जब अमिताभ बच्चन से शादी के बाद जया के पिता ने हरिवंश राय बच्चन को कह दी थी ये बात, शॉक्ड रह गए थे बाबूजी
जया बच्चन और अमिताभ बच्चन बॉलीवुड के आइकॉनिक कपल्स में से एक हैं. दोनों की शादी को कई साल हो चुके हैं. मगर इनके लिए शादी करना आसान नहीं था. जया बच्चन के पिता उनकी शादी के खिलाफ थे. इतना ही नहीं जया और अमिताभ बच्चन की शादी के बाद उनके पिता ने हरिवंशराय बच्चन से ये तक कह दिया था कि आपने मेरा घर बर्बाद कर दिया. हरिवंश राय बच्चन ने अपनी ऑटोबायोग्राफी में इस किस्से का जिक्र किया है. उन्होंने बताया था कि दोपहर के समय शादी के दिन बहुत टेंशन थी. 'जाने से पहले, मैंने अपनी नई बहू के पिता को गले लगाया और अमित जैसा दामाद मिलने पर उन्हें बधाई दी, उम्मीद थी कि वे जया के लिए भी यही कहेंगे.' उसके बाद जो जया बच्चन के पिता का रिएक्शन था उसे सुनकर अमिताभ बच्चन के बाबूजी चौंक गए थे. जया बच्चन के पिता ने कही ये बातहरिवंश राय बच्चन को जया बच्चन के पिता ने कहा- मेरा घर बर्बाद हो गया. जया और अमिताभ बच्चन के एक-दूसरे के लिए प्यार के बाद भी उनके पिता का ये रिएक्शन आया था. जया बच्चन ने बाद में व्हाट द हेल नव्या पॉडकास्ट पर अपनी शादी से पहले आई बाधाओं के बारे में और बताया. उन्होंने कहा था- 'अमिताभ के पिता ने उनके रिश्ते को लेकर सख्त शर्तें रखी थीं, और शादी से पहले इस जोड़े को साथ में कहीं घूमने जाने की इजाज़त नहीं दी थी.' घूमने जाना है तो शादी करनी पड़ेगीअमिताभ ने मुझे फोन किया और कहा- मेरे पेरेंट्स कह रहे हैं कि तुम जया के साथ घूमने नहीं जा सकते हो. अगर उसके साथ हॉलीडे पर जाना चाहते हो तो तुम्हे उससे शादी करनी होगी. हम अक्टूबर में शादी करने का प्लान कर रहे थे मगर फिर हमे इसे प्रीपोन करना पड़ा था. ये भी पढ़ें: Coolie में किसे कितनी फीस मिली? रजनीकांत बने सबसे महंगे, कैमियो करने वाले स्टार्स ने करोड़ो बना लिए, आमिर खान ने चौंकाया

जया बच्चन और अमिताभ बच्चन बॉलीवुड के आइकॉनिक कपल्स में से एक हैं. दोनों की शादी को कई साल हो चुके हैं. मगर इनके लिए शादी करना आसान नहीं था. जया बच्चन के पिता उनकी शादी के खिलाफ थे. इतना ही नहीं जया और अमिताभ बच्चन की शादी के बाद उनके पिता ने हरिवंशराय बच्चन से ये तक कह दिया था कि आपने मेरा घर बर्बाद कर दिया.
हरिवंश राय बच्चन ने अपनी ऑटोबायोग्राफी में इस किस्से का जिक्र किया है. उन्होंने बताया था कि दोपहर के समय शादी के दिन बहुत टेंशन थी. 'जाने से पहले, मैंने अपनी नई बहू के पिता को गले लगाया और अमित जैसा दामाद मिलने पर उन्हें बधाई दी, उम्मीद थी कि वे जया के लिए भी यही कहेंगे.' उसके बाद जो जया बच्चन के पिता का रिएक्शन था उसे सुनकर अमिताभ बच्चन के बाबूजी चौंक गए थे.
जया बच्चन के पिता ने कही ये बात
हरिवंश राय बच्चन को जया बच्चन के पिता ने कहा- मेरा घर बर्बाद हो गया. जया और अमिताभ बच्चन के एक-दूसरे के लिए प्यार के बाद भी उनके पिता का ये रिएक्शन आया था. जया बच्चन ने बाद में व्हाट द हेल नव्या पॉडकास्ट पर अपनी शादी से पहले आई बाधाओं के बारे में और बताया. उन्होंने कहा था- 'अमिताभ के पिता ने उनके रिश्ते को लेकर सख्त शर्तें रखी थीं, और शादी से पहले इस जोड़े को साथ में कहीं घूमने जाने की इजाज़त नहीं दी थी.'
घूमने जाना है तो शादी करनी पड़ेगी
अमिताभ ने मुझे फोन किया और कहा- मेरे पेरेंट्स कह रहे हैं कि तुम जया के साथ घूमने नहीं जा सकते हो. अगर उसके साथ हॉलीडे पर जाना चाहते हो तो तुम्हे उससे शादी करनी होगी. हम अक्टूबर में शादी करने का प्लान कर रहे थे मगर फिर हमे इसे प्रीपोन करना पड़ा था.
What's Your Reaction?






