'फ्लैट स्क्रीन' कहे जाने से लेकर बीमारी झेलने तक, सुमोना चक्रवर्ती ने बॉडी इमेज को लेकर सहा इतना कुछ
एक्ट्रेस सुमोना चक्रवर्ती टीवी की पॉपुलर स्टार हैं. उन्होंने द कपिल शर्मा शो में भी काम किया है. कपिल के शो में उन्हें काफी पसंद किया गया. सुमोना की कॉमिक टाइमिंग कमाल है. इसके अलावा वो बड़े अच्छे लगते हैं जैसे शोज में भी दिखीं. कुछ समय पहले ही सुमोना ने बॉडी इमेज हेल्थ और एजिंग को लेकर बात की है. उन्होंने सोशल मीडिया पर पोस्ट के जरिए ग्रे हेयर फ्लॉन्ट करना, हॉर्मोनल चेंजेस, Endometriosis से लड़ना और स्पिरिचुअल जर्नी के बारे में बात की. सुमोना ने फ्लॉन्ट किए थे ग्रे हेयर सुमोना ने बताया कि महिलाओं के ग्रे हेयर को लेकर निगेटिव सोच है. महिलाओं को अक्सर ग्रे बालों को कवर करने के लिए कहा जाता है. उन्होंने सोसायटी के डबल स्टैंडर्ड्स को लेकर सवाल किया और कहा कि जहां आदमी के ग्रे हेयर को सराहा जाता है वहीं महिलाओं के सफेद बालों को एजिंग का साइन माना जाता है. बता दें कि सुमोना ग्रे हेयर फ्लॉन्ट करने से कतराती नहीं हैं. View this post on Instagram A post shared by Sumona Chakravarti (@sumonachakravarti) सुमोना का उड़ाया गया मजाक बता दें कि सुमोना का उनके 20s में मजाक उड़ाया जाता था. उन्हें उनके बॉडी टाइप की वजह से फ्लैट स्क्रीन कहा जाता था. अब 35 की उम्र में हार्मोनल चेंज और एंडोमेट्रियोसिस की वजह से वो कर्वी हो गई हैं. सुमोना ने एंडोमेट्रियोसिस नाम की बीमारी से लड़ाई लड़ी है. सुमोना का मानना है कि महिलओं को खुद को वैसे ही स्वीकार करना चाहिए जैसे वो हैं. सुंदरता को लेकर बोझ नहीं डालना चाहिए. सुमोना का ये भी मानना है कि महिलाएं जो भी चूज करें चाहे वो हेयर कलर हो, बोटॉक्स हो या शादी, ये उनकी अपनी खुद की च्वॉइस होनी चाहिए. बता दें कि सुमोना ने विपासना की तरफ रुख किया था, जो कि 10 दिन का साइलेंट मेडिटेशन री-ट्रीट है. सुमोना ने खुद को रीकनेक्टेड करने के लिए सभी से डिस्कनेक्टेड किया. 2011 में उन्होंने मेंटल और इमोशनल शांति की तलाश में कई स्पिरिचुअल रास्तों की खोज की है. ये भी पढ़ें- आमिर खान के भाई फैसल ने लगाए गंभीर आरोप, परिवार ने स्टेटमेंट जारी कर किया सभी दावों को खारिज

एक्ट्रेस सुमोना चक्रवर्ती टीवी की पॉपुलर स्टार हैं. उन्होंने द कपिल शर्मा शो में भी काम किया है. कपिल के शो में उन्हें काफी पसंद किया गया. सुमोना की कॉमिक टाइमिंग कमाल है. इसके अलावा वो बड़े अच्छे लगते हैं जैसे शोज में भी दिखीं. कुछ समय पहले ही सुमोना ने बॉडी इमेज हेल्थ और एजिंग को लेकर बात की है. उन्होंने सोशल मीडिया पर पोस्ट के जरिए ग्रे हेयर फ्लॉन्ट करना, हॉर्मोनल चेंजेस, Endometriosis से लड़ना और स्पिरिचुअल जर्नी के बारे में बात की.
सुमोना ने फ्लॉन्ट किए थे ग्रे हेयर
सुमोना ने बताया कि महिलाओं के ग्रे हेयर को लेकर निगेटिव सोच है. महिलाओं को अक्सर ग्रे बालों को कवर करने के लिए कहा जाता है. उन्होंने सोसायटी के डबल स्टैंडर्ड्स को लेकर सवाल किया और कहा कि जहां आदमी के ग्रे हेयर को सराहा जाता है वहीं महिलाओं के सफेद बालों को एजिंग का साइन माना जाता है. बता दें कि सुमोना ग्रे हेयर फ्लॉन्ट करने से कतराती नहीं हैं.
View this post on Instagram
सुमोना का उड़ाया गया मजाक
बता दें कि सुमोना का उनके 20s में मजाक उड़ाया जाता था. उन्हें उनके बॉडी टाइप की वजह से फ्लैट स्क्रीन कहा जाता था. अब 35 की उम्र में हार्मोनल चेंज और एंडोमेट्रियोसिस की वजह से वो कर्वी हो गई हैं. सुमोना ने एंडोमेट्रियोसिस नाम की बीमारी से लड़ाई लड़ी है. सुमोना का मानना है कि महिलओं को खुद को वैसे ही स्वीकार करना चाहिए जैसे वो हैं. सुंदरता को लेकर बोझ नहीं डालना चाहिए.
सुमोना का ये भी मानना है कि महिलाएं जो भी चूज करें चाहे वो हेयर कलर हो, बोटॉक्स हो या शादी, ये उनकी अपनी खुद की च्वॉइस होनी चाहिए. बता दें कि सुमोना ने विपासना की तरफ रुख किया था, जो कि 10 दिन का साइलेंट मेडिटेशन री-ट्रीट है. सुमोना ने खुद को रीकनेक्टेड करने के लिए सभी से डिस्कनेक्टेड किया. 2011 में उन्होंने मेंटल और इमोशनल शांति की तलाश में कई स्पिरिचुअल रास्तों की खोज की है.
ये भी पढ़ें- आमिर खान के भाई फैसल ने लगाए गंभीर आरोप, परिवार ने स्टेटमेंट जारी कर किया सभी दावों को खारिज
What's Your Reaction?






