गाड़ी से टकराए और बन बैठे 'रामायण के लक्ष्मण', सुनील लहरी ने सुनाया गजब का मजेदार किस्सा

रामानंद सागर के रामायण ने एक वक्त में इतिहास रच दिया था. शो के साथ-साथ रामायण के कलाकारों को भी दर्शकों का बेइंतहा प्यार मिला था. अरुण गोविल ने शो में राम की भूमिका निभाई थी, दीपिका चिखलिया ने सीता और लक्ष्मण बने थे सुनील लहरी.ये कहना बिल्कुल भी गलत नहीं होगा कि लक्ष्मण की भूमिका में सुनील लहरी ने जान फूंक दी थी. लेकिन बहुत कम लोग जानते होंगे कि सुनील लहरी को पहले शो में शत्रुघ्न का रोल दिया गया था. उन्होंने दो-तीन एपिसोड भी शूट कर लिया था.हालांकि, फिर ऐसा क्या हुआ जो सुनील लहरी को लक्ष्मण का रोल मिला. इस आर्टिकल के जरिए जानते हैं. सुनील लहरी ने इस बारे में लाफिंग कलर्स के पॉडकास्ट में बात की थी. सुनील लहरी नहीं देना चाहते थे ऑडिशन उन्होंने बताया कि जब रामायण का ऑडिशन चल रहा था तो किसी ने उनसे कहा कि तुम भी ऑडिशन दे दो. उस दौरान फिल्मों के लिए दो-तीन जगह बात चल रही थी. एक्टर ने कहा कि वो ऑडिशन नहीं देना चाहते थे. लेकिन, उस शख्स ने कहा कि दे दो, इसमें क्या नुकसान है. नहीं मिला लक्ष्मण का रोल फिर, उन्होंने ऑडिशन दिया और शत्रुघ्न का रोल मिल गया लेकिन लक्ष्मण का नहीं मिला. सुनील लहरी ने कहा कि वो करेंगे तो लक्ष्मण का ही रोल करेंगे और कोई नहीं करेंगे. क्योंकि वो ना तो राम बनना चाहते थे ना भरत और ना शत्रुघ्न. लेकिन, प्रेम सागर ने सुनील लहरी को बोला कर लो यार, क्या ही फर्क पड़ता है. रामायण के टेलीकास्ट का नहीं था पता पापा जी के नजर में आ जाओगे. रमायाण की शूटिंग तो हो रही थी लेकिन ये लग रहा था कि पता नहीं टेलीकास्ट होगा भी या नहीं. एक दिन सुनील लहरी नागी विला में शूटिंग कर रहे थे. वो रोड क्रॉस कर रहे थे, तभी एक गाड़ी सामने से निकली और फिर आगे जाकर ब्रेक लगा दिया. एक्टर ने कहा सॉरी और उसके बाद आगे चल दिए. उस दौरान गाड़ी में रामानंद सागर थे. उन्होंने गाड़ी की खिड़की से सिर को बाहर निकाल कहा-ओए पुत्तर इधर आ जा, गाड़ी में बैठ. सुनील लहरी ने उनसे कहा कि वो शूटिंग कर रहे हैं. उन्होंने फिर एक्टर को ऑफिस में बुलाया और लगा कि तू लक्ष्मण का रोल कर ले. लेकिन, सुनील लहरी ने उनसे कहा कि वो रोल तो शशि पुरी कर रहे थे. रामानंद सागर ने कहा कि तू कर ले ,मैं उसको नहीं दे रहा. ये भी पढ़ें:-Tv की झांसी की रानी ने सुंदर दिखने के लिए मांगी मन्नत, फिर मंदिर जाकर किया ये काम  

Jul 21, 2025 - 13:30
 0
गाड़ी से टकराए और बन बैठे 'रामायण के लक्ष्मण', सुनील लहरी ने सुनाया गजब का मजेदार किस्सा

रामानंद सागर के रामायण ने एक वक्त में इतिहास रच दिया था. शो के साथ-साथ रामायण के कलाकारों को भी दर्शकों का बेइंतहा प्यार मिला था. अरुण गोविल ने शो में राम की भूमिका निभाई थी, दीपिका चिखलिया ने सीता और लक्ष्मण बने थे सुनील लहरी.ये कहना बिल्कुल भी गलत नहीं होगा कि लक्ष्मण की भूमिका में सुनील लहरी ने जान फूंक दी थी.

लेकिन बहुत कम लोग जानते होंगे कि सुनील लहरी को पहले शो में शत्रुघ्न का रोल दिया गया था. उन्होंने दो-तीन एपिसोड भी शूट कर लिया था.हालांकि, फिर ऐसा क्या हुआ जो सुनील लहरी को लक्ष्मण का रोल मिला. इस आर्टिकल के जरिए जानते हैं. सुनील लहरी ने इस बारे में लाफिंग कलर्स के पॉडकास्ट में बात की थी.

सुनील लहरी नहीं देना चाहते थे ऑडिशन

उन्होंने बताया कि जब रामायण का ऑडिशन चल रहा था तो किसी ने उनसे कहा कि तुम भी ऑडिशन दे दो. उस दौरान फिल्मों के लिए दो-तीन जगह बात चल रही थी. एक्टर ने कहा कि वो ऑडिशन नहीं देना चाहते थे. लेकिन, उस शख्स ने कहा कि दे दो, इसमें क्या नुकसान है.


नहीं मिला लक्ष्मण का रोल

फिर, उन्होंने ऑडिशन दिया और शत्रुघ्न का रोल मिल गया लेकिन लक्ष्मण का नहीं मिला. सुनील लहरी ने कहा कि वो करेंगे तो लक्ष्मण का ही रोल करेंगे और कोई नहीं करेंगे. क्योंकि वो ना तो राम बनना चाहते थे ना भरत और ना शत्रुघ्न. लेकिन, प्रेम सागर ने सुनील लहरी को बोला कर लो यार, क्या ही फर्क पड़ता है.

रामायण के टेलीकास्ट का नहीं था पता

पापा जी के नजर में आ जाओगे. रमायाण की शूटिंग तो हो रही थी लेकिन ये लग रहा था कि पता नहीं टेलीकास्ट होगा भी या नहीं. एक दिन सुनील लहरी नागी विला में शूटिंग कर रहे थे. वो रोड क्रॉस कर रहे थे, तभी एक गाड़ी सामने से निकली और फिर आगे जाकर ब्रेक लगा दिया.


एक्टर ने कहा सॉरी और उसके बाद आगे चल दिए. उस दौरान गाड़ी में रामानंद सागर थे. उन्होंने गाड़ी की खिड़की से सिर को बाहर निकाल कहा-ओए पुत्तर इधर आ जा, गाड़ी में बैठ. सुनील लहरी ने उनसे कहा कि वो शूटिंग कर रहे हैं. उन्होंने फिर एक्टर को ऑफिस में बुलाया और लगा कि तू लक्ष्मण का रोल कर ले. लेकिन, सुनील लहरी ने उनसे कहा कि वो रोल तो शशि पुरी कर रहे थे. रामानंद सागर ने कहा कि तू कर ले ,मैं उसको नहीं दे रहा.

ये भी पढ़ें:-Tv की झांसी की रानी ने सुंदर दिखने के लिए मांगी मन्नत, फिर मंदिर जाकर किया ये काम

 

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow