Amrita Rao Vs Huma Qureshi: 23 साल का फिल्मी करियर, फिर भी रईसी में हुमा कुरैशी से पिछड़ी अमृता राव, जानें नेटवर्थ

अक्षय कुमार और अरशद वारसी की कोर्टरूम-ड्रामा फिल्म 'जॉली एलएलबी 3' रिलीज हो रही है. 19 सितंबर को रिलीज हो रही फिल्म से अमृता राव 6 साल बाद बड़े पर्दे पर वापसी कर रही हैं. वहीं हुमा कुरैशी भी फिल्म का हिस्सा हैं. अमृता राव के फिल्मी करियर को 23 साल हो चुके हैं, वहीं हुमा कुरैशी 13 सालों से इंडस्ट्री में हैं. इसके बावजूद अमीरी के मामले में अमृता हुमा से पीछे रहे गई हैं.  अमृता राव के पास कितनी दौलत है? अमृता राव ने साल 2002 में फिल्म अबके बरस से बॉलीवुड डेब्यू किया था. एक्ट्रेस को शाहिद कपूर की फिल्म विवाह में पूनम का रोल निभाकर खूब फेम मिला.  अपने 23 साल के फिल्मी करियर में अमृता ने शोहरत के साथ-साथ खूब दौलत भी कमाई. फिल्मों के अलावा एक्ट्रेस ब्रांड एंडोर्समेंट्स और यूट्यूब चैनल से तगड़ी कमाई करती हैं. अमृता का मुंबई में ठाणे के रोडास एन्क्लेव में अपना घर है जहां वो अपने पति और बेटे के साथ रहती हैं एक्ट्रेस के पास मर्सिडीज, ऑडी ए4 और लैंबोर्गिनी जैसी गाड़ियां हैं. मल्टीपल रिपोर्ट्स के मुताबिक एक्ट्रेस की कुल नेटवर्थ 20 करोड़ रुपए है. हुमा कुरैशी की नेटवर्थ कितनी है? हुमा कुरैशी ने साल 2012 में गैंग्स ऑफ वासेपुर से फिल्म इंडस्ट्री में कदम रखा था. 13 साल में एक्ट्रेस ने कई फिल्मों और सीरीज में काम किया और खूब पैसे भी कमाए. अपनी पहली फिल्म के लिए 75 हजार लेने वाली एक्ट्रेस अब अपनी एक फिल्म के लिए 2 से 3 करोड़ फीस लेती हैं. हुमा ब्रांड एंटोर्समेंट्स और इवेंट्स से भी अच्छी कमाई करती हैं. हुमा कुरैशी का मुंबई के जुहू में एक आलीशान विला में अपने भाई साकिब सलीम के साथ रहती हैं. हालांकि ये घर उन्होंने किराए पर लिया है जिसके लिए वो हर महीने 10 लाख रुपए अदा करती हैं. एक्ट्रेस मर्सिडीज-बेंज जीएलएस 400डी की मालकिन हैं. इससे पहले उनके पास एक लैंड रोवर भी थी. रिपोर्ट्स के मुताबिक हुमा कुरैशी की कुल नेटवर्थ 23 करोड़ रुपए है.

Sep 13, 2025 - 18:30
 0
Amrita Rao Vs Huma Qureshi: 23 साल का फिल्मी करियर, फिर भी रईसी में हुमा कुरैशी से पिछड़ी अमृता राव, जानें नेटवर्थ

अक्षय कुमार और अरशद वारसी की कोर्टरूम-ड्रामा फिल्म 'जॉली एलएलबी 3' रिलीज हो रही है. 19 सितंबर को रिलीज हो रही फिल्म से अमृता राव 6 साल बाद बड़े पर्दे पर वापसी कर रही हैं. वहीं हुमा कुरैशी भी फिल्म का हिस्सा हैं. अमृता राव के फिल्मी करियर को 23 साल हो चुके हैं, वहीं हुमा कुरैशी 13 सालों से इंडस्ट्री में हैं. इसके बावजूद अमीरी के मामले में अमृता हुमा से पीछे रहे गई हैं. 

अमृता राव के पास कितनी दौलत है?

  • अमृता राव ने साल 2002 में फिल्म अबके बरस से बॉलीवुड डेब्यू किया था.
  • एक्ट्रेस को शाहिद कपूर की फिल्म विवाह में पूनम का रोल निभाकर खूब फेम मिला. 
  • अपने 23 साल के फिल्मी करियर में अमृता ने शोहरत के साथ-साथ खूब दौलत भी कमाई.
  • फिल्मों के अलावा एक्ट्रेस ब्रांड एंडोर्समेंट्स और यूट्यूब चैनल से तगड़ी कमाई करती हैं.
  • अमृता का मुंबई में ठाणे के रोडास एन्क्लेव में अपना घर है जहां वो अपने पति और बेटे के साथ रहती हैं
  • एक्ट्रेस के पास मर्सिडीज, ऑडी ए4 और लैंबोर्गिनी जैसी गाड़ियां हैं.
  • मल्टीपल रिपोर्ट्स के मुताबिक एक्ट्रेस की कुल नेटवर्थ 20 करोड़ रुपए है.

हुमा कुरैशी की नेटवर्थ कितनी है?

  • हुमा कुरैशी ने साल 2012 में गैंग्स ऑफ वासेपुर से फिल्म इंडस्ट्री में कदम रखा था.
  • 13 साल में एक्ट्रेस ने कई फिल्मों और सीरीज में काम किया और खूब पैसे भी कमाए.
  • अपनी पहली फिल्म के लिए 75 हजार लेने वाली एक्ट्रेस अब अपनी एक फिल्म के लिए 2 से 3 करोड़ फीस लेती हैं.
  • हुमा ब्रांड एंटोर्समेंट्स और इवेंट्स से भी अच्छी कमाई करती हैं.
  • हुमा कुरैशी का मुंबई के जुहू में एक आलीशान विला में अपने भाई साकिब सलीम के साथ रहती हैं.
  • हालांकि ये घर उन्होंने किराए पर लिया है जिसके लिए वो हर महीने 10 लाख रुपए अदा करती हैं.
  • एक्ट्रेस मर्सिडीज-बेंज जीएलएस 400डी की मालकिन हैं. इससे पहले उनके पास एक लैंड रोवर भी थी.
  • रिपोर्ट्स के मुताबिक हुमा कुरैशी की कुल नेटवर्थ 23 करोड़ रुपए है.

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow