एक्टर्स को क्यों मिलती है एक्ट्रेसेस से ज्यादा फीस? एकता कपूर ने बता दी वजह
फिल्मों से लेकर टीवी तक, कई एक्ट्रेसेस ने पे पैरिटी (Pay Parity) की शिकायत की है. कई हसीनाओं ने एक्ट्रेसेस की फीस एक्ट्रेसेस के मुकाबले कई गुना कम होने के दावे किए हैं. वहीं अब प्रोड्यूसर एकता कपूर ने इन दावों को खारिज कर दिया है. एकता का कहना है कि कम से कम टीवी में किसी एक्ट्रेस को एक्टर्स से कम पेमेंट नहीं की जाती. अगर ऐसा होता भी है तो उसकी एक खास वजह होती है. फाय डिसूजा को दिए एक हालिया इंटरव्यू में एकता कपूर ने इंडस्ट्री में जेंडर डिस्क्रिमिनेशन को लेकर अपनी राय दी. पे पैरिटी के बारे में उन्होंने कहा- 'मुझे नहीं लगता कि यह कोई जेंडर इशू है. मैंने ये पहले भी कहा है और शायद इसके लिए मुझे क्रिटिसाइज भी किया जाएगा. लेकिन बात ये है कि टेलीविजन में महिलाओं को कहीं ज्यादा भुगतान किया जाता है, कहीं ज्यादा.' एक्टर्स को कब मिलती है एक्ट्रेसेस से ज्यादा फीस?एकता कपूर ने आगे कहा- 'टेलीविजन ही इकलौता ऐसा मीडियम है जहां लेखकों और महिलाओं, दोनों को अच्छा भुगतान किया जाता है. दो ऐसे ग्रुप हैं जिन्हें आमतौर पर भुगतान नहीं किया जाता. न्यूज में नहीं, लेकिन टेलीविजन में, हां महिलाओं को पुरुषों से कहीं ज्यादा भुगतान किया जाता है. मैं आपको बता दूं, किसी भी शो, किसी भी प्लेटफॉर्म पर, किसी भी महिला को पुरुषों से कम पे नहीं किया जाता. जब तक कि वो पुरुष कई सालों से काम न कर रहा हो. लेकिन अगर आप रियल नंबर्स में, महिला ने कितने समय तक काम किया है, उसके आधार पर गिनती करेंगे, तो महिलाएं ज्यादा कमाएंगी.' 'इस मीडियम को महिलाएं ही चलाती हैं...'एकता कपूर इन दिनों स्मृति ईरानी के शो 'क्योंकि सास भी कभी बहू थी 2' को लेकर चर्चा में हैं. इस बीच वो टीवी को लेकर कहती हैं- 'एक महिला-प्रधान मीडियम है. इस मीडियम को महिलाएं ही चलाती हैं. बात बुनियादी बातों पर आकर खत्म होती है. आप महिलाओं के बारे में कहानियां सुनाते हैं, महिलाएं उसे देखती हैं, कारोबार चलता है और महिलाओं को पैसे मिलते हैं. ये एक साइकल है.'

फिल्मों से लेकर टीवी तक, कई एक्ट्रेसेस ने पे पैरिटी (Pay Parity) की शिकायत की है. कई हसीनाओं ने एक्ट्रेसेस की फीस एक्ट्रेसेस के मुकाबले कई गुना कम होने के दावे किए हैं. वहीं अब प्रोड्यूसर एकता कपूर ने इन दावों को खारिज कर दिया है. एकता का कहना है कि कम से कम टीवी में किसी एक्ट्रेस को एक्टर्स से कम पेमेंट नहीं की जाती. अगर ऐसा होता भी है तो उसकी एक खास वजह होती है.
फाय डिसूजा को दिए एक हालिया इंटरव्यू में एकता कपूर ने इंडस्ट्री में जेंडर डिस्क्रिमिनेशन को लेकर अपनी राय दी. पे पैरिटी के बारे में उन्होंने कहा- 'मुझे नहीं लगता कि यह कोई जेंडर इशू है. मैंने ये पहले भी कहा है और शायद इसके लिए मुझे क्रिटिसाइज भी किया जाएगा. लेकिन बात ये है कि टेलीविजन में महिलाओं को कहीं ज्यादा भुगतान किया जाता है, कहीं ज्यादा.'
एक्टर्स को कब मिलती है एक्ट्रेसेस से ज्यादा फीस?
एकता कपूर ने आगे कहा- 'टेलीविजन ही इकलौता ऐसा मीडियम है जहां लेखकों और महिलाओं, दोनों को अच्छा भुगतान किया जाता है. दो ऐसे ग्रुप हैं जिन्हें आमतौर पर भुगतान नहीं किया जाता. न्यूज में नहीं, लेकिन टेलीविजन में, हां महिलाओं को पुरुषों से कहीं ज्यादा भुगतान किया जाता है. मैं आपको बता दूं, किसी भी शो, किसी भी प्लेटफॉर्म पर, किसी भी महिला को पुरुषों से कम पे नहीं किया जाता. जब तक कि वो पुरुष कई सालों से काम न कर रहा हो. लेकिन अगर आप रियल नंबर्स में, महिला ने कितने समय तक काम किया है, उसके आधार पर गिनती करेंगे, तो महिलाएं ज्यादा कमाएंगी.'
'इस मीडियम को महिलाएं ही चलाती हैं...'
एकता कपूर इन दिनों स्मृति ईरानी के शो 'क्योंकि सास भी कभी बहू थी 2' को लेकर चर्चा में हैं. इस बीच वो टीवी को लेकर कहती हैं- 'एक महिला-प्रधान मीडियम है. इस मीडियम को महिलाएं ही चलाती हैं. बात बुनियादी बातों पर आकर खत्म होती है. आप महिलाओं के बारे में कहानियां सुनाते हैं, महिलाएं उसे देखती हैं, कारोबार चलता है और महिलाओं को पैसे मिलते हैं. ये एक साइकल है.'
What's Your Reaction?






