नेपो किड का दाईजान' सुनकर भड़के करण जौहर, लगा दी क्लास

अहान पांडे और अनीत पड्डा की सैयार जो भी देख रहा है वो इसकी तारीफ करते नहीं रुक रहा है. सेलेब्स भी सैयारा का क्रेज देखकर इसकी खूब तारीफ कर रहे हैं. फिल्ममेकर करण जौहर ने भी सैयारा की तारीफ करते हुए लंबा-चौड़ा पोस्ट शेयर किया है. उन्होंने म्यूजिक से लेकर कास्ट डायरेक्टर सभी की खूब तारीफ की है. सैयारा की तारीफ करने पर लोग करण जौहर को ट्रोल कर रहे थे. अब करण जौहर ने इन ट्रोल्स को करारा जवाब दे दिया है. करण का कमेंट खूब वायरल हो रहा है. करण जौहर ने शेयर किया पोस्टकरण जौहर ने सैयारा का पोस्टर शेयर करते हुए लिखा- 'मुझे याद नहीं कि आखिरी बार कब मैंने कोई फिल्म देखने के बाद ऐसा महसूस किया था...आंसू बह रहे थे और साथ ही ढेर सारी खुशी भी थी...इस बात की खुशी कि एक लव स्टोरी ने सिल्वर स्क्रीन पर धूम मचा दी और पूरे देश को प्यार में डुबो दिया...मुझे गर्व है कि मेरे अल्मा मेटर यशराज फिल्म्स ने प्यार को वापस ला दिया है!!! फिल्मों की ओर वापसी...अपनी इंडस्ट्री की ओर वापसी.'           View this post on Instagram                       A post shared by Karan Johar (@karanjohar) करण ने आगे लिखा- 'अहान पांडे क्या डेब्यू है !!!! आपने मेरा दिल तोड़ा और फिर भी एक फिल्ममेकर के रूप में मुझे ऊर्जा दी... आपकी आंखें बहुत कुछ कह गईं और मैं आपके आगे के सफर को देखने के लिए इंतजार नहीं कर सकता... आप शानदार हैं!!!! फिल्मों में आपका स्वागत है!!! अनीत पड्डा आप खूबसूरत लड़की हैं... आप कितनी प्यारी और अद्भुत हैं!!! आपकी खामोशी बहुत कुछ कह गई और आपकी कमजोरी और ताकत ने मुझे रुला दिया... अहान और आप दोनों जादुई से परे थे! सैयारा की पूरी म्यूजिक और तकनीकी टीम को मेरी बधाई.' करण ने ट्रोल को दिया जवाबकरण जौहर के इस पोस्ट पर कई लोग उन्हें ट्रोल कर रहे थे. एक ने लिखा- प्लीज केजो अनीत और अहान के साथ एक रोमांटिक फिल्म बनाओ. वहीं एक ने लिखा- आ गया नेपो किड का दाइजान. करण को ये पढ़कर गुस्सा आ गया. उन्होंने कमेंट पर रिप्लाई किया. उन्होंने लिखा- 'चुप कर, घर बैठे बैठे नेगेटिविटी मत पाल. दो बच्चों का काम देख और खुद कुछ काम कर.' सैयारा के बॉक्स ऑफिस कलेक्शन की बात करें तो इस फिल्म ने तीन दिन में 83 करोड़ की कमाई कर ली है. हर कोई इस फिल्म की खूब तारीफ कर रहा है. ये भी पढ़ें: ये है टीवी की सबसे अमीर एक्ट्रेस, रुपाली गांगुली और तेजस्वी प्रकाश भी हैं बहुत पीछे

Jul 21, 2025 - 11:30
 0
नेपो किड का दाईजान' सुनकर भड़के करण जौहर, लगा दी क्लास

अहान पांडे और अनीत पड्डा की सैयार जो भी देख रहा है वो इसकी तारीफ करते नहीं रुक रहा है. सेलेब्स भी सैयारा का क्रेज देखकर इसकी खूब तारीफ कर रहे हैं. फिल्ममेकर करण जौहर ने भी सैयारा की तारीफ करते हुए लंबा-चौड़ा पोस्ट शेयर किया है. उन्होंने म्यूजिक से लेकर कास्ट डायरेक्टर सभी की खूब तारीफ की है. सैयारा की तारीफ करने पर लोग करण जौहर को ट्रोल कर रहे थे. अब करण जौहर ने इन ट्रोल्स को करारा जवाब दे दिया है. करण का कमेंट खूब वायरल हो रहा है.

करण जौहर ने शेयर किया पोस्ट
करण जौहर ने सैयारा का पोस्टर शेयर करते हुए लिखा- 'मुझे याद नहीं कि आखिरी बार कब मैंने कोई फिल्म देखने के बाद ऐसा महसूस किया था...आंसू बह रहे थे और साथ ही ढेर सारी खुशी भी थी...इस बात की खुशी कि एक लव स्टोरी ने सिल्वर स्क्रीन पर धूम मचा दी और पूरे देश को प्यार में डुबो दिया...मुझे गर्व है कि मेरे अल्मा मेटर यशराज फिल्म्स ने प्यार को वापस ला दिया है!!! फिल्मों की ओर वापसी...अपनी इंडस्ट्री की ओर वापसी.'

 
 
 
 
 
View this post on Instagram
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 

A post shared by Karan Johar (@karanjohar)

करण ने आगे लिखा- 'अहान पांडे क्या डेब्यू है !!!! आपने मेरा दिल तोड़ा और फिर भी एक फिल्ममेकर के रूप में मुझे ऊर्जा दी... आपकी आंखें बहुत कुछ कह गईं और मैं आपके आगे के सफर को देखने के लिए इंतजार नहीं कर सकता... आप शानदार हैं!!!! फिल्मों में आपका स्वागत है!!! अनीत पड्डा आप खूबसूरत लड़की हैं... आप कितनी प्यारी और अद्भुत हैं!!! आपकी खामोशी बहुत कुछ कह गई और आपकी कमजोरी और ताकत ने मुझे रुला दिया... अहान और आप दोनों जादुई से परे थे! सैयारा की पूरी म्यूजिक और तकनीकी टीम को मेरी बधाई.'

करण ने ट्रोल को दिया जवाब
करण जौहर के इस पोस्ट पर कई लोग उन्हें ट्रोल कर रहे थे. एक ने लिखा- प्लीज केजो अनीत और अहान के साथ एक रोमांटिक फिल्म बनाओ. वहीं एक ने लिखा- आ गया नेपो किड का दाइजान. करण को ये पढ़कर गुस्सा आ गया. उन्होंने कमेंट पर रिप्लाई किया. उन्होंने लिखा- 'चुप कर, घर बैठे बैठे नेगेटिविटी मत पाल. दो बच्चों का काम देख और खुद कुछ काम कर.'


सैयारा के बॉक्स ऑफिस कलेक्शन की बात करें तो इस फिल्म ने तीन दिन में 83 करोड़ की कमाई कर ली है. हर कोई इस फिल्म की खूब तारीफ कर रहा है.

ये भी पढ़ें: ये है टीवी की सबसे अमीर एक्ट्रेस, रुपाली गांगुली और तेजस्वी प्रकाश भी हैं बहुत पीछे

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow