Tiger Shroff Box Office Report: करियर में कितनी हिट और कितनी फ्लॉप फिल्में, 11 साल का पूरा हिसाब
टाइगर श्रॉफ की फिल्म बागी 4 सिनेमाघरों में रिलीज हो गई है. इस फिल्म का फैंस लंबे समय से इंतजार कर रहे थे. बागी 4 में टाइगर श्रॉफ के साथ संजय दत्त, सोनम बाजवा और हरनाज संधू अहम किरदार निभाते नजर आए हैं. टाइगर की इस फिल्म को लोगों के मिक्स रिव्यू मिल रहे हैं. बागी 4 के पहले दिन के कलेक्शन को लेकर कई प्रिडिक्शन किए गए हैं. आइए आपको टाइगर श्रॉफ की अब तक रिलीज हुई फिल्मों की रिपोर्ट देते हैं. टाइगर श्रॉफ ने बॉलीवुड में फिल्म हीरोपंती से कदम रखा था. ये फिल्म साल 2014 में रिलीज हुई थी. टाइगर को इंडस्ट्री में 11 साल हो गए हैं और उन्होंने अब तक के करियर में बहुत ही कम हिट फिल्में दी हैं. फैंस को टाइगर की फिल्मों का इंतजार रहता है मगर ज्यादातर कुछ कमाल नहीं दिखा पाती हैं. टाइगर श्रॉफ बॉक्स ऑफिस रिपोर्ट टाइगर श्रॉफ ने डेब्यू हीरोपंती से किया था और इस फिल्म में उनके साथ कृति सेनन लीड रोल में नजर आईं थीं. टाइगर श्रॉफ अपने 11 साल के करियर में अब तक 11 फिल्मों में काम कर चुके हैं और आज उनकी बाहरवीं फिल्म रिलीज हुई है. इन 11 फिल्मों में कौन सी हिट और कौन ही फ्लॉप रही है, जानते हैं. हीरोपंती- हिट बागी-सेमी हिट ए फ्लाइंग जट्ट- फ्लॉप मुन्ना माइकल-फ्लॉप बागी 2- सुपरहिट स्टूडेंट ऑफ द ईयर 2- फ्लॉप वॉर- ब्लॉकबस्टर बागी 3- सेमी हिट हीरोपंती 2- फ्लॉप गणपत- फ्लॉप बड़े मियां छोटे मियां- फ्लॉप बागी 4 का कैसा होगा हाल टाइगर श्रॉफ की बागी 4 ने एडवांस बुकिंग से ठीक-ठाक कमाई कर ली थी. रिपोर्ट्स की माने तो पहले दिन ये हाइप के मुताबिक कम कमाई करने वाली है. रिपोर्ट्स के मुताबिक बागी 4 पहले दिन 9-10 करोड़ की ही कमाई कर पाएगी. ये कमाई टाइगर की बाकी फिल्मों की तुलना में काफी कम होने वाली है क्योंकि उनकी कई फिल्मों ने पहले दिन जबरदस्त कमाई की है. ये भी पढ़ें: 'रामायण' के बारे में ये बात नहीं जानते होंगे आप? बेहद ही अनोखी जगह हुई थी इसकी शूटिंग, इस ट्रिक से हवा में उड़े थे 'हनुमान'

टाइगर श्रॉफ की फिल्म बागी 4 सिनेमाघरों में रिलीज हो गई है. इस फिल्म का फैंस लंबे समय से इंतजार कर रहे थे. बागी 4 में टाइगर श्रॉफ के साथ संजय दत्त, सोनम बाजवा और हरनाज संधू अहम किरदार निभाते नजर आए हैं. टाइगर की इस फिल्म को लोगों के मिक्स रिव्यू मिल रहे हैं. बागी 4 के पहले दिन के कलेक्शन को लेकर कई प्रिडिक्शन किए गए हैं. आइए आपको टाइगर श्रॉफ की अब तक रिलीज हुई फिल्मों की रिपोर्ट देते हैं.
टाइगर श्रॉफ ने बॉलीवुड में फिल्म हीरोपंती से कदम रखा था. ये फिल्म साल 2014 में रिलीज हुई थी. टाइगर को इंडस्ट्री में 11 साल हो गए हैं और उन्होंने अब तक के करियर में बहुत ही कम हिट फिल्में दी हैं. फैंस को टाइगर की फिल्मों का इंतजार रहता है मगर ज्यादातर कुछ कमाल नहीं दिखा पाती हैं.
टाइगर श्रॉफ बॉक्स ऑफिस रिपोर्ट
टाइगर श्रॉफ ने डेब्यू हीरोपंती से किया था और इस फिल्म में उनके साथ कृति सेनन लीड रोल में नजर आईं थीं. टाइगर श्रॉफ अपने 11 साल के करियर में अब तक 11 फिल्मों में काम कर चुके हैं और आज उनकी बाहरवीं फिल्म रिलीज हुई है. इन 11 फिल्मों में कौन सी हिट और कौन ही फ्लॉप रही है, जानते हैं.
- हीरोपंती- हिट
- बागी-सेमी हिट
- ए फ्लाइंग जट्ट- फ्लॉप
- मुन्ना माइकल-फ्लॉप
- बागी 2- सुपरहिट
- स्टूडेंट ऑफ द ईयर 2- फ्लॉप
- वॉर- ब्लॉकबस्टर
- बागी 3- सेमी हिट
- हीरोपंती 2- फ्लॉप
- गणपत- फ्लॉप
- बड़े मियां छोटे मियां- फ्लॉप
बागी 4 का कैसा होगा हाल
टाइगर श्रॉफ की बागी 4 ने एडवांस बुकिंग से ठीक-ठाक कमाई कर ली थी. रिपोर्ट्स की माने तो पहले दिन ये हाइप के मुताबिक कम कमाई करने वाली है. रिपोर्ट्स के मुताबिक बागी 4 पहले दिन 9-10 करोड़ की ही कमाई कर पाएगी. ये कमाई टाइगर की बाकी फिल्मों की तुलना में काफी कम होने वाली है क्योंकि उनकी कई फिल्मों ने पहले दिन जबरदस्त कमाई की है.
What's Your Reaction?






