‘नए नजरिए के साथ लौट रही हैं तुलसी’, स्मृति ईरानी के शो का नया प्रोमो हुआ रिलीज, फैंस में बढ़ी एक्साइटमेंट
टेलीविजन इंडस्ट्री की सबसे चहेती बहू तुलसी वीरानी एक बार फिर अपनी एक्टिंग से लोगों के दिलों पर छाने के लिए तैयार है. स्मृति ईरानी का शो ‘क्योंकि सास भी कभी बहू थी’ अपने दूसरे सीजन के साथ लौट रहा है. हाल ही में शो स्मृति ईरानी का फर्स्ट लुक सामने आया था. जिसने सोशल मीडिया पर तहलका मचा दिया है. वहीं अब शो का नया प्रोमो रिलीज किया गया. जो आते ही वायरल होने लगा. ‘क्योंकि सास भी कभी बहू थी 2’ का न्यू प्रोमो आउट ‘क्योंकि सास भी कभी बहू थी 2’ का ये प्रोमो स्टार प्लस ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर शेयर किया है. प्रोमो में स्मृति ईरानी एक बार फिर तुलसी वीरानी के अंदाज में दिखी. जो अपने परिवार की पुरानी यादों में खोई हुई नजर आई. प्रोमो में एक्ट्रेस ग्रीन कलर की साड़ी में बहुत ही सुंदर लग रही हैं. जो कहती हैं कि, ‘संस्कार जो तब थे, अब भी वो ही है, लौट रही है तुलसी आपके आंगन में खिलने..’ View this post on Instagram A post shared by StarPlus (@starplus) कब टेलीकास्ट होगा ‘क्योंकि सास भी कभी बहू थी 2’? शो के इस प्रोमो को शेयर करते हुए कैप्शन में लिखा गया कि, ‘बदलते वक़्त में एक नई नज़र के साथ लौट रही है तुलसी. उनके इस नए सफर में जुड़ने के लिए आप क्या हैं तैयार. देखिये #क्योंकिसासभीकभीबहुथी, 29 जुलाई से, रात 10:30 बजे, सिर्फ स्टारप्लस पर और कभी भी जियोहॉटस्टार पर..’ इस वीडियो को देख फैंस में शो देखने की एक्साइटमेंट और भी ज्यादा बढ़ गई है. View this post on Instagram A post shared by StarPlus (@starplus) शो के नए प्रोमो में क्या है खास? इस नए सीजन में जहां पुराने दिनों की याद दिलाई गई है, वहीं एक नया नजरिया भी देखने को मिलेगा. प्रोमो की शुरुआत होती है तुलसी की उन यादों से, जो उसने बीते वक्त के साथ जोड़ी हैं, लेकिन साथ ही वह आगे आने वाले सफर की झलक भी दिखाती है. गोमजी की नाम वाली शर्ट से लेकर सास-बहू के रिश्तों में आए उतार-चढ़ाव तक, तुलसी बदलते वक्त और अपने मूल्यों पर कायम रहने की बात करती नजर आती है. प्रोमो में तुलसी की मजबूती और पारिवारिक मूल्यों से उसकी गहरी जुड़ाव को खूबसूरती से दिखाया गया है, वो भी आज के बदलते दौर की चुनौतियों के बीच. कहानी पुराने जाने-पहचाने पलों से शुरू होकर नए दौर की झलकियों तक पहुंचती है, जिसमें बीते कल की यादें और आज का समय एक साथ बंधे नजर आते हैं. अंत में यह याद दिलाया जाता है कि ‘क्योंकि सास भी कभी बहू थी’ सिर्फ एक शो नहीं, बल्कि एक बार फिर से जगा हुआ जज्बात है. साल दर साल ‘क्योंकि सास भी कभी बहू थी’ सिर्फ एक टीवी सीरियल नहीं रहा, बल्कि लोगों के दिल से जुड़ गया। विरानी परिवार और उनका शांतिनिकेतन घर हर किसी को अपना सा लगने लगा और यह शो हमेशा के लिए लोगों की यादों में बस गया. इसका असर आज भी पुराने एपिसोड, फैन क्लब और अब नए सीजन के साथ दिख रहा है. शो में नजर आएंगे कुछ चेहरे बता दें कि शो में स्मृति ईरानी जहां तुलसी बनेंगी, वहीं अमर उपाध्याय मिहिर वीरानी बनकर लौट रहे हैं. हर दिन शो की स्टारकास्ट को लेकर नई अपडेट्स आती रहती हैं. लेकिन शो का हिस्सा कौन होगा, ये सच तो इसके टेलीकास्ट होने पर ही सामने आएगा. शो के जरिए स्मृति ईरानी भी काफी सालों बाद एक्टिंग में दोबारा वापसी करने जा रही हैं. ये भी पढ़ें - बॉस लेडी लुक में पति राघव चड्ढा संग कपिल शर्मा के शो पर पहुंचीं परिणीति चोपड़ा, बाहों में बाहें डालकर दिए पोज

टेलीविजन इंडस्ट्री की सबसे चहेती बहू तुलसी वीरानी एक बार फिर अपनी एक्टिंग से लोगों के दिलों पर छाने के लिए तैयार है. स्मृति ईरानी का शो ‘क्योंकि सास भी कभी बहू थी’ अपने दूसरे सीजन के साथ लौट रहा है. हाल ही में शो स्मृति ईरानी का फर्स्ट लुक सामने आया था. जिसने सोशल मीडिया पर तहलका मचा दिया है. वहीं अब शो का नया प्रोमो रिलीज किया गया. जो आते ही वायरल होने लगा.
‘क्योंकि सास भी कभी बहू थी 2’ का न्यू प्रोमो आउट
‘क्योंकि सास भी कभी बहू थी 2’ का ये प्रोमो स्टार प्लस ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर शेयर किया है. प्रोमो में स्मृति ईरानी एक बार फिर तुलसी वीरानी के अंदाज में दिखी. जो अपने परिवार की पुरानी यादों में खोई हुई नजर आई. प्रोमो में एक्ट्रेस ग्रीन कलर की साड़ी में बहुत ही सुंदर लग रही हैं. जो कहती हैं कि, ‘संस्कार जो तब थे, अब भी वो ही है, लौट रही है तुलसी आपके आंगन में खिलने..’
View this post on Instagram
कब टेलीकास्ट होगा ‘क्योंकि सास भी कभी बहू थी 2’?
शो के इस प्रोमो को शेयर करते हुए कैप्शन में लिखा गया कि, ‘बदलते वक़्त में एक नई नज़र के साथ लौट रही है तुलसी. उनके इस नए सफर में जुड़ने के लिए आप क्या हैं तैयार. देखिये #क्योंकिसासभीकभीबहुथी, 29 जुलाई से, रात 10:30 बजे, सिर्फ स्टारप्लस पर और कभी भी जियोहॉटस्टार पर..’ इस वीडियो को देख फैंस में शो देखने की एक्साइटमेंट और भी ज्यादा बढ़ गई है.
View this post on Instagram
शो के नए प्रोमो में क्या है खास?
इस नए सीजन में जहां पुराने दिनों की याद दिलाई गई है, वहीं एक नया नजरिया भी देखने को मिलेगा. प्रोमो की शुरुआत होती है तुलसी की उन यादों से, जो उसने बीते वक्त के साथ जोड़ी हैं, लेकिन साथ ही वह आगे आने वाले सफर की झलक भी दिखाती है. गोमजी की नाम वाली शर्ट से लेकर सास-बहू के रिश्तों में आए उतार-चढ़ाव तक, तुलसी बदलते वक्त और अपने मूल्यों पर कायम रहने की बात करती नजर आती है.
प्रोमो में तुलसी की मजबूती और पारिवारिक मूल्यों से उसकी गहरी जुड़ाव को खूबसूरती से दिखाया गया है, वो भी आज के बदलते दौर की चुनौतियों के बीच. कहानी पुराने जाने-पहचाने पलों से शुरू होकर नए दौर की झलकियों तक पहुंचती है, जिसमें बीते कल की यादें और आज का समय एक साथ बंधे नजर आते हैं. अंत में यह याद दिलाया जाता है कि ‘क्योंकि सास भी कभी बहू थी’ सिर्फ एक शो नहीं, बल्कि एक बार फिर से जगा हुआ जज्बात है.
साल दर साल ‘क्योंकि सास भी कभी बहू थी’ सिर्फ एक टीवी सीरियल नहीं रहा, बल्कि लोगों के दिल से जुड़ गया। विरानी परिवार और उनका शांतिनिकेतन घर हर किसी को अपना सा लगने लगा और यह शो हमेशा के लिए लोगों की यादों में बस गया. इसका असर आज भी पुराने एपिसोड, फैन क्लब और अब नए सीजन के साथ दिख रहा है.
शो में नजर आएंगे कुछ चेहरे
बता दें कि शो में स्मृति ईरानी जहां तुलसी बनेंगी, वहीं अमर उपाध्याय मिहिर वीरानी बनकर लौट रहे हैं. हर दिन शो की स्टारकास्ट को लेकर नई अपडेट्स आती रहती हैं. लेकिन शो का हिस्सा कौन होगा, ये सच तो इसके टेलीकास्ट होने पर ही सामने आएगा. शो के जरिए स्मृति ईरानी भी काफी सालों बाद एक्टिंग में दोबारा वापसी करने जा रही हैं.
ये भी पढ़ें -
What's Your Reaction?






