'क्योंकि सास भी कभी बहू थी' में बिल गेट्स के कैमियो पर हिना खान ने दिया रिएक्शन, कह डाली ये बड़ी बात
2025 में टीवी की दुनिया में ऐसा कुछ हुआ है, जिसकी शायद से लोगों ने कल्पना तक नहीं की थी. एक तरफ स्मृति ईरानी ने क्योंकि सास भी कभी बहू थी 2 से छोटे पर्दे पर वापसी की तो वहीं शो में दुनिया के सबसे अमीर लोगों में शुमार बिल गेट्स का कैमियो देखने को मिला. स्टार प्लस के जरिए जैसे ही बिल गेट्स के कैमियो का प्रोमो शेयर किया गया, हिना खान खुशी से झूम उठीं. बिल गेट्स के कैमियो पर हिना खान ने खुशी जताते हुए इंस्टाग्राम स्टोरी पर लिखा,'यही है इंडियन टेलीविजन की असली ताकत.' लेटेस्ट प्रोमो में दिखे बिल गेट्स इस अनोखे आइडिया के लिए हिना ने एकता कपूर को बधाई दी और लिखा,''केवल आप ही ऐसा शानदार काम कर सकती थीं.'' लेटेस्ट प्रोमो में तुलसी विरानी को बिल गेट्स से बात करते हुए देखा जा सकता है. मुस्कुराते हुए वो कहते हैं,'नमस्ते तुलसी जी, जय श्री कृष्णा.' जवाब में तुलसी कहती हैं,'जय श्री कृष्णा.'           View this post on Instagram                       A post shared by Saas Bahu Aur Saazish (@sbsabpnews) बिल गेट्स का फाउंडेशन 'बिल एंड मेलिंडा गेट्स फाउंडेशन' इन दिनों मातृ एंव शिश स्वास्थ्य जागरूकता अभियान चला रहा है. वहीं, स्मृति ईरानी भी अपने शो के जरिए अलद-अलग मुद्दों पर जागरूकता फैला रही हैं. ऐसे में दोनों ने मिलकर मातृ एंव शिशु स्वास्थ्य पर जागरूकता फैलाने का निर्णय किया है. रातोंरात वायरल हुई तुलसी इसी वजह से शो में बिल गेट्स कैमियो के लिए राजी हुए हैं. शो में अब तक देखने को मिला कि नॉयना अपने प्लान में सक्सेसफुल हो जाती है वो मिहिर को लेकर अमेरिका चली जाती है. लेकिन, इधर बिल गेट्स से बात करने के बाद तुलसी रातोंरात वायरल हो जाती है. उसके बाद वो भी अमेरिका पहुंच जाती है और नॉयना के प्लान को चौपट कर देती है. ये भी पढ़ें:-Anupama Spoiler: काव्या की वापसी से बदलेगी 'अनुपमा' की कहानी, ईशानी देगी अपनी मां पाखी को जहर!
                                
2025 में टीवी की दुनिया में ऐसा कुछ हुआ है, जिसकी शायद से लोगों ने कल्पना तक नहीं की थी. एक तरफ स्मृति ईरानी ने क्योंकि सास भी कभी बहू थी 2 से छोटे पर्दे पर वापसी की तो वहीं शो में दुनिया के सबसे अमीर लोगों में शुमार बिल गेट्स का कैमियो देखने को मिला.
स्टार प्लस के जरिए जैसे ही बिल गेट्स के कैमियो का प्रोमो शेयर किया गया, हिना खान खुशी से झूम उठीं. बिल गेट्स के कैमियो पर हिना खान ने खुशी जताते हुए इंस्टाग्राम स्टोरी पर लिखा,'यही है इंडियन टेलीविजन की असली ताकत.'
लेटेस्ट प्रोमो में दिखे बिल गेट्स
इस अनोखे आइडिया के लिए हिना ने एकता कपूर को बधाई दी और लिखा,''केवल आप ही ऐसा शानदार काम कर सकती थीं.'' लेटेस्ट प्रोमो में तुलसी विरानी को बिल गेट्स से बात करते हुए देखा जा सकता है. मुस्कुराते हुए वो कहते हैं,'नमस्ते तुलसी जी, जय श्री कृष्णा.' जवाब में तुलसी कहती हैं,'जय श्री कृष्णा.'
बिल गेट्स का फाउंडेशन 'बिल एंड मेलिंडा गेट्स फाउंडेशन' इन दिनों मातृ एंव शिश स्वास्थ्य जागरूकता अभियान चला रहा है. वहीं, स्मृति ईरानी भी अपने शो के जरिए अलद-अलग मुद्दों पर जागरूकता फैला रही हैं. ऐसे में दोनों ने मिलकर मातृ एंव शिशु स्वास्थ्य पर जागरूकता फैलाने का निर्णय किया है.
रातोंरात वायरल हुई तुलसी
इसी वजह से शो में बिल गेट्स कैमियो के लिए राजी हुए हैं. शो में अब तक देखने को मिला कि नॉयना अपने प्लान में सक्सेसफुल हो जाती है वो मिहिर को लेकर अमेरिका चली जाती है. लेकिन, इधर बिल गेट्स से बात करने के बाद तुलसी रातोंरात वायरल हो जाती है. उसके बाद वो भी अमेरिका पहुंच जाती है और नॉयना के प्लान को चौपट कर देती है.
ये भी पढ़ें:-Anupama Spoiler: काव्या की वापसी से बदलेगी 'अनुपमा' की कहानी, ईशानी देगी अपनी मां पाखी को जहर!
What's Your Reaction?