टीवी की ‘नागिन’ के लवमेकिंग सीन से पति को है दिक्कत?, बोलीं - ‘कंफर्टेबल नहीं है..’
अनीता हसनंदानी टीवी की पॉपुलर एक्ट्रेस हैं. जिन्होंने ‘ये हैं मोहब्बतें’ और ‘नागिन’ समेत कई हिट शोज में काम किया है. इन दिनों एक्ट्रेस ‘छोरियां चली गांव’ में नजर आ रही हैं. इसी बीच एक्ट्रेस ने अपनी प्रोफेशनल लाइफ पर बात की. साथ ही ये भी खुलासा किया कि वो क्यों शोज में लवमेकिंग सीन नहीं करती. क्यों लव मेकिंग सीन नहीं करतीं अनीता? अनीत हसनंदानी ने Instant Bollywood को दिए एक इंटरव्यू में अपने काम को लेकर बात की. इस दौरान जब उनसे पूछा गया कि क्या आपको कुछ ऐसा भी ऑफर हुआ, जो आपने रिजेक्ट कर दिया हो, तो एक्ट्रेस ने कहा कि, हां बिल्कुल, मां बनने के बाद मुझे लव मेकिंग सीन ऑफर हुआ था. लेकिन मैंने मना कर दिया. क्योंकि मैं उसे करने में सहज नहीं थी. View this post on Instagram A post shared by Anita H Reddy (@anitahassanandani) ‘मेरे पति को लव मेकिंग सीन से दिक्कत नहीं’ एक्ट्रेस ने आगे कहा कि, ‘कई लोग अब ये सोचेंगे कि शायद मेरे पति को इससे दिक्कत होगी. लेकिन ऐसा नहीं है वो तो बहुत चिल है. जब मुझे ऑफर आया. तो उन्होंने कहा कि अगर तुम कंफर्टेबल हो तो कर लो. लेकिन मैंने पहले कभी वो चीजें की नहीं है. तो फिर अब मैं क्यों ऐसी चीजों में जाऊं, जिसे करने में मैं कंफर्टेबल ही नहीं हूं..’ View this post on Instagram A post shared by Anita H Reddy (@anitahassanandani) रोहित रेड्डी से हुई है अनीता की शादी बता दें कि अनीता ने बॉलीवुड से टीवी पर कदम रखा था. आज एक्ट्रेस का नाम छोटे पर्दे की मोस्ट पॉपुलर एक्ट्रेसेस की लिस्ट में शुमार है. एक्ट्रेस ने रोहित रेड्डी से शादी की है. ये कपल एक बेटे के पेरेंट्स हैं. जिसके साथ अक्सर दोनों सोशल मीडिया पर वीडियोज और फोटोज शेयर करते रहते हैं. इन दिनों एक्ट्रेस ‘छोरियां चली गांव’ से लोगों का दिल जीत रही हैं. शो में उनके अलावा टीवी की कई हसीनाओं ने हिस्सा लिया है. ये भी पढ़ें - Coolie में किसे कितनी फीस मिली? रजनीकांत बने सबसे महंगे, कैमियो करने वाले स्टार्स ने करोड़ो बना लिए, आमिर खान ने चौंकाया

अनीता हसनंदानी टीवी की पॉपुलर एक्ट्रेस हैं. जिन्होंने ‘ये हैं मोहब्बतें’ और ‘नागिन’ समेत कई हिट शोज में काम किया है. इन दिनों एक्ट्रेस ‘छोरियां चली गांव’ में नजर आ रही हैं. इसी बीच एक्ट्रेस ने अपनी प्रोफेशनल लाइफ पर बात की. साथ ही ये भी खुलासा किया कि वो क्यों शोज में लवमेकिंग सीन नहीं करती.
क्यों लव मेकिंग सीन नहीं करतीं अनीता?
अनीत हसनंदानी ने Instant Bollywood को दिए एक इंटरव्यू में अपने काम को लेकर बात की. इस दौरान जब उनसे पूछा गया कि क्या आपको कुछ ऐसा भी ऑफर हुआ, जो आपने रिजेक्ट कर दिया हो, तो एक्ट्रेस ने कहा कि, हां बिल्कुल, मां बनने के बाद मुझे लव मेकिंग सीन ऑफर हुआ था. लेकिन मैंने मना कर दिया. क्योंकि मैं उसे करने में सहज नहीं थी.
View this post on Instagram
‘मेरे पति को लव मेकिंग सीन से दिक्कत नहीं’
एक्ट्रेस ने आगे कहा कि, ‘कई लोग अब ये सोचेंगे कि शायद मेरे पति को इससे दिक्कत होगी. लेकिन ऐसा नहीं है वो तो बहुत चिल है. जब मुझे ऑफर आया. तो उन्होंने कहा कि अगर तुम कंफर्टेबल हो तो कर लो. लेकिन मैंने पहले कभी वो चीजें की नहीं है. तो फिर अब मैं क्यों ऐसी चीजों में जाऊं, जिसे करने में मैं कंफर्टेबल ही नहीं हूं..’
View this post on Instagram
रोहित रेड्डी से हुई है अनीता की शादी
बता दें कि अनीता ने बॉलीवुड से टीवी पर कदम रखा था. आज एक्ट्रेस का नाम छोटे पर्दे की मोस्ट पॉपुलर एक्ट्रेसेस की लिस्ट में शुमार है. एक्ट्रेस ने रोहित रेड्डी से शादी की है. ये कपल एक बेटे के पेरेंट्स हैं. जिसके साथ अक्सर दोनों सोशल मीडिया पर वीडियोज और फोटोज शेयर करते रहते हैं. इन दिनों एक्ट्रेस ‘छोरियां चली गांव’ से लोगों का दिल जीत रही हैं. शो में उनके अलावा टीवी की कई हसीनाओं ने हिस्सा लिया है.
ये भी पढ़ें -
What's Your Reaction?






