दुश्मनी भूल हिना खान-शिवांगी जोशी ने लूटाया एक दूसरे पर प्यार, कभी था 36 का आंकड़ा
स्टार प्लस का पॉपुलर शो ये रिश्ता क्या कहलाता है अक्सर चर्चा में बना रहता है. इस शो की अक्षरा यानी हिना खान और नायरा यानी शिवांगी जोशी भी किसी ना किसी वजह से लाइमलाइट में बनी रहती हैं. हिना खान ने हाल ही में शादी की है और अपनी हेल्थ को लेकर भी चर्चा में रहती हैं. इसी बीच हिना और शिवांगी के फैंस के लिए एक खुशखबरी सामने आई है. रिपोर्ट्स के अनुसार हिना और शिवांगी के बीच लंबे वक्त से 36 का आंकड़ा चल रहा था, जो अब खत्म हो चुका है. दरअसल, हाल ही में शिवांगी ने हिना के लिए फूल भेजा है. हिना ने अपने इंस्टा स्टोरी पर बुके की तस्वीर शेयर कर फैंस को इस बारे में जानकारी दी है. तस्वीर में आप शिवांगी और हिना खान को एक साथ देख सकते हैं. इतना ही नहीं बल्कि शिवांगी के संग तस्वीर को शेयर करते हुए हिना ने उन्हें अपनी बहन बताया है.पोस्ट में हिना ने लिखा,'मेरी प्यारी शिवांगी, मेरे लिए इतने प्यारे फूल भेजने के लिए तुम्हारा शुक्रिया..कोई फर्क नहीं पड़ता इस बात से की मैं कहां हूं..मेरी छोटी बहन हमेशा मैं तुम्हारी मदद के लिए खड़ी हूं. हिना ने शिवांगी को बताया छोटी बहन तुम्हें मेरी तरफ से ढ़ेर सारा प्यार.अब जब अपने पोस्ट में हिना ने शिवांगी को छोटी बहन बताया है तो हर कोई हैरान रह गया है.क्योंकि, एक वक्त था जब हिना और शिवांगी एक दूसरे की शक्ल तक भी नहीं देखना चाहते थे. जी हां, इसके पीछे की वजह ये थी कि जब ये रिश्ता क्या कहलाता है में लीप आया था तो मेकर्स ने शिवांगी जोशी को मेन लीड बना दिया था. दोनों भूले दुश्मनी ये बात हिना खान को बिल्कुल पसंद नहीं आई थी. उस दौरान हिना और मेकर्स के बीच अनबन हुई थी और एक्ट्रेस ने शो छोड़ दिया था. हिना के शो छोड़ने के बाद शिवांगी ने नायरा बन ये रिश्ता में चार चांद लगा दिया. हालांकि, अब दोनों अपनी दुश्मनी भूल चुके हैं, कुछ वक्त पहले ही दोनों को एक इवेंट में गले मिलते देखा गया था. ये भी पढ़ें:-Aap Jaisa Koi Review: माधवन-फातिमा की ये फिल्म है शानदार, कुछ मर्दों के इगो को पहुंचा सकती है तगड़ी ठेस

स्टार प्लस का पॉपुलर शो ये रिश्ता क्या कहलाता है अक्सर चर्चा में बना रहता है. इस शो की अक्षरा यानी हिना खान और नायरा यानी शिवांगी जोशी भी किसी ना किसी वजह से लाइमलाइट में बनी रहती हैं. हिना खान ने हाल ही में शादी की है और अपनी हेल्थ को लेकर भी चर्चा में रहती हैं.
इसी बीच हिना और शिवांगी के फैंस के लिए एक खुशखबरी सामने आई है. रिपोर्ट्स के अनुसार हिना और शिवांगी के बीच लंबे वक्त से 36 का आंकड़ा चल रहा था, जो अब खत्म हो चुका है. दरअसल, हाल ही में शिवांगी ने हिना के लिए फूल भेजा है. हिना ने अपने इंस्टा स्टोरी पर बुके की तस्वीर शेयर कर फैंस को इस बारे में जानकारी दी है.
तस्वीर में आप शिवांगी और हिना खान को एक साथ देख सकते हैं. इतना ही नहीं बल्कि शिवांगी के संग तस्वीर को शेयर करते हुए हिना ने उन्हें अपनी बहन बताया है.पोस्ट में हिना ने लिखा,'मेरी प्यारी शिवांगी, मेरे लिए इतने प्यारे फूल भेजने के लिए तुम्हारा शुक्रिया..कोई फर्क नहीं पड़ता इस बात से की मैं कहां हूं..मेरी छोटी बहन हमेशा मैं तुम्हारी मदद के लिए खड़ी हूं.
हिना ने शिवांगी को बताया छोटी बहन
तुम्हें मेरी तरफ से ढ़ेर सारा प्यार.अब जब अपने पोस्ट में हिना ने शिवांगी को छोटी बहन बताया है तो हर कोई हैरान रह गया है.क्योंकि, एक वक्त था जब हिना और शिवांगी एक दूसरे की शक्ल तक भी नहीं देखना चाहते थे. जी हां, इसके पीछे की वजह ये थी कि जब ये रिश्ता क्या कहलाता है में लीप आया था तो मेकर्स ने शिवांगी जोशी को मेन लीड बना दिया था.
दोनों भूले दुश्मनी
ये बात हिना खान को बिल्कुल पसंद नहीं आई थी. उस दौरान हिना और मेकर्स के बीच अनबन हुई थी और एक्ट्रेस ने शो छोड़ दिया था. हिना के शो छोड़ने के बाद शिवांगी ने नायरा बन ये रिश्ता में चार चांद लगा दिया. हालांकि, अब दोनों अपनी दुश्मनी भूल चुके हैं, कुछ वक्त पहले ही दोनों को एक इवेंट में गले मिलते देखा गया था.
ये भी पढ़ें:-Aap Jaisa Koi Review: माधवन-फातिमा की ये फिल्म है शानदार, कुछ मर्दों के इगो को पहुंचा सकती है तगड़ी ठेस
What's Your Reaction?






