तारक मेहता का उल्टा चश्मा में दिशा वकानी के कमबैक को लेकर भाई ने किया रिएक्ट, रिटायरमेंट को लेकर कहा ये

तारक मेहता का उल्टा चश्मा में मयूर वकानी 'सुंदर' के रोल में नजर आ रहे हैं. मयूर शो में दिशा वकानी के भाई के रोल में हैं. मयूर रियल लाइफ में भी दिशा के भाई हैं. अब उन्होंने दिशा के शो में कमबैक और रिटायरमेंट को लेकर रिएक्ट किया है. दिशा के कमबैक को लेकर मयूर ने किया रिएक्ट मयूर ने कहा, 'मुझे अपनी बहन की पहली परफॉर्मेंस याद है, वो सिर्फ 5 साल की थी. इतना छोटे हुए भी दिशा ने बहुत अच्छे से परफॉर्म किया था. उसने 90 साल की महिला का रोल निभाया था, जो सिर्फ दवाई लेने आती थी. छोटे से रोल में उनके अंदर का रियल स्पार्क दिखा था. तारक मेहता में दिशा की जर्नी को मैंने नजदीक से देखा. मैं उससे दो साल बड़ा हूं. जब आप ईमानदारी और विश्वास के साथ परफॉर्म करते हैं तो भगवान का आशीर्वाद आपको मिलता है.' मयूर ने कहा, 'दिशा ने बहुत मेहनत की है. इसीलिए लोग उन्हें दया के तौर पर इतना प्यार देते हैं. मेरे पिता ने हमेशा यही रास्ता दिखाया है कि जिंदगी में भी, हम एक्टर हैं और जो भी रोल मिले उसे सीरियसनेस के साथ निभाना चाहिए. हम उनकी टीचिंग को आज भी फॉलो कर रहे हैं. फिलहाल वो रियल लाइफ में मां का रोल निभा रही है. इस रोल को पूरे डेडिकेशन के साथ निभा रही है. मुझे पता है कि ये भी हमेशा से मेरी बहन के दिमाग में था.'           View this post on Instagram                       A post shared by Mayur Vakani (@mayur_vakaniofficial) कब रिटायरमेंट लेंगे मयूर? मयूर ने टाइम्स ऑफ इंडिया से बातचीत में रिटायरमेंट को लेकर भी रिएक्ट किया. उन्होंने कहा, 'लोग सुंदर को पसंद करते हैं, जैसे कि वो ही रियल आत्मा बन गई है. गीता में लिखा है, आत्मा ही शरीर बदलती है. ऐसे ही अब सुंदर का कैरेक्टर भी आत्मा बन गया है. यहां तक कि एक दिन अगर मैं यहां नहीं हुआ और किसी और एक्टर ने सुंदर का रोल प्ले किया तो भी कैरेक्टर वैसा ही रहेगा. अगर भगवान चाहें तो मैं सुंदर के तोर पर ही रिटायर होना चाहता हूं. बाकी भगवान जो भी करेंगे मैं उसके लिए आभारी हूं.' इसके अलावा उन्होंने कहा, 'जब मुझे पहली बार ये रोल मिला, तो मैं डाउट में था कि क्या मैं ये अच्छे से कर पाऊंगा या नहीं. क्योंकि मैं बचपन से ही तारक मेहता को पढ़ते हुए बड़ा हुआ है. उसमें शानदार तरीके से छोटी डिटेल्स को भी कैप्चर किया गया. जैसे जेठालाल का गुस्सा.'

Sep 15, 2025 - 12:30
 0
तारक मेहता का उल्टा चश्मा में दिशा वकानी के कमबैक को लेकर भाई ने किया रिएक्ट, रिटायरमेंट को लेकर कहा ये

तारक मेहता का उल्टा चश्मा में मयूर वकानी 'सुंदर' के रोल में नजर आ रहे हैं. मयूर शो में दिशा वकानी के भाई के रोल में हैं. मयूर रियल लाइफ में भी दिशा के भाई हैं. अब उन्होंने दिशा के शो में कमबैक और रिटायरमेंट को लेकर रिएक्ट किया है.

दिशा के कमबैक को लेकर मयूर ने किया रिएक्ट

मयूर ने कहा, 'मुझे अपनी बहन की पहली परफॉर्मेंस याद है, वो सिर्फ 5 साल की थी. इतना छोटे हुए भी दिशा ने बहुत अच्छे से परफॉर्म किया था. उसने 90 साल की महिला का रोल निभाया था, जो सिर्फ दवाई लेने आती थी. छोटे से रोल में उनके अंदर का रियल स्पार्क दिखा था. तारक मेहता में दिशा की जर्नी को मैंने नजदीक से देखा. मैं उससे दो साल बड़ा हूं. जब आप ईमानदारी और विश्वास के साथ परफॉर्म करते हैं तो भगवान का आशीर्वाद आपको मिलता है.'

मयूर ने कहा, 'दिशा ने बहुत मेहनत की है. इसीलिए लोग उन्हें दया के तौर पर इतना प्यार देते हैं. मेरे पिता ने हमेशा यही रास्ता दिखाया है कि जिंदगी में भी, हम एक्टर हैं और जो भी रोल मिले उसे सीरियसनेस के साथ निभाना चाहिए. हम उनकी टीचिंग को आज भी फॉलो कर रहे हैं. फिलहाल वो रियल लाइफ में मां का रोल निभा रही है. इस रोल को पूरे डेडिकेशन के साथ निभा रही है. मुझे पता है कि ये भी हमेशा से मेरी बहन के दिमाग में था.'

 
 
 
 
 
View this post on Instagram
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 

A post shared by Mayur Vakani (@mayur_vakaniofficial)

कब रिटायरमेंट लेंगे मयूर?

मयूर ने टाइम्स ऑफ इंडिया से बातचीत में रिटायरमेंट को लेकर भी रिएक्ट किया. उन्होंने कहा, 'लोग सुंदर को पसंद करते हैं, जैसे कि वो ही रियल आत्मा बन गई है. गीता में लिखा है, आत्मा ही शरीर बदलती है. ऐसे ही अब सुंदर का कैरेक्टर भी आत्मा बन गया है. यहां तक कि एक दिन अगर मैं यहां नहीं हुआ और किसी और एक्टर ने सुंदर का रोल प्ले किया तो भी कैरेक्टर वैसा ही रहेगा. अगर भगवान चाहें तो मैं सुंदर के तोर पर ही रिटायर होना चाहता हूं. बाकी भगवान जो भी करेंगे मैं उसके लिए आभारी हूं.'

इसके अलावा उन्होंने कहा, 'जब मुझे पहली बार ये रोल मिला, तो मैं डाउट में था कि क्या मैं ये अच्छे से कर पाऊंगा या नहीं. क्योंकि मैं बचपन से ही तारक मेहता को पढ़ते हुए बड़ा हुआ है. उसमें शानदार तरीके से छोटी डिटेल्स को भी कैप्चर किया गया. जैसे जेठालाल का गुस्सा.'

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow