बीवी शिल्पा संग रोमांटिक हुए राज कुद्रा, गोद में उठाकर किया ऐसा काम, एक्ट्रेस बोलीं- 'क्या आपके जोगिया भी कर सकते हैं?'

बॉलीवुड की फिटनेस क्वीन शिल्पा शेट्टी सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहती हैं और अपनी लाइफ से जुड़ अपडेट्स और तस्वीरें फैंस के साथ शेयर करती रहती हैं. वहीं अब एक्ट्रेस ने अपने पति राज कुंद्रा के साथ एक रोमांटिक वीडियो शेयर किया है. जिसमें उनके मिस्टर हसबैंड एक्ट्रेस पर प्यार लुटाते नजर आ हैं. उनकी ये वीडियो इंटरनेट पर तहलका मचा रही है. शिल्पा को गोद में उठाकर रोमांटिक हुए राज कुंद्राबता दें कि शिल्पा ने इंस्टाग्राम पर राज की आने वाली पंजाबी फिल्म मेहर के गाने "जोगिया" पर एक खूबसूरत वीडियो शेयर किया है, क्लिप में, दोनों साथ में टहलते हुए नज़र आ रहे हैं और फिर रोमांटिक होते हुए राज कुंद्रा अपनी बीवी शिल्पा को गोद में उठाकर घुमाने लगते हैं शिल्पा ये देखकर हैरान रह जाती हैं और मुस्कुराने लगती हैं. वहीं पति संग इस रोमांटिक वीडियो को शेयर करते हुए शिल्पा ने कैप्शन में लिखा, "नाल रहना तान ईज़ी आ... उठाकर दिखाना असली टेस्ट आ चकदो क्या आपके जोगिया भी कर सकते हैं? #जोगिया चैलेंज मेहर प्यार आभार."             View this post on Instagram                       A post shared by Shilpa Shetty Kundra (@theshilpashetty) शिल्पा और राज कुंद्रा की शादी कब हुई थीफरवरी 2009 में, शिल्पा ने राज कुंद्रा से सगाई की थी, दोनों ने 22 नवंबर 2009 को शादी कर ली थी. 21 मई 2012 को उन्होंने एक बेटे को जन्म दिया था. 15 फरवरी 2020 को सरोगेसी के ज़रिए इस जोड़े ने बेटी का वेलकम किया था. शिल्पा और राज इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) क्रिकेट टीम राजस्थान रॉयल्स के मालिक हैं. शिल्पा शेट्टी वर्क फ्रंटशिल्पा के वर्क फ्रंट की बात करें तो उन्हें आखिरी बार सोनल जोशी द्वारा निर्देशित पहली फिल्म "सुखी" में देखा गया था. ये फिल्म 38 साल की पंजाबी हाउसवाइफ सुखप्रीत "सुखी" कालरा की लाइफ की कहानी है जो अपने डेली रूटीन से ऊबकर अपने हाई स्कूल के फ्रेंड्स से रीयूनियन करने के लिए दिल्ली आती है. यहां सुखी अपनी टीनएज लाइफ को फिर से जीती है, केवल सात दिनों के दौरान कई तरह के अनुभवों से गुज़रती है. शिल्पा अब जल्द ही प्रेम द्वारा निर्देशित कन्नड़ एक्शन ड्रामा फिल्म केडी: द डेविल में दिखाई देंगी. फिल्म में ध्रुव सरजा मुख्य भूमिका में हैं, साथ ही संजय दत्त, शिल्पा शेट्टी, वी. रविचंद्रन, रमेश अरविंद, रेशमा नानैया और नोरा फतेही भी हैं.   ये भी पढ़ें:-'वॉर 2' और 'कुली' के आगे भी खूब दहाड़ रही 'महावतार नरसिम्हा', शानदार है 27 दिनों का कलेक्शन

Aug 21, 2025 - 16:30
 0
बीवी शिल्पा संग रोमांटिक हुए राज कुद्रा, गोद में उठाकर किया ऐसा काम, एक्ट्रेस बोलीं- 'क्या आपके जोगिया भी कर सकते हैं?'

बॉलीवुड की फिटनेस क्वीन शिल्पा शेट्टी सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहती हैं और अपनी लाइफ से जुड़ अपडेट्स और तस्वीरें फैंस के साथ शेयर करती रहती हैं. वहीं अब एक्ट्रेस ने अपने पति राज कुंद्रा के साथ एक रोमांटिक वीडियो शेयर किया है. जिसमें उनके मिस्टर हसबैंड एक्ट्रेस पर प्यार लुटाते नजर आ हैं. उनकी ये वीडियो इंटरनेट पर तहलका मचा रही है.

शिल्पा को गोद में उठाकर रोमांटिक हुए राज कुंद्रा
बता दें कि शिल्पा ने इंस्टाग्राम पर राज की आने वाली पंजाबी फिल्म मेहर के गाने "जोगिया" पर एक खूबसूरत वीडियो शेयर किया है, क्लिप में, दोनों साथ में टहलते हुए नज़र आ रहे हैं और फिर रोमांटिक होते हुए राज कुंद्रा अपनी बीवी शिल्पा को गोद में उठाकर घुमाने लगते हैं शिल्पा ये देखकर हैरान रह जाती हैं और मुस्कुराने लगती हैं. वहीं पति संग इस रोमांटिक वीडियो को शेयर करते हुए शिल्पा ने कैप्शन में लिखा, "नाल रहना तान ईज़ी आ... उठाकर दिखाना असली टेस्ट आ चकदो क्या आपके जोगिया भी कर सकते हैं? #जोगिया चैलेंज मेहर प्यार आभार."

 

 
 
 
 
 
View this post on Instagram
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 

A post shared by Shilpa Shetty Kundra (@theshilpashetty)

शिल्पा और राज कुंद्रा की शादी कब हुई थी
फरवरी 2009 में, शिल्पा ने राज कुंद्रा से सगाई की थी, दोनों ने 22 नवंबर 2009 को शादी कर ली थी. 21 मई 2012 को उन्होंने एक बेटे को जन्म दिया था. 15 फरवरी 2020 को सरोगेसी के ज़रिए इस जोड़े ने बेटी का वेलकम किया था. शिल्पा और राज इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) क्रिकेट टीम राजस्थान रॉयल्स के मालिक हैं.

शिल्पा शेट्टी वर्क फ्रंट
शिल्पा के वर्क फ्रंट की बात करें तो उन्हें आखिरी बार सोनल जोशी द्वारा निर्देशित पहली फिल्म "सुखी" में देखा गया था. ये फिल्म 38 साल की पंजाबी हाउसवाइफ सुखप्रीत "सुखी" कालरा की लाइफ की कहानी है जो अपने डेली रूटीन से ऊबकर अपने हाई स्कूल के फ्रेंड्स से रीयूनियन करने के लिए दिल्ली आती है. यहां सुखी अपनी टीनएज लाइफ को फिर से जीती है, केवल सात दिनों के दौरान कई तरह के अनुभवों से गुज़रती है.

शिल्पा अब जल्द ही प्रेम द्वारा निर्देशित कन्नड़ एक्शन ड्रामा फिल्म केडी: द डेविल में दिखाई देंगी. फिल्म में ध्रुव सरजा मुख्य भूमिका में हैं, साथ ही संजय दत्त, शिल्पा शेट्टी, वी. रविचंद्रन, रमेश अरविंद, रेशमा नानैया और नोरा फतेही भी हैं.

 

ये भी पढ़ें:-'वॉर 2' और 'कुली' के आगे भी खूब दहाड़ रही 'महावतार नरसिम्हा', शानदार है 27 दिनों का कलेक्शन

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow