India's Got Talent का ऑडिशन दिल्ली में इस दिन होगा, जान लीजिए डेट और प्लेस
सोनी एंटरटेनमेंट टेलीविजन पर नए शो लॉन्च किए जा रहे हैं. हाल ही में हर्षद चोपड़ा और शिवांगी जोशी का 'बड़े अच्छे लगते हैं' शुरू हुआ है और अब इस लिस्ट में ‘इंडियाज़ गॉट टैलेंट’ भी शामिल होने जा रहा है. जी हां दो साल बाद फिर से ‘इंडियाज़ गॉट टैलेंट’ की धमाकेदार वापसी होने जा रही है. इसके लिए चैनल ऑन-ग्राउंड ऑडिशन शुरू करने जा रहा है. चलिए यहां जानते हैं ‘इंडियाज़ गॉट टैलेंट’ के लिए कब और कहां ऑडिशन दे सकते हैं? ‘इंडियाज़ गॉट टैलेंट’ के ऑडिशन कहां और कब होंगे? बता दें कि ‘इंडियाज़ गॉट टैलेंट’ के ऑडिशन की शुरुआत राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली से होने जा रही है. ये ऑडिशन शनिवार, 20 जुलाई 2025 को होंगे. सोनी टीवी ने ऑडिशन के लिए प्रोमो वीडियो शेयर करते हुए कैप्शन में लिखा है, "विश्वास है अगर अपने हुनर पर तो स्वागत है आपका टैलेंट के सबसे बड़े मंच पर, इंडियाज गॉट टैलेंट के ग्राउंड ऑडिशन होने जा रहे हैं दिल्ली में, डेट: 20 जुलाई, वेन्यू सेंट्रल एकेडमी इंटरनेशनल स्कूल, सेक्टर 10, द्वारका, दिल्ली." View this post on Instagram A post shared by Sony Entertainment Television (@sonytvofficial) ‘इंडियाज़ गॉट टैलेंट’ ऑडिशन की डिटेल डेट- 20 जुलाई 2025, शनिवार वेन्यू- सेंट्रल एकेडमी इंटरनेशनल स्कूल, सेक्टर 10, द्वारका, दिल्ली टाइम- सुबह 8 बजे से ऑडिशन शुरू हो जाएंगे ‘इंडियाज़ गॉट टैलेंट’ में हर उम्र और टैलेंट को मिलता है मौका‘इंडियाज़ गॉट टैलेंट’ देश का अकेला ऐसा शो है जिसमें हर उम्र और हर क्षेत्र के लोगों को अपना हुनर दिखाने का मौका मिलता है. फिर चाहे डांस हो, सिंगिंग, मैजिक या ऐक्रोबैटिक्स या कुछ अलग हटकर एक्ट हो. ये प्लेटफॉर्म हर उस इंसान, जोड़ी, तिकड़ी या ग्रुप के लिए खुला है, जो दुनिया को अपना टैलेंट दिखाकर नाम कमाना चाहते हैं. ‘इंडियाज़ गॉट टैलेंट’ के ऑडिशन के लिए क्या लाना होगा‘इंडियाज़ गॉट टैलेंट’ में ऑडिशन देने के लिए आपके पास आपका आइडेंटिटी का कोई भी सही डॉक्यूमेंट होना चाहिए. साथ ही आप जो परफॉर्मेंस देना चाहते हैं उससे जुड़ा सामान आपके पास होना चाहिए. वहीं बच्चों को अपने पैरेंट्स या गार्जियन के साथ आना जरूरी है. तो इसी के साथ दिल्ली तैयार हो जाओ अपना टैलेंट दिखाने के लिए, क्योंकि इंडियाज़ गॉट टैलेंट 20 जुलाई 2025 को ऑडिशन के लिए आपके शहर पहुंच रहा है. ये भी पढ़ें:-सलमान की इस फिल्म ने कमाए थे 900 करोड़, अब सुपरस्टार की मेगा ब्लॉकबस्टर का सीक्वल हुआ कन्फर्म

सोनी एंटरटेनमेंट टेलीविजन पर नए शो लॉन्च किए जा रहे हैं. हाल ही में हर्षद चोपड़ा और शिवांगी जोशी का 'बड़े अच्छे लगते हैं' शुरू हुआ है और अब इस लिस्ट में ‘इंडियाज़ गॉट टैलेंट’ भी शामिल होने जा रहा है. जी हां दो साल बाद फिर से ‘इंडियाज़ गॉट टैलेंट’ की धमाकेदार वापसी होने जा रही है. इसके लिए चैनल ऑन-ग्राउंड ऑडिशन शुरू करने जा रहा है. चलिए यहां जानते हैं ‘इंडियाज़ गॉट टैलेंट’ के लिए कब और कहां ऑडिशन दे सकते हैं?
‘इंडियाज़ गॉट टैलेंट’ के ऑडिशन कहां और कब होंगे?
बता दें कि ‘इंडियाज़ गॉट टैलेंट’ के ऑडिशन की शुरुआत राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली से होने जा रही है. ये ऑडिशन शनिवार, 20 जुलाई 2025 को होंगे. सोनी टीवी ने ऑडिशन के लिए प्रोमो वीडियो शेयर करते हुए कैप्शन में लिखा है, "विश्वास है अगर अपने हुनर पर तो स्वागत है आपका टैलेंट के सबसे बड़े मंच पर, इंडियाज गॉट टैलेंट के ग्राउंड ऑडिशन होने जा रहे हैं दिल्ली में, डेट: 20 जुलाई, वेन्यू सेंट्रल एकेडमी इंटरनेशनल स्कूल, सेक्टर 10, द्वारका, दिल्ली."
View this post on Instagram
‘इंडियाज़ गॉट टैलेंट’ ऑडिशन की डिटेल
- डेट- 20 जुलाई 2025, शनिवार
- वेन्यू- सेंट्रल एकेडमी इंटरनेशनल स्कूल, सेक्टर 10, द्वारका, दिल्ली
- टाइम- सुबह 8 बजे से ऑडिशन शुरू हो जाएंगे
‘इंडियाज़ गॉट टैलेंट’ में हर उम्र और टैलेंट को मिलता है मौका
‘इंडियाज़ गॉट टैलेंट’ देश का अकेला ऐसा शो है जिसमें हर उम्र और हर क्षेत्र के लोगों को अपना हुनर दिखाने का मौका मिलता है. फिर चाहे डांस हो, सिंगिंग, मैजिक या ऐक्रोबैटिक्स या कुछ अलग हटकर एक्ट हो. ये प्लेटफॉर्म हर उस इंसान, जोड़ी, तिकड़ी या ग्रुप के लिए खुला है, जो दुनिया को अपना टैलेंट दिखाकर नाम कमाना चाहते हैं.
‘इंडियाज़ गॉट टैलेंट’ के ऑडिशन के लिए क्या लाना होगा
‘इंडियाज़ गॉट टैलेंट’ में ऑडिशन देने के लिए आपके पास आपका आइडेंटिटी का कोई भी सही डॉक्यूमेंट होना चाहिए. साथ ही आप जो परफॉर्मेंस देना चाहते हैं उससे जुड़ा सामान आपके पास होना चाहिए. वहीं बच्चों को अपने पैरेंट्स या गार्जियन के साथ आना जरूरी है. तो इसी के साथ दिल्ली तैयार हो जाओ अपना टैलेंट दिखाने के लिए, क्योंकि इंडियाज़ गॉट टैलेंट 20 जुलाई 2025 को ऑडिशन के लिए आपके शहर पहुंच रहा है.
ये भी पढ़ें:-सलमान की इस फिल्म ने कमाए थे 900 करोड़, अब सुपरस्टार की मेगा ब्लॉकबस्टर का सीक्वल हुआ कन्फर्म
What's Your Reaction?






