'जिंदगी में कभी सेक्स नहीं करूंगी...' पॉपुलर सिंगर ने क्यों लिया था ऐसा फैसला?
Singer Shocking Revealation: बॉलीवुड में कई एक्ट्रेसेस ने बॉडी शेमिंग को लेकर अपना एक्सपीरियंस शेयर किया है. ऐसी ही एक सिंगर ने भी अपने साथ हुए दर्दनाक एक्सपीरियंस का खुलासा किया था. कैनेडा बेस्ड सिंगर ने बताया था कि उन्हें इस हद तक बॉडी शेमिंग का सामना करना पड़ा था कि उन्होंने फैसला ले लिया था कि वे कभी सेक्स नहीं करेंगी. ये सिंगर हैं जोनिता गांधी, जिन्होंने हाल ही में सीरीज 'द रॉयल्स' के गाने 'सितारा' को अपनी आवाज देकर सुर्खियां बटोरी थीं. इंडियन एक्सप्रेस के मुताबिक जोनिता ने एक इंटरव्यू में खुलासा किया कि होने कई बार रेसिज्म का सामना करना पड़ा है. उन्होंने कहा- 'जब मैं बड़ी हो रही थी, तो मेरे चेहरे के बालों को लेकर मुझे बहुत ज्यादा रेसिस्ट कमेंट्स मिलते थे.' 'लोग मुझे गॉडजिला कहते थे...'जोनिता गांधी ने बताया था कि लोग उनके बॉडी पर ज्यादा बाल होने की वजह से चिढ़ाते थे. उन्होंने कहा था- 'लोग मुझे गॉडजिला कहते थे और यहां तक कि मेरी क्लास के पंजाबी लड़के भी मेरा मजाक उड़ाते थे. बड़े होते हुए मुझे यकीन हो गया था कि मैं उन्हीं मुद्दों की वजह से कभी सेक्स नहीं कर पाऊंगी. मैं अपनी बॉडी को एक्सेप्ट नहीं कर सकती थी. कोई और इसे कैसे मान सकती है?' भारत आने पर चमकी सिंगर की किस्मतसिंगर ने आगे माना कि इंडिया आने के बाद उनकी किस्मत चमक गई. उन्होंने कहा- 'मेरे पास अभी भी उनमें से कुछ मुद्दे हैं, मैं अभी भी कभी-कभी स्विमिंग से बचती हूं, लेकिन म्यूजिक ने इसे बेहतर बना दिया है. मुझे लगता है कि मैं बदसूरत बत्तख की बच्ची हूं जो हंस बन गई है. जब मैं भारत आई, तब तक मैं चमक उठी थी और मेरी कायापलट हो चुकी थी और अचानक मैं क्यूट लड़की बन गई थी. लोग शुरू में सोचते थे कि सिर्फ इसलिए कि मैं फिरंग या विदेशी हूं, मैं किसी तरह से सिंपल हूं.'

Singer Shocking Revealation: बॉलीवुड में कई एक्ट्रेसेस ने बॉडी शेमिंग को लेकर अपना एक्सपीरियंस शेयर किया है. ऐसी ही एक सिंगर ने भी अपने साथ हुए दर्दनाक एक्सपीरियंस का खुलासा किया था. कैनेडा बेस्ड सिंगर ने बताया था कि उन्हें इस हद तक बॉडी शेमिंग का सामना करना पड़ा था कि उन्होंने फैसला ले लिया था कि वे कभी सेक्स नहीं करेंगी.
ये सिंगर हैं जोनिता गांधी, जिन्होंने हाल ही में सीरीज 'द रॉयल्स' के गाने 'सितारा' को अपनी आवाज देकर सुर्खियां बटोरी थीं. इंडियन एक्सप्रेस के मुताबिक जोनिता ने एक इंटरव्यू में खुलासा किया कि होने कई बार रेसिज्म का सामना करना पड़ा है. उन्होंने कहा- 'जब मैं बड़ी हो रही थी, तो मेरे चेहरे के बालों को लेकर मुझे बहुत ज्यादा रेसिस्ट कमेंट्स मिलते थे.'
'लोग मुझे गॉडजिला कहते थे...'
जोनिता गांधी ने बताया था कि लोग उनके बॉडी पर ज्यादा बाल होने की वजह से चिढ़ाते थे. उन्होंने कहा था- 'लोग मुझे गॉडजिला कहते थे और यहां तक कि मेरी क्लास के पंजाबी लड़के भी मेरा मजाक उड़ाते थे. बड़े होते हुए मुझे यकीन हो गया था कि मैं उन्हीं मुद्दों की वजह से कभी सेक्स नहीं कर पाऊंगी. मैं अपनी बॉडी को एक्सेप्ट नहीं कर सकती थी. कोई और इसे कैसे मान सकती है?'
भारत आने पर चमकी सिंगर की किस्मत
सिंगर ने आगे माना कि इंडिया आने के बाद उनकी किस्मत चमक गई. उन्होंने कहा- 'मेरे पास अभी भी उनमें से कुछ मुद्दे हैं, मैं अभी भी कभी-कभी स्विमिंग से बचती हूं, लेकिन म्यूजिक ने इसे बेहतर बना दिया है. मुझे लगता है कि मैं बदसूरत बत्तख की बच्ची हूं जो हंस बन गई है. जब मैं भारत आई, तब तक मैं चमक उठी थी और मेरी कायापलट हो चुकी थी और अचानक मैं क्यूट लड़की बन गई थी. लोग शुरू में सोचते थे कि सिर्फ इसलिए कि मैं फिरंग या विदेशी हूं, मैं किसी तरह से सिंपल हूं.'
What's Your Reaction?






