तारक मेहता का उल्टा चश्मा में नजर आ चुके हैं 'गोली' के रियल लाइफ पापा, इन एपिसोड्स में निभाए रोल्स
तारक मेहता का उल्टा चश्मा के सारे कैरेक्टर्स बहुत पसंद किए जाते हैं. शो 17 सालों से फैंस को एंटरटेन कर रहा है. सीरियल में एक्टर कुश शाह भी नजर आए थे. वो शो में गोली के रोल में थे. कुश ने सालों तक शो में काम किया और छोटे बच्चे से बड़े होने तक की जर्नी तय की. हालांकि, अब वो शो का हिस्सा नहीं हैं. कुश ने पढ़ाई के लिए शो छोड़ दिया है. कुश ने अपनी एक्टिंग से गहरी छाप छोड़ी. जेठालाल संग उनकी मस्ती, टपु सेना संग खेलकूद, खाने को लेकर दीवानापन, कुछ हर सीक्वेंस में परफेक्ट थे. लेकिन क्या आप जानते हैं शो में कुश पापा भी कई एपिसोड नजर आ चुके हैं. कुश के पापा शो में आए थे नजर कुश के पिता का नाम हिमांशु शाह है. वो तारक मेहता के कई एपिसोड में नजर आ चुके हैं. एक एपिसोड में वो प्रॉपर्टी डीलर के रोल में थे और वो शो में जेठालाल से बात करते नजर आए थे. View this post on Instagram A post shared by Kush Shah (@iamkushshah_) इसके अलावा एक एपिसोड में वो सुंदर लाल के दोस्त थे. एक एपिसोड में सुंदर अपने बहुत सारे दोस्तों को लेकर जेठालाल के घर पहुंचते हैं और खूब हंगामा करते हैं. वहीं भूतनी वाले एपिसोड में नजर आए थे. वो डांसर के तौर पर नजर आए थे. बता दें कि इसके अलावा शो में कई और एक्टर्स के फैमिली मेंबर्स नजर आ चुके हैं. दिशा वकानी के पेरेंट्स भी नजर आ चुके हैं. वहीं चंपक चाचा का रोल निभाने वाले अमित भट्ट के जुड़वा बच्चे भी इस शो का हिस्सा रह चुके हैं. तारक मेहता ने हाल ही में 17 साल पूरे किए हैं. शो में इन दिनों जेठालाल के 25 लाख रुपये का ट्रैक चल रहा है. ये भी पढ़ें- फिल्मों से कमाई के साथ सरकार से भी सैलरी लेते हैं ये 8 बॉलीवुड स्टार्स, कुछ को तो मिल रही है आजीवन पेंशन

तारक मेहता का उल्टा चश्मा के सारे कैरेक्टर्स बहुत पसंद किए जाते हैं. शो 17 सालों से फैंस को एंटरटेन कर रहा है. सीरियल में एक्टर कुश शाह भी नजर आए थे. वो शो में गोली के रोल में थे. कुश ने सालों तक शो में काम किया और छोटे बच्चे से बड़े होने तक की जर्नी तय की. हालांकि, अब वो शो का हिस्सा नहीं हैं. कुश ने पढ़ाई के लिए शो छोड़ दिया है.
कुश ने अपनी एक्टिंग से गहरी छाप छोड़ी. जेठालाल संग उनकी मस्ती, टपु सेना संग खेलकूद, खाने को लेकर दीवानापन, कुछ हर सीक्वेंस में परफेक्ट थे. लेकिन क्या आप जानते हैं शो में कुश पापा भी कई एपिसोड नजर आ चुके हैं.
कुश के पापा शो में आए थे नजर
कुश के पिता का नाम हिमांशु शाह है. वो तारक मेहता के कई एपिसोड में नजर आ चुके हैं. एक एपिसोड में वो प्रॉपर्टी डीलर के रोल में थे और वो शो में जेठालाल से बात करते नजर आए थे.
View this post on Instagram
इसके अलावा एक एपिसोड में वो सुंदर लाल के दोस्त थे. एक एपिसोड में सुंदर अपने बहुत सारे दोस्तों को लेकर जेठालाल के घर पहुंचते हैं और खूब हंगामा करते हैं. वहीं भूतनी वाले एपिसोड में नजर आए थे. वो डांसर के तौर पर नजर आए थे.
बता दें कि इसके अलावा शो में कई और एक्टर्स के फैमिली मेंबर्स नजर आ चुके हैं. दिशा वकानी के पेरेंट्स भी नजर आ चुके हैं. वहीं चंपक चाचा का रोल निभाने वाले अमित भट्ट के जुड़वा बच्चे भी इस शो का हिस्सा रह चुके हैं.
तारक मेहता ने हाल ही में 17 साल पूरे किए हैं. शो में इन दिनों जेठालाल के 25 लाख रुपये का ट्रैक चल रहा है.
ये भी पढ़ें- फिल्मों से कमाई के साथ सरकार से भी सैलरी लेते हैं ये 8 बॉलीवुड स्टार्स, कुछ को तो मिल रही है आजीवन पेंशन
What's Your Reaction?






