरुख़ हमेशा समय का पाबंद रहते हैं और अपनी जिम्मेदारियों को पूरी ईमानदारी से निभाते हैं.

 
 
 
 
 
View this post on Instagram
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 

A post shared by D'YAVOL X (@dyavol.x)

सलमान के साथ अनुभव

प्रहलाद कक्कड़ ने अपने अनुभव साझा करते हुए बताया कि सलमान खान अक्सर उनके सेट पर आते थे, क्योंकि वह प्रहलाद की पत्नी के बहुत अच्छे दोस्त थे. शुरुआती दिनों में सलमान कई एड फिल्म्स में काम किया करते थे, लेकिन उस समय उन्हें किसी बड़े स्टार के रूप में नहीं देखा जाता था.

प्रहलाद ने बताया कि उस दौर में सलमान का रवैया बेहद सिंपल था. वह छोटे बजट वाली एड फिल्मों के लिए भी पूरी मेहनत और ईमानदारी से काम करते थे. कई बार उन्होंने सेट पर काम करने के लिए सिर्फ 2000–3000 रुपये की फीस ली.

एक्टर का वर्क फ्रंट

आज शाहरुख़ खान किंग की शूटिंग कर रहे हैं, जबकि आमिर ख़ान हाल ही में सितारे ज़मीन पर में नजर आए. शाहरुख़ और आमिर दोनों ने अपने शुरुआती दौर में अलग-अलग चुनौतियों का सामना किया, लेकिन मेहनत और टैलेंट ने उन्हें बॉलीवुड के महान सितारों में बदल दिया.  

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow