Post Diwali Release 2025: दिवाली के बाद अब ये धांसू फिल्में सिनेमाघरों में मचाने आ रहीं धमाल, लिस्ट में अजय देवगन की मूवी भी शामिल
दिवाली का हफ़्ता शानदार अंदाज़ में खत्म हुआ है और सिनेमाघर अब नई रिलीज के लिए भी तैयार है. त्योहारों की भीड़-भाड़ के बाद, दर्शक जश्न से हटकर सिनेमा की ओर रुख कर रहे हैं. वहीं कॉमेडी फ़िल्मों से लेकर कोर्टरूम ड्रामा तक, बॉलीवुड से कई धांसू फिल्में जल्द ही बड़े पर्दे पर रिलीज होने जा रही हैं. यानी आने वाले हफ़्ते काफी वैराइटी से भरे होंगे क्योंकि कई बड़े सितारे फिर से पर्दे पर कमबैक कर रहे हैं. तो चलिए जानते हैं अब दिवाली के बाद कौन सी फ़िल्में सिनेमाघरों में धूम मचाने आ रही हैं. 'द ताज स्टोरी' - 31 अक्टूबर'द ताज स्टोरी' एक कोर्टरूम ड्रामा है, जिसका निर्देशन और लेखन तुषार अमरीश गोयल ने किया है. इस फिल्म में परेश रावल, ज़की हुसैन, अमृता खानविलकर, नमित दास और स्नेहा वाघ मुख्य भूमिकाओं में हैं. यह फिल्म ताजमहल के निर्माण से जुड़े विवादास्पद सवाल को उठाती है और मुगल काल की अनकही कहानियों को भी दिखाती है. बता दें कि 'द ताज स्टोरी' 31 अक्टूबर को सिनेमाघरों में रिलीज़ होगी. 'दे दे प्यार दे 2' - 14 नवंबर'दे दे प्यार दे 1' की सफलता के बाद, अब निर्माता आधुनिक रिश्तों पर एक नया नज़रिया पेश करते हुए 'दे दे प्यार दे 2' लेकर आ रहे हैं. इस फिल्म में अजय देवगन आशीष की भूमिका में, रकुल प्रीत आयशा की भूमिका में और इस बार आर. माधवन आयशा के पिता की भूमिका में हैं. इस बार फिल्म में मस्ती के साथ इमोशनल एलीमेंट ज्यादा देखने को मिलेहा. फिल्म में ये देखना दिलचस्प होगा कि आशीष आयशा के माता-पिता को कैसे मना पाता है. यह फिल्म 14 नवंबर को सिनेमाघरों में रिलीज़ होगी. '120 बहादुर' - 21 नवंबररजनीश घई द्वारा निर्देशित, फरहान अख्तर और राशि खन्ना स्टारर '120 बहादुर' 1962 के भारत-चीन युद्ध के दौरान रेजांग ला की लड़ाई लड़ने वाले सैनिकों के साहस को श्रद्धांजलि है. यह सच्ची घटनाओं पर आधारित है. ये जबरदस्त वॉर सीन और इमोशनल स्टोरी के जरिये वीरता, एकता और बलिदान को दिखाती है. ये फिल्म 25 नवंबर को सिनेमाघरों में रिलीज़ होगी. 'मस्ती 4' - 21 नवंबरयह पॉपुलर 'मस्ती' फ्रैंचाइज़ी की चौथी इंस्टॉलमेंट हैं. इसमें रितेश देशमुख, विवेक ओबेरॉय और आफताब शिवदासानी मुख्य भूमिकाओं में हैं. अपनी फ्रेंचाइजी की पिछली फिल्मों की तरह 'मस्ती 4' भी एंटरटेनमेंट से भरपूर है, यह फिल्म 21 नवंबर को सिनेमाघरों में रिलीज़ होने वाली है. 'तेरे इश्क में' - 28 नवंबर'रांझणा' के निर्देशक आनंद एल. राय ने मच अवेटेड फिल्म 'तेरे इश्क में' का निर्देशन किया है, जिसमें धनुष ने शंकर और कृति सेनन ने मुक्ति का किरदार निभाया है. बनारस के बैकग्राउंड पर सेट की गई ये फिल्म इंटेंस लव पर बेस्ड है. फिल्म का म्यूजिक ए.आर. रहमान ने दिया है. यह फिल्म 28 नवंबर को रिलीज़ होगी.    
                                दिवाली का हफ़्ता शानदार अंदाज़ में खत्म हुआ है और सिनेमाघर अब नई रिलीज के लिए भी तैयार है. त्योहारों की भीड़-भाड़ के बाद, दर्शक जश्न से हटकर सिनेमा की ओर रुख कर रहे हैं. वहीं कॉमेडी फ़िल्मों से लेकर कोर्टरूम ड्रामा तक, बॉलीवुड से कई धांसू फिल्में जल्द ही बड़े पर्दे पर रिलीज होने जा रही हैं. यानी आने वाले हफ़्ते काफी वैराइटी से भरे होंगे क्योंकि कई बड़े सितारे फिर से पर्दे पर कमबैक कर रहे हैं. तो चलिए जानते हैं अब दिवाली के बाद कौन सी फ़िल्में सिनेमाघरों में धूम मचाने आ रही हैं.
'द ताज स्टोरी' - 31 अक्टूबर
'द ताज स्टोरी' एक कोर्टरूम ड्रामा है, जिसका निर्देशन और लेखन तुषार अमरीश गोयल ने किया है. इस फिल्म में परेश रावल, ज़की हुसैन, अमृता खानविलकर, नमित दास और स्नेहा वाघ मुख्य भूमिकाओं में हैं. यह फिल्म ताजमहल के निर्माण से जुड़े विवादास्पद सवाल को उठाती है और मुगल काल की अनकही कहानियों को भी दिखाती है. बता दें कि 'द ताज स्टोरी' 31 अक्टूबर को सिनेमाघरों में रिलीज़ होगी.
'दे दे प्यार दे 2' - 14 नवंबर
'दे दे प्यार दे 1' की सफलता के बाद, अब निर्माता आधुनिक रिश्तों पर एक नया नज़रिया पेश करते हुए 'दे दे प्यार दे 2' लेकर आ रहे हैं. इस फिल्म में अजय देवगन आशीष की भूमिका में, रकुल प्रीत आयशा की भूमिका में और इस बार आर. माधवन आयशा के पिता की भूमिका में हैं. इस बार फिल्म में मस्ती के साथ इमोशनल एलीमेंट ज्यादा देखने को मिलेहा. फिल्म में ये देखना दिलचस्प होगा कि आशीष आयशा के माता-पिता को कैसे मना पाता है. यह फिल्म 14 नवंबर को सिनेमाघरों में रिलीज़ होगी.
'120 बहादुर' - 21 नवंबर
रजनीश घई द्वारा निर्देशित, फरहान अख्तर और राशि खन्ना स्टारर '120 बहादुर' 1962 के भारत-चीन युद्ध के दौरान रेजांग ला की लड़ाई लड़ने वाले सैनिकों के साहस को श्रद्धांजलि है. यह सच्ची घटनाओं पर आधारित है. ये जबरदस्त वॉर सीन और इमोशनल स्टोरी के जरिये वीरता, एकता और बलिदान को दिखाती है. ये फिल्म 25 नवंबर को सिनेमाघरों में रिलीज़ होगी.
'मस्ती 4' - 21 नवंबर
यह पॉपुलर 'मस्ती' फ्रैंचाइज़ी की चौथी इंस्टॉलमेंट हैं. इसमें रितेश देशमुख, विवेक ओबेरॉय और आफताब शिवदासानी मुख्य भूमिकाओं में हैं. अपनी फ्रेंचाइजी की पिछली फिल्मों की तरह 'मस्ती 4' भी एंटरटेनमेंट से भरपूर है, यह फिल्म 21 नवंबर को सिनेमाघरों में रिलीज़ होने वाली है.
'तेरे इश्क में' - 28 नवंबर
'रांझणा' के निर्देशक आनंद एल. राय ने मच अवेटेड फिल्म 'तेरे इश्क में' का निर्देशन किया है, जिसमें धनुष ने शंकर और कृति सेनन ने मुक्ति का किरदार निभाया है. बनारस के बैकग्राउंड पर सेट की गई ये फिल्म इंटेंस लव पर बेस्ड है. फिल्म का म्यूजिक ए.आर. रहमान ने दिया है. यह फिल्म 28 नवंबर को रिलीज़ होगी.
What's Your Reaction?