रिलेशनशिप में हैं उर्फी जावेद, दिल्ली का है बॉयफ्रेंड, फिल्मी अंदाज में हुई थी मुलाकात
उर्फी जावेद अपने अतरंगी आउटफिट की वजह से हमेशा चर्चा में बनी रहती हैं. उर्फी के फैशन सेंस की कभी लोग तारीफ करते हैं तो कभी उन्हें जमकर ट्रोल भी किया जाता है. उर्फी उन एक्ट्रेसेस में से हैं, जो अपनी पर्सनल लाइफ के बारे में बेबाकी से बात करती हैं. उर्फी ने हाल ही में बताया है कि वो सिंगल नहीं हैं, वो किसी को डेट कर रही हैं. मैशेबल इंडिया से बात करते हुए उर्फी ने अपने बॉयफ्रेंड के बारे में कुछ जानकारी शेयर की. उर्फी ने कहा,' उनका बॉयफ्रेंड 6 फुड 4 इंच का है. वो दिल्ली का रहने वाला है और बहुत ही ज्यादा शर्मीला भी है. इंस्टाग्राम पर उसके जीरो पोस्ट हैं. डिजिटल फुटप्रिंट नहीं है उसका.' उर्फी ने तुड़वाई बॉयफ्रेंड की शादी उर्फी ने इस दौरान ये भी खुलासा किया कि वो अपने बॉयफ्रेंड से कहां मिली थी. उन्होंने कहा,' अचानक ही मैं उससे मिल गई थी, एक ही जगह पर थे हम. उसके मम्मी-पापा भी उस दौरान वहीं थे. कहीं और उसकी शादी की बात चल रही थी, अरेंज मैरिज. उसकी शादी मैंने तुड़वा दी. ऐसा लगता है मुझे कि शायद वो दोनों एक ही बार मिले थे, अभी कुछ फाइनल नहीं हुआ था.' View this post on Instagram A post shared by Uorfi (@urf7i) 'बिग बॉस ओटीटी सीजन 1' से हुईं पॉपुलर बता दें उर्फी ने वैसे तो अपने करियर में कई सीरियल्स में छोटे-छोटे रोल्स किए हैं. लेकिन उन्हें सबसे ज्यादा पॉपुलैरिटी हासिल हुई 'बिग बॉस ओटीटी सीजन 1' के जरिए. हालांकि, इस शो में वो ज्यादा दिनों तक नहीं टिकी थीं. शो में उर्फी को अजीबो-गरीब आउटफिट पहनते हुए देखा गया था, जिसकी बहुत चर्चा हुई थी. 'द ट्रेटर्स' की बनीं विनर शो से बाहर आने के बात तो आए दिन उर्फी एक नए अतरंगी आउटफिट में नजर आने लगीं. यहीं वजह थी कि वो सोशल मीडिया पर रातों-रात छा गईं. हाल ही में उर्फी 'द ट्रेटर्स' में नजर आई थीं. इस शो की वो विनर बनी थीं. ये भी पढें:-Anupama Spoiler: अनुपमा को चैलेंज करेगी राही, अंश और प्रार्थना की शादी में गौतम करेगा बवाल

उर्फी जावेद अपने अतरंगी आउटफिट की वजह से हमेशा चर्चा में बनी रहती हैं. उर्फी के फैशन सेंस की कभी लोग तारीफ करते हैं तो कभी उन्हें जमकर ट्रोल भी किया जाता है. उर्फी उन एक्ट्रेसेस में से हैं, जो अपनी पर्सनल लाइफ के बारे में बेबाकी से बात करती हैं.
उर्फी ने हाल ही में बताया है कि वो सिंगल नहीं हैं, वो किसी को डेट कर रही हैं. मैशेबल इंडिया से बात करते हुए उर्फी ने अपने बॉयफ्रेंड के बारे में कुछ जानकारी शेयर की. उर्फी ने कहा,' उनका बॉयफ्रेंड 6 फुड 4 इंच का है. वो दिल्ली का रहने वाला है और बहुत ही ज्यादा शर्मीला भी है. इंस्टाग्राम पर उसके जीरो पोस्ट हैं. डिजिटल फुटप्रिंट नहीं है उसका.'
उर्फी ने तुड़वाई बॉयफ्रेंड की शादी
उर्फी ने इस दौरान ये भी खुलासा किया कि वो अपने बॉयफ्रेंड से कहां मिली थी. उन्होंने कहा,' अचानक ही मैं उससे मिल गई थी, एक ही जगह पर थे हम. उसके मम्मी-पापा भी उस दौरान वहीं थे. कहीं और उसकी शादी की बात चल रही थी, अरेंज मैरिज. उसकी शादी मैंने तुड़वा दी. ऐसा लगता है मुझे कि शायद वो दोनों एक ही बार मिले थे, अभी कुछ फाइनल नहीं हुआ था.'
View this post on Instagram
'बिग बॉस ओटीटी सीजन 1' से हुईं पॉपुलर
बता दें उर्फी ने वैसे तो अपने करियर में कई सीरियल्स में छोटे-छोटे रोल्स किए हैं. लेकिन उन्हें सबसे ज्यादा पॉपुलैरिटी हासिल हुई 'बिग बॉस ओटीटी सीजन 1' के जरिए. हालांकि, इस शो में वो ज्यादा दिनों तक नहीं टिकी थीं. शो में उर्फी को अजीबो-गरीब आउटफिट पहनते हुए देखा गया था, जिसकी बहुत चर्चा हुई थी.
'द ट्रेटर्स' की बनीं विनर
शो से बाहर आने के बात तो आए दिन उर्फी एक नए अतरंगी आउटफिट में नजर आने लगीं. यहीं वजह थी कि वो सोशल मीडिया पर रातों-रात छा गईं. हाल ही में उर्फी 'द ट्रेटर्स' में नजर आई थीं. इस शो की वो विनर बनी थीं.
ये भी पढें:-Anupama Spoiler: अनुपमा को चैलेंज करेगी राही, अंश और प्रार्थना की शादी में गौतम करेगा बवाल
What's Your Reaction?






