ड्रग्स और जेल के बाद अब रॉयल लाइफ: कभी सड़कों पर भीख मांगी, आज शाही ठाठ में जीते हैं संजय दत्त

एक्टर संजय दत्त को किसी इंट्रोडक्शन की जरुरत नहीं है. उनके जीवन पर तो फिल्म 'संजू' भी बन गई है. संजय दत्त इंडस्ट्री के दिग्गज एक्टर हैं. उनका जन्म सुपरस्टार सुनील दत्त और नरगिस दत्त के घर हुआ था. हालांकि, एक बड़े परिवार में जन्म लेने के बाद भी संजय दत्त की जिंदगी इतनी आसान नहीं रही है. उन्होंने अपनी जिंदगी में बहुत स्ट्रगल किया है. संजय दत्त को लग गई थी ड्रग्स की लत संजय दत्त ने अपनी जिंदगी में बहुत उतार-चढ़ाव देखे हैं. उन्हें कम उम्र में ही ड्रग्स की लत लग गई थी. एक बार तो उन्हें ड्रग्स रखने के जुर्म में गिरफ्तार भी किया गया था. इसके बाद संजय दत्त को उनके पिता ने नशा मुक्ति केंद्र भेजा. संजय दत्त पर बनी फिल्म संजू में दिखाया गया था कि विदेश में उन्होंने ड्रग्स के नशे में मजबूर होकर भीख तक मांगी थी. संजय दत्त की जिंदगी का सबसे मुश्किल वक्त वो है जब उन्हें जेल जाना पड़ा. 1993 में हुए मुंबई बम ब्लास्ट में संजय का नाम आया. संजय दत्त को अवैध हथियार रखने की वजह से आरोपी करार किया गया था. इसी वजह से उन्हें जेल में रहन पड़ा था. इस वक्त उन्हें इंडस्ट्री ने बैन भी कर दिया था. संजय दत्त 5 साल तक जेल में रहे. लेकिन फिर अच्छे बर्ताव के कारण उन्हें 8 महीने पहले ही रिहा कर दिया था.           View this post on Instagram                       A post shared by Sanjay Dutt (@duttsanjay) संजय दत्त की नेटवर्थ संजय दत्त की नेटवर्त की बात करें तो GQ इंडिया की रिपोर्ट के मुताबिक, वो 295 करोड़ के मालिक हैं. एक्टर फिल्मों के लिए 8 से 15 करोड़ तक चार्ज करते हैं. संजय दत्त एक्टिंग के अलावा ब्रांड एंडोर्समेंट से भी कमाई करते हैं. उनके कई सारे बिजनेस भी हैं. वो दो प्रोडक्शन हाउस चलाते हैं. उनके प्रोडक्शन हाउस का नाम संजय दत्त प्रोडेक्शन और  Three Dimension Motion Pictures है. इसके अलावा संजय दत्त जिस घर में रहते हैं उनकी कीमत 40 करोड़ रुपये है. उनका दुबई में भी लग्जरी घर है, जहां रहकर उनके बच्चे पढ़ाई कर रहे है. संजय दत्त को कार और बाइक्स का भी शौक है. उनके पास रॉल्स रॉयस घोस्ट जिसकी कीमत 6 से 8 करोड़ के बीच में हैं. इसके अलावा उनके पास लैंड रोवर रेंज रोवर ऑटोबायोग्राफी भी है. उनके कार कलेक्शन में ऑडी Q7 , फरारी 599 GTB, ऑडी R8 भी हैं. उनके पास 25 लाख की  Harley-Davidson Fatboy Rs 25.68 और 21 से 31 लाख की Ducati Multistrada भी है. सजंय दत्त की फिल्में संजय दत्त के काम की बात करें तो उन्होंने 'मुन्नाभाई एमबीबीएस', 'लगे रहो मुन्नाभाई', 'खलनायाक', 'रॉकी', 'योद्धा,सड़क', 'दुश्मन', 'मिशन कश्मीर', 'हथियार', 'परिणीता', 'पानीपत', 'केजीएफ: चैप्टर 2', 'हाउसफुल 5' जैसी तमाम फिल्में की हैं. ये भी पढ़ें- 'स्मृति ईरानी मिसकैरिज को लेकर झूठ बोल रही हैं', जब प्रोडक्शन के मेंबर ने एकता कपूर के भरे कान, दिखाने पडे़ थे सबूत

Jul 28, 2025 - 13:30
 0
ड्रग्स और जेल के बाद अब रॉयल लाइफ: कभी सड़कों पर भीख मांगी, आज शाही ठाठ में जीते हैं संजय दत्त

एक्टर संजय दत्त को किसी इंट्रोडक्शन की जरुरत नहीं है. उनके जीवन पर तो फिल्म 'संजू' भी बन गई है. संजय दत्त इंडस्ट्री के दिग्गज एक्टर हैं. उनका जन्म सुपरस्टार सुनील दत्त और नरगिस दत्त के घर हुआ था. हालांकि, एक बड़े परिवार में जन्म लेने के बाद भी संजय दत्त की जिंदगी इतनी आसान नहीं रही है. उन्होंने अपनी जिंदगी में बहुत स्ट्रगल किया है.

संजय दत्त को लग गई थी ड्रग्स की लत

संजय दत्त ने अपनी जिंदगी में बहुत उतार-चढ़ाव देखे हैं. उन्हें कम उम्र में ही ड्रग्स की लत लग गई थी. एक बार तो उन्हें ड्रग्स रखने के जुर्म में गिरफ्तार भी किया गया था. इसके बाद संजय दत्त को उनके पिता ने नशा मुक्ति केंद्र भेजा. संजय दत्त पर बनी फिल्म संजू में दिखाया गया था कि विदेश में उन्होंने ड्रग्स के नशे में मजबूर होकर भीख तक मांगी थी.

संजय दत्त की जिंदगी का सबसे मुश्किल वक्त वो है जब उन्हें जेल जाना पड़ा. 1993 में हुए मुंबई बम ब्लास्ट में संजय का नाम आया. संजय दत्त को अवैध हथियार रखने की वजह से आरोपी करार किया गया था. इसी वजह से उन्हें जेल में रहन पड़ा था. इस वक्त उन्हें इंडस्ट्री ने बैन भी कर दिया था. संजय दत्त 5 साल तक जेल में रहे. लेकिन फिर अच्छे बर्ताव के कारण उन्हें 8 महीने पहले ही रिहा कर दिया था.

 
 
 
 
 
View this post on Instagram
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 

A post shared by Sanjay Dutt (@duttsanjay)

संजय दत्त की नेटवर्थ

  • संजय दत्त की नेटवर्त की बात करें तो GQ इंडिया की रिपोर्ट के मुताबिक, वो 295 करोड़ के मालिक हैं. एक्टर फिल्मों के लिए 8 से 15 करोड़ तक चार्ज करते हैं.
  • संजय दत्त एक्टिंग के अलावा ब्रांड एंडोर्समेंट से भी कमाई करते हैं. उनके कई सारे बिजनेस भी हैं. वो दो प्रोडक्शन हाउस चलाते हैं. उनके प्रोडक्शन हाउस का नाम संजय दत्त प्रोडेक्शन और  Three Dimension Motion Pictures है.

  • इसके अलावा संजय दत्त जिस घर में रहते हैं उनकी कीमत 40 करोड़ रुपये है. उनका दुबई में भी लग्जरी घर है, जहां रहकर उनके बच्चे पढ़ाई कर रहे है.
  • संजय दत्त को कार और बाइक्स का भी शौक है. उनके पास रॉल्स रॉयस घोस्ट जिसकी कीमत 6 से 8 करोड़ के बीच में हैं. इसके अलावा उनके पास लैंड रोवर रेंज रोवर ऑटोबायोग्राफी भी है.

    उनके कार कलेक्शन में ऑडी Q7 , फरारी 599 GTB, ऑडी R8 भी हैं. उनके पास 25 लाख की  Harley-Davidson Fatboy Rs 25.68 और 21 से 31 लाख की Ducati Multistrada भी है.

सजंय दत्त की फिल्में

संजय दत्त के काम की बात करें तो उन्होंने 'मुन्नाभाई एमबीबीएस', 'लगे रहो मुन्नाभाई', 'खलनायाक', 'रॉकी', 'योद्धा,सड़क', 'दुश्मन', 'मिशन कश्मीर', 'हथियार', 'परिणीता', 'पानीपत', 'केजीएफ: चैप्टर 2', 'हाउसफुल 5' जैसी तमाम फिल्में की हैं.

ये भी पढ़ें- 'स्मृति ईरानी मिसकैरिज को लेकर झूठ बोल रही हैं', जब प्रोडक्शन के मेंबर ने एकता कपूर के भरे कान, दिखाने पडे़ थे सबूत

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow