क्या सेट पर शॉर्ट टेम्पर्ड थीं एकता कपूर? एक्टर चेतन हंसराज बोले- मुझे भी डांटा है

कहानी घर घर की, कुसुम और जोधा अकबर जैसे शोज से नेम-फेम पाने वाले एक्टर चेतन हंसराज ने एकता कपूर के कई शोज में काम किया है. उन्हें अपने काम के लिए काफी पहचान मिली. अब एक्टर ने एकता कपूर को लेकर बात की है. चेतन हंसराज ने सिद्धार्थ कनन के साथ बातचीत में एकता कपूर के बारे में रिएक्ट किया. एकता कपूर के शॉर्ट टेम्पर्ड नेचर और गुस्से को लेकर उन्होंने रिएक्ट किया. दरअसल, ऐसी खबरें थीं कि सेट पर एकता कपूर गुस्सा करती थीं, चीजें उठाकर फेंक देती थीं और लोगों के मुंह पर कुछ भी बोल देती थीं. एकता कपूर को लेकर चेतन ने कहा ये चेतन ने कहा, 'ये एक हाई स्ट्रेस समय था. अगर किसी का काम अच्छा नहीं होता था एकता अपसेट हो जाती थी. अगर आप करोंड़ों की इंडस्ट्री चला रहे हो तो तुम गलत नहीं जा सकते हो. मैं इमेजिन कर सकता हूं कि वो कितने स्ट्रेस में होती होंगी. वो एक दिन में 12-12 मीटिंग करती थीं. ये स्ट्रेस सिर्फ वो ही हैंडल कर सकती थी. हम जैसे तो पागल ही जाते.'           View this post on Instagram                       A post shared by Chetan Hansraj (@chetan_hansraj) आगे चेतन ने कहा, '80 परसेंट वो शांत रहती थीं. लेकिन अगर कुछ गलत जाएगा तो कोई भी गुस्सा करेगा. बिना किसी कारण वो किसी पर गुस्सा नहीं करती थी. उन्होंने लोगों की जिंदगियां बनाई हैं. हर सिक्के के दो पहलू होते हैं. अगर मैं उनकी जगह होता तो डंडे मारता लोगों को. कई बार शो में काफी रायता फैल जाता था. एक साथ इतने लोगों के पेट पल रहे थे, तो सिर्फ एक शख्स की वजह से सबके पेट पर लात नहीं पड़नी चाहिए. बालाजी इसी पर फोकस करता था. एकता की जिम्मेदारी थी सभी के बारे में सोचने की.' चेतन ने ये भी बताया कि एकता ने कई बार उन्हें भी डांटा है. चेतन ने बताया कि मैंने कहानी घर घर की ज्वॉइन किया था और मैं पहली बार विलेन का रोल कर रहा था. अचानक सेट पर एकता आ गई थीं. हर तरफ हल्ला था कि मैम आ गई. वो सेट पर आकर सभी को डांटने लगी कि टीआरपी कम आ रही है. उसी वक्त उन्होंने मुझे भी डांटा था. मैं तुमसे इससे बहुत अच्छा उम्मीद करती हूं. तुम्हें ये चीजें बदलनी होंगी. ये भी पढ़ें- सलमान खान के शो बिग बॉस 19 में दिखेगी कपिल शर्मा शो की दादी? राजनीति-लड़ाई झगड़े में बीतेंगे दिन!

Aug 12, 2025 - 16:30
 0
क्या सेट पर शॉर्ट टेम्पर्ड थीं एकता कपूर? एक्टर चेतन हंसराज बोले- मुझे भी डांटा है

कहानी घर घर की, कुसुम और जोधा अकबर जैसे शोज से नेम-फेम पाने वाले एक्टर चेतन हंसराज ने एकता कपूर के कई शोज में काम किया है. उन्हें अपने काम के लिए काफी पहचान मिली. अब एक्टर ने एकता कपूर को लेकर बात की है.

चेतन हंसराज ने सिद्धार्थ कनन के साथ बातचीत में एकता कपूर के बारे में रिएक्ट किया. एकता कपूर के शॉर्ट टेम्पर्ड नेचर और गुस्से को लेकर उन्होंने रिएक्ट किया. दरअसल, ऐसी खबरें थीं कि सेट पर एकता कपूर गुस्सा करती थीं, चीजें उठाकर फेंक देती थीं और लोगों के मुंह पर कुछ भी बोल देती थीं.

एकता कपूर को लेकर चेतन ने कहा ये

चेतन ने कहा, 'ये एक हाई स्ट्रेस समय था. अगर किसी का काम अच्छा नहीं होता था एकता अपसेट हो जाती थी. अगर आप करोंड़ों की इंडस्ट्री चला रहे हो तो तुम गलत नहीं जा सकते हो. मैं इमेजिन कर सकता हूं कि वो कितने स्ट्रेस में होती होंगी. वो एक दिन में 12-12 मीटिंग करती थीं. ये स्ट्रेस सिर्फ वो ही हैंडल कर सकती थी. हम जैसे तो पागल ही जाते.'

 
 
 
 
 
View this post on Instagram
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 

A post shared by Chetan Hansraj (@chetan_hansraj)

आगे चेतन ने कहा, '80 परसेंट वो शांत रहती थीं. लेकिन अगर कुछ गलत जाएगा तो कोई भी गुस्सा करेगा. बिना किसी कारण वो किसी पर गुस्सा नहीं करती थी. उन्होंने लोगों की जिंदगियां बनाई हैं. हर सिक्के के दो पहलू होते हैं. अगर मैं उनकी जगह होता तो डंडे मारता लोगों को. कई बार शो में काफी रायता फैल जाता था. एक साथ इतने लोगों के पेट पल रहे थे, तो सिर्फ एक शख्स की वजह से सबके पेट पर लात नहीं पड़नी चाहिए. बालाजी इसी पर फोकस करता था. एकता की जिम्मेदारी थी सभी के बारे में सोचने की.'

चेतन ने ये भी बताया कि एकता ने कई बार उन्हें भी डांटा है. चेतन ने बताया कि मैंने कहानी घर घर की ज्वॉइन किया था और मैं पहली बार विलेन का रोल कर रहा था. अचानक सेट पर एकता आ गई थीं. हर तरफ हल्ला था कि मैम आ गई. वो सेट पर आकर सभी को डांटने लगी कि टीआरपी कम आ रही है. उसी वक्त उन्होंने मुझे भी डांटा था. मैं तुमसे इससे बहुत अच्छा उम्मीद करती हूं. तुम्हें ये चीजें बदलनी होंगी.

ये भी पढ़ें- सलमान खान के शो बिग बॉस 19 में दिखेगी कपिल शर्मा शो की दादी? राजनीति-लड़ाई झगड़े में बीतेंगे दिन!

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow