तमिल सिनेमा के इस एक्टर के शरीर पर लगे हैं 119 टांके, कभी नहीं करता डुप्लिकेट का इस्तेमाल

तमिल सिनेमा में एक्शन के लिए खास पहचान बना चुके एक्टर विशाल ने हाल ही में एक ऐसा खुलासा किया, जिसे सुनकर उनके चाहने वाले हैरान भी हैं और प्राउड भी फील कर रहे हैं. अपनी फिल्मों में दमदार स्टंट खुद करने वाले विशाल ने कहा है कि उन्होंने अब तक किसी भी एक्शन सीन के लिए बॉडी डबल का इस्तेमाल नहीं किया और इसी जुनून के चलते आज उनके शरीर पर 119 टांकों के निशान हैं. विशाल ने इस खुलासे के साथ ही अपने अपकमिंग पॉडकास्ट 'योर्स फ्रैंकली विशाल' का प्रोमो भी जारी किया है, जिसमें वह कई मुद्दों पर खुलकर बात करते नजर आ रहे हैं. इसी प्रोमो के दौरान उन्होंने कहा, ''अब तक मैंने किसी डुप्लिकेट को नहीं देखा. 119 टांके हैं मेरे शरीर पर और अभी भी जुड़ते जा रहे हैं.'' विशाल ने फिल्म इंडस्ट्री में 21 साल पूरेएक्शन से भरपूर भूमिकाओं के लिए मशहूर विशाल ने न केवल फिल्मों में बल्कि असल जिंदगी में भी बहादुरी और मेहनत की मिसाल पेश की है. तमिल इंडस्ट्री में उन्हें 'मास हीरो' के रूप में देखा जाता है. वह अपने स्टंट खुद करना पसंद करते हैं और इसे लेकर उनमें पूरा आत्मविश्वास है. हाल ही में विशाल ने फिल्म इंडस्ट्री में अपने 21 साल पूरे होने का जश्न मनाया. उन्होंने इस मौके पर एक भावुक पोस्ट लिखते हुए अपने फैन्स, दोस्तों और पूरे फिल्म जगत का आभार जताया. उन्होंने बताया कि उनकी पहली फिल्म 'चेल्लामे' 10 सितंबर 2004 को रिलीज हुई थी और तब से लेकर अब तक वे इस सफर में लगातार मेहनत कर रहे हैं.           View this post on Instagram                       A post shared by Vishal (@actorvishalofficial) विशाल ने इंडस्ट्री और फैंस को दिया धन्यवादउन्होंने अपने दिल की बात साझा करते हुए लिखा, ''मैं इस इंडस्ट्री में सहायक निर्देशक बनने आया था, लेकिन आपके प्यार और भरोसे ने मुझे एक अभिनेता बना दिया. आपके प्यार ने मुझे जिंदा रखा है.'' विशाल ने यह भी साफ किया कि वह अपनी सफलता को सिर्फ अपनी जीत नहीं मानते, बल्कि इसे उन सभी लोगों की मेहनत का नतीजा मानते हैं जिन्होंने उनके साथ फिल्मों में काम किया. उन्होंने कहा, "यह मेरी नहीं, हमारी सफलता है." उन्होंने अपने निर्देशकों, निर्माताओं, तकनीशियनों, संगीतकारों, गीतकारों, सह-कलाकारों, थिएटर मालिकों, वितरकों और मीडिया का भी शुक्रिया अदा किया.

Oct 18, 2025 - 19:30
 0
तमिल सिनेमा के इस एक्टर के शरीर पर लगे हैं 119 टांके, कभी नहीं करता डुप्लिकेट का इस्तेमाल

तमिल सिनेमा में एक्शन के लिए खास पहचान बना चुके एक्टर विशाल ने हाल ही में एक ऐसा खुलासा किया, जिसे सुनकर उनके चाहने वाले हैरान भी हैं और प्राउड भी फील कर रहे हैं.

अपनी फिल्मों में दमदार स्टंट खुद करने वाले विशाल ने कहा है कि उन्होंने अब तक किसी भी एक्शन सीन के लिए बॉडी डबल का इस्तेमाल नहीं किया और इसी जुनून के चलते आज उनके शरीर पर 119 टांकों के निशान हैं.

विशाल ने इस खुलासे के साथ ही अपने अपकमिंग पॉडकास्ट 'योर्स फ्रैंकली विशाल' का प्रोमो भी जारी किया है, जिसमें वह कई मुद्दों पर खुलकर बात करते नजर आ रहे हैं. इसी प्रोमो के दौरान उन्होंने कहा, ''अब तक मैंने किसी डुप्लिकेट को नहीं देखा. 119 टांके हैं मेरे शरीर पर और अभी भी जुड़ते जा रहे हैं.''

विशाल ने फिल्म इंडस्ट्री में 21 साल पूरे
एक्शन से भरपूर भूमिकाओं के लिए मशहूर विशाल ने न केवल फिल्मों में बल्कि असल जिंदगी में भी बहादुरी और मेहनत की मिसाल पेश की है. तमिल इंडस्ट्री में उन्हें 'मास हीरो' के रूप में देखा जाता है.

वह अपने स्टंट खुद करना पसंद करते हैं और इसे लेकर उनमें पूरा आत्मविश्वास है. हाल ही में विशाल ने फिल्म इंडस्ट्री में अपने 21 साल पूरे होने का जश्न मनाया. उन्होंने इस मौके पर एक भावुक पोस्ट लिखते हुए अपने फैन्स, दोस्तों और पूरे फिल्म जगत का आभार जताया. उन्होंने बताया कि उनकी पहली फिल्म 'चेल्लामे' 10 सितंबर 2004 को रिलीज हुई थी और तब से लेकर अब तक वे इस सफर में लगातार मेहनत कर रहे हैं.

 
 
 
 
 
View this post on Instagram
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 

A post shared by Vishal (@actorvishalofficial)

विशाल ने इंडस्ट्री और फैंस को दिया धन्यवाद
उन्होंने अपने दिल की बात साझा करते हुए लिखा, ''मैं इस इंडस्ट्री में सहायक निर्देशक बनने आया था, लेकिन आपके प्यार और भरोसे ने मुझे एक अभिनेता बना दिया. आपके प्यार ने मुझे जिंदा रखा है.'' विशाल ने यह भी साफ किया कि वह अपनी सफलता को सिर्फ अपनी जीत नहीं मानते, बल्कि इसे उन सभी लोगों की मेहनत का नतीजा मानते हैं जिन्होंने उनके साथ फिल्मों में काम किया. उन्होंने कहा, "यह मेरी नहीं, हमारी सफलता है." उन्होंने अपने निर्देशकों, निर्माताओं, तकनीशियनों, संगीतकारों, गीतकारों, सह-कलाकारों, थिएटर मालिकों, वितरकों और मीडिया का भी शुक्रिया अदा किया.

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow