जब इस एक्ट्रेस के 'नौकर' बन गए थे धर्मेंद्र, बॉक्स ऑफिस पर मचाई थी तबाही, किया था करोड़ों का कलेक्शन
बॉलीवुड में 80 के दशक में कई एक्ट्रेसेस ने कदम रखा था. जिन्होंने अपनी शानदार एक्टिंग से अलग पहचान बनाई. एक ऐसी ही एक्ट्रेस हैं जो बॉलीवुड पर राज करने के बाद अब टीवी की दुनिया में भी छाई हुई हैं. ये एक्ट्रेस 63 साल की हो गई है मगर इनकी फिटनेस का कोई तोड़ नहीं है. हर कोई इनका फैन है. इन्होंने कई बड़े एक्टर्स के साथ काम किया था. इतना ही नहीं इन्होंने तो धर्मेंद्र को अपना नौकर तक बना लिया था. हम जिस एक्ट्रेस की बात कर रहे हैं उनका नाम अनीता राज है. अनीता राज ने बॉलीवुड के दिग्गज एक्टर राज बब्बर, जितेंद्र, शत्रुघ्न सिन्हा और धर्मेंद्र के साथ काम किया है. अनीता राज स्टार किड हैं. उनके पिता एक्टर जगदीश राज थे. वो फिल्मों में इंस्पेक्टर का रोल निभाते हुए नजर आते थे. उनके नाम इंस्पेक्टर का रोल प्ले करने का रिकॉर्ड दर्ज है. धर्मेंद्र को बनाया था नौकरअनीता राज ने 1983 में आई फिल्म नौकर बीवी का में काम किया था. इस फिल्म में उनके साथ धर्मेंद्र और रीना रॉय लीड रोल में नजर आईं थीं. फिल्म में धर्मेंद्र अनीता राज के नकली पति बनने का नाटक करते हैं. वो अपने पति को नौकर बनाकर रखती है. इस फिल्म को लोगों ने बहुत पसंद किया था. ये बॉक्स ऑफिस हिट साबित हुई थी. View this post on Instagram A post shared by Anita Raj (@anitaraaj) बॉक्स ऑफिस पर की इतनी कमाईधर्मेंद्र, रीना रॉय और अनीता राज की फिल्म नौकर बीवी का की बात करें तो ये करीब 2.25 करोड़ के बजट में बनकर तैयार हुई थी. फिल्म के बॉक्स ऑफिस कलेक्शन की बात करें तो इसने वर्ल्डवाइड 9 करोड़ का कलेक्शन किया था. फिल्म को खूब पसंद किया गया था और इसके बाद अनीता राज हर जगह छा गई थीं. टीवी पर करती हैं राजबॉलीवुड फिल्मों में राज करने के बाद अनीता राज ने टीवी पर कदम रखा. वो कई शोज में काम कर चुकी हैं. जिसमें ये रिश्ता क्या कहलाता है, छोटी सरदारनी समेत कई शोज शामिल हैं. अनीता राज टीवी पर ज्यादातर नेगेटिव रोल में नजर आती हैं. ये भी पढ़ें: ‘वॉर 2’ और ‘कुली’ में से किसका एडवांस बुकिंग में पलड़ा रहा भारी? आंकड़े देख हैरान रह जाएंगे

बॉलीवुड में 80 के दशक में कई एक्ट्रेसेस ने कदम रखा था. जिन्होंने अपनी शानदार एक्टिंग से अलग पहचान बनाई. एक ऐसी ही एक्ट्रेस हैं जो बॉलीवुड पर राज करने के बाद अब टीवी की दुनिया में भी छाई हुई हैं. ये एक्ट्रेस 63 साल की हो गई है मगर इनकी फिटनेस का कोई तोड़ नहीं है. हर कोई इनका फैन है. इन्होंने कई बड़े एक्टर्स के साथ काम किया था. इतना ही नहीं इन्होंने तो धर्मेंद्र को अपना नौकर तक बना लिया था. हम जिस एक्ट्रेस की बात कर रहे हैं उनका नाम अनीता राज है.
अनीता राज ने बॉलीवुड के दिग्गज एक्टर राज बब्बर, जितेंद्र, शत्रुघ्न सिन्हा और धर्मेंद्र के साथ काम किया है. अनीता राज स्टार किड हैं. उनके पिता एक्टर जगदीश राज थे. वो फिल्मों में इंस्पेक्टर का रोल निभाते हुए नजर आते थे. उनके नाम इंस्पेक्टर का रोल प्ले करने का रिकॉर्ड दर्ज है.
धर्मेंद्र को बनाया था नौकर
अनीता राज ने 1983 में आई फिल्म नौकर बीवी का में काम किया था. इस फिल्म में उनके साथ धर्मेंद्र और रीना रॉय लीड रोल में नजर आईं थीं. फिल्म में धर्मेंद्र अनीता राज के नकली पति बनने का नाटक करते हैं. वो अपने पति को नौकर बनाकर रखती है. इस फिल्म को लोगों ने बहुत पसंद किया था. ये बॉक्स ऑफिस हिट साबित हुई थी.
View this post on Instagram
बॉक्स ऑफिस पर की इतनी कमाई
धर्मेंद्र, रीना रॉय और अनीता राज की फिल्म नौकर बीवी का की बात करें तो ये करीब 2.25 करोड़ के बजट में बनकर तैयार हुई थी. फिल्म के बॉक्स ऑफिस कलेक्शन की बात करें तो इसने वर्ल्डवाइड 9 करोड़ का कलेक्शन किया था. फिल्म को खूब पसंद किया गया था और इसके बाद अनीता राज हर जगह छा गई थीं.
टीवी पर करती हैं राज
बॉलीवुड फिल्मों में राज करने के बाद अनीता राज ने टीवी पर कदम रखा. वो कई शोज में काम कर चुकी हैं. जिसमें ये रिश्ता क्या कहलाता है, छोटी सरदारनी समेत कई शोज शामिल हैं. अनीता राज टीवी पर ज्यादातर नेगेटिव रोल में नजर आती हैं.
ये भी पढ़ें: ‘वॉर 2’ और ‘कुली’ में से किसका एडवांस बुकिंग में पलड़ा रहा भारी? आंकड़े देख हैरान रह जाएंगे
What's Your Reaction?






