अनुपमा और क्योंकि सास भी कभी बहू थी के कंपेरिजन पर भड़कीं एकता कपूर, कहा- 'ये गलत है'
एकता कपूर आईकॉनिक शो क्योंकि सास भी कभी बहू थी को टीवी पर एक बार फिर वापस ला रही हैं. आज से ये शो शुरू होने जा रहा है और लोगों को इस शो से बहुत उम्मीदें हैं. उम्मीदों से ज्यादा एक बार फिर तुलसी वीरानी को छोटे पर्दे पर देखने का इंतजार नहीं हो रहा है. स्टार प्लस पर इन दिनों सीरियल अनुपमा छाया हुआ है. रुपाली गांगुली का शो अनुपमा लोगों को बहुत पसंद आया है. इस शो ने टीआरपी के कई रिकॉर्ड भी तोड़े हैं. एकता कपूर ने हाल ही में दिए एक इंटरव्यू में उन अफवाहों पर रिएक्ट किया जिनमें दावा किया गया था कि शो अनुपमा को 'क्योंकि सास भी कभी बहू थी के आने से दिक्कत हो रही है. एकता ने ब्रूट को दिए इंटरव्यू में इस बारे में बात की. एकता ने कहा- कल में कुछ वीडियोज देख रही थी जिसमें कहा जा रहा था कि अनुपमा को परेशानी हो रही है क्योंकि सास भी कभी बहू थी से. मुझे ये बहुत बुरा लगा. रुपाली एक बड़ी स्टार हैं. अनुपमा के क्रिएटर राजन शाही ने बीते सात सालों में वो कर दिखाया है जो कोई नहीं कर पाया है. वो लगातार नंबर 1 पर रहे हैं और नंबर 1 पर ही रहेंगे. तुलना करना गलत हैएकता ने आगे कहा- हम किसी परपस से आ रहे हैं. अपनी कहानी बताने आ रहे हैं. लीड कैरेक्टर्स और लीड शो के बीच ये अनुचित तुलनाएं बहुत गलत हैं और महिलाओं को एक-दूसरे के खिलाफ खड़ा करना, चीजों को एक-दूसरे के खिलाफ खड़ा करना बहुत अनुचित है. बता दें अनुपमा शो छोटे पर्दे का सबसे पॉपुलर शोज में से एक है. इस शो से रुपाली गांगुली ने टीवी पर कमबैक किया था. इस शो में इमोशंस, फैमिली और रिश्तों के बीच परेशानियां सब दिखाई गई हैं. वहीं क्योंकि सास भी कभी बहू थी 2 की बात करें तो ये आज रात से स्टार प्लस पर 10:30 बजे आने वाला है. ये भी पढ़ें: काला हिरण शिकार मामला: राजस्थान हाईकोर्ट में टली सुनवाई, बढ़ सकती हैं सैफ, सोनाली, तब्बू की मुश्किलें

एकता कपूर आईकॉनिक शो क्योंकि सास भी कभी बहू थी को टीवी पर एक बार फिर वापस ला रही हैं. आज से ये शो शुरू होने जा रहा है और लोगों को इस शो से बहुत उम्मीदें हैं. उम्मीदों से ज्यादा एक बार फिर तुलसी वीरानी को छोटे पर्दे पर देखने का इंतजार नहीं हो रहा है. स्टार प्लस पर इन दिनों सीरियल अनुपमा छाया हुआ है. रुपाली गांगुली का शो अनुपमा लोगों को बहुत पसंद आया है. इस शो ने टीआरपी के कई रिकॉर्ड भी तोड़े हैं. एकता कपूर ने हाल ही में दिए एक इंटरव्यू में उन अफवाहों पर रिएक्ट किया जिनमें दावा किया गया था कि शो अनुपमा को 'क्योंकि सास भी कभी बहू थी के आने से दिक्कत हो रही है.
एकता ने ब्रूट को दिए इंटरव्यू में इस बारे में बात की. एकता ने कहा- कल में कुछ वीडियोज देख रही थी जिसमें कहा जा रहा था कि अनुपमा को परेशानी हो रही है क्योंकि सास भी कभी बहू थी से. मुझे ये बहुत बुरा लगा. रुपाली एक बड़ी स्टार हैं. अनुपमा के क्रिएटर राजन शाही ने बीते सात सालों में वो कर दिखाया है जो कोई नहीं कर पाया है. वो लगातार नंबर 1 पर रहे हैं और नंबर 1 पर ही रहेंगे.
तुलना करना गलत है
एकता ने आगे कहा- हम किसी परपस से आ रहे हैं. अपनी कहानी बताने आ रहे हैं. लीड कैरेक्टर्स और लीड शो के बीच ये अनुचित तुलनाएं बहुत गलत हैं और महिलाओं को एक-दूसरे के खिलाफ खड़ा करना, चीजों को एक-दूसरे के खिलाफ खड़ा करना बहुत अनुचित है.
बता दें अनुपमा शो छोटे पर्दे का सबसे पॉपुलर शोज में से एक है. इस शो से रुपाली गांगुली ने टीवी पर कमबैक किया था. इस शो में इमोशंस, फैमिली और रिश्तों के बीच परेशानियां सब दिखाई गई हैं. वहीं क्योंकि सास भी कभी बहू थी 2 की बात करें तो ये आज रात से स्टार प्लस पर 10:30 बजे आने वाला है.
ये भी पढ़ें: काला हिरण शिकार मामला: राजस्थान हाईकोर्ट में टली सुनवाई, बढ़ सकती हैं सैफ, सोनाली, तब्बू की मुश्किलें
What's Your Reaction?






