क्योंकि सास भी कभी बहू थी में इन एक्टर्स की हो रही वापसी, शेयर किया शूटिंग एक्सपीरियंस

टीवी इंडस्ट्री का फेमस और बेहद पॉपुलर शो 'क्योंकि सास भी कभी बहू थी' एक बार फिर छोटे पर्दे पर वापसी कर रहा है. यह शो साल 2000 में शुरू हुआ था और लोगों को इसकी कहानी, कैरेक्टर और फैमिली रिलेशन ने काफी ज्यादा इफेक्ट किया था. यह शो पूरे 8 सालों तक सक्सेसफुली चला और आज भी शो फैंस के दिलों में इसकी जगह बनी हुई है. हाल ही में शो का एक बीटीएस वीडियो वायरल हुआ जिसमें शो की पुरानी स्टारकास्ट एक बार फिर एक साथ नजर आ रही है.  अपने 2000 एपिसोड पूरे करेगा ये शो तुलसी विरानी और मिहिर विरानी इस शो की सबसे बड़ी पहचान बने थे. अब एक बार फिर स्मृति ईरानी तुलसी के किरदार में नजर आएंगी तो वहीं अमर उपाध्याय मिहिर भी शो में वापसी करने जा रहे हैं. स्टोरी वहीं से आगे बढ़ने वाली है जहां 25 साल पहले खत्म हुई थी.           View this post on Instagram                       A post shared by StarPlus (@starplus) यह शो अब अपने 2000 एपिसोड पूरे करने के बेहद करीब है और इसे बस 150 एपिसोड की जरुरत है. विरानी फैमिली की पुरानी स्टारकास्ट ने शेयर किया एक्सपीरियन्स 'क्योंकि सास भी...2' के सेट से हाल ही में एक बीटीएस (बिहाइंड द सीन) वीडियो शेयर किया गया है, जिसमें पुराने विरानी फैमिली के स्टारकास्ट की रियूनियन को देखकर फैंस काफी ज्यादा खुश हो गए हैं. इस वीडियो में शक्ति आनंद, हितेन तेजवानी, गौरी प्रधान, केतकी दवे, कमालिका गुहा ठाकुरता जैसे कई कलाकार नजर आए.  शक्ति आनंद ने बताया कि यह उनके लिए डेजावू जैसा है क्योंकि यह शो उनके करियर का डेब्यू शो था, इसलिए यह उनके लिए हमेशा स्पेशल रहेगा. हितेन तेजवानी और गौरी प्रधान इस बार भी एक साथ नजर आएंगे. हितेन ने कहा कि 'ऐसा लग ही नहीं रहा कि इतने समय के बाद काम कर रहे हैं. सबकुछ पहले जैसा ही महसूस हो रहा है.' केतकी दवे भी अपने पॉपुलर डायलॉग 'आ रा रा रा' के साथ लौट आई हैं. उन्होंने शांति निकेतन निवास और शो के टेलीकास्ट को लेकर बात की. कमालिका गुहा ठाकुरता ने कहा कि इतने सालों बाद फिर उसी किरदार में आना बहुत इमोशनल एक्सपीरियन्स शेयर किया. पुरानी कास्ट के साथ नजर आएंगे नए कलाकार इस शो में पुराने कास्ट के साथ कुछ नए कलाकारों को भी अप्रोच किया गया है. जहां करिश्मा तन्ना, मौनी रॉय, शिल्पा अग्निहोत्री, रक्षंदा खान, पुलकित सम्राट जैसे पुराने कास्ट के दिखने की खबरें आ रही हैं, तो वहीं शगुन शर्मा, रोहित सुचांती, अमन गांधी, निधि शाह जैसे एक्टर्स नई जनरेशन के तौर पर दिख सकते हैं. शो का टेलीकास्ट 29 जुलाई से रात 10:30 बजे स्टार प्लस पर होने जा रहा है. प्रोमो का बीटीएस वीडियो ने पहले ही ऑडियन्स की एक्साइटमेंट बढ़ा दी है. 

Jul 21, 2025 - 13:30
 0
क्योंकि सास भी कभी बहू थी में इन एक्टर्स की हो रही वापसी, शेयर किया शूटिंग एक्सपीरियंस

टीवी इंडस्ट्री का फेमस और बेहद पॉपुलर शो 'क्योंकि सास भी कभी बहू थी' एक बार फिर छोटे पर्दे पर वापसी कर रहा है. यह शो साल 2000 में शुरू हुआ था और लोगों को इसकी कहानी, कैरेक्टर और फैमिली रिलेशन ने काफी ज्यादा इफेक्ट किया था. यह शो पूरे 8 सालों तक सक्सेसफुली चला और आज भी शो फैंस के दिलों में इसकी जगह बनी हुई है. हाल ही में शो का एक बीटीएस वीडियो वायरल हुआ जिसमें शो की पुरानी स्टारकास्ट एक बार फिर एक साथ नजर आ रही है. 

अपने 2000 एपिसोड पूरे करेगा ये शो

तुलसी विरानी और मिहिर विरानी इस शो की सबसे बड़ी पहचान बने थे. अब एक बार फिर स्मृति ईरानी तुलसी के किरदार में नजर आएंगी तो वहीं अमर उपाध्याय मिहिर भी शो में वापसी करने जा रहे हैं. स्टोरी वहीं से आगे बढ़ने वाली है जहां 25 साल पहले खत्म हुई थी.

 
 
 
 
 
View this post on Instagram
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 

A post shared by StarPlus (@starplus)

यह शो अब अपने 2000 एपिसोड पूरे करने के बेहद करीब है और इसे बस 150 एपिसोड की जरुरत है.

विरानी फैमिली की पुरानी स्टारकास्ट ने शेयर किया एक्सपीरियन्स

'क्योंकि सास भी...2' के सेट से हाल ही में एक बीटीएस (बिहाइंड द सीन) वीडियो शेयर किया गया है, जिसमें पुराने विरानी फैमिली के स्टारकास्ट की रियूनियन को देखकर फैंस काफी ज्यादा खुश हो गए हैं. इस वीडियो में शक्ति आनंद, हितेन तेजवानी, गौरी प्रधान, केतकी दवे, कमालिका गुहा ठाकुरता जैसे कई कलाकार नजर आए. 

  • शक्ति आनंद ने बताया कि यह उनके लिए डेजावू जैसा है क्योंकि यह शो उनके करियर का डेब्यू शो था, इसलिए यह उनके लिए हमेशा स्पेशल रहेगा.
  • हितेन तेजवानी और गौरी प्रधान इस बार भी एक साथ नजर आएंगे. हितेन ने कहा कि 'ऐसा लग ही नहीं रहा कि इतने समय के बाद काम कर रहे हैं. सबकुछ पहले जैसा ही महसूस हो रहा है.'
  • केतकी दवे भी अपने पॉपुलर डायलॉग 'आ रा रा रा' के साथ लौट आई हैं. उन्होंने शांति निकेतन निवास और शो के टेलीकास्ट को लेकर बात की.
  • कमालिका गुहा ठाकुरता ने कहा कि इतने सालों बाद फिर उसी किरदार में आना बहुत इमोशनल एक्सपीरियन्स शेयर किया.

पुरानी कास्ट के साथ नजर आएंगे नए कलाकार

इस शो में पुराने कास्ट के साथ कुछ नए कलाकारों को भी अप्रोच किया गया है. जहां करिश्मा तन्ना, मौनी रॉय, शिल्पा अग्निहोत्री, रक्षंदा खान, पुलकित सम्राट जैसे पुराने कास्ट के दिखने की खबरें आ रही हैं, तो वहीं शगुन शर्मा, रोहित सुचांती, अमन गांधी, निधि शाह जैसे एक्टर्स नई जनरेशन के तौर पर दिख सकते हैं. शो का टेलीकास्ट 29 जुलाई से रात 10:30 बजे स्टार प्लस पर होने जा रहा है. प्रोमो का बीटीएस वीडियो ने पहले ही ऑडियन्स की एक्साइटमेंट बढ़ा दी है. 

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow