कौन हैं नव्या नायर? जिन्हें ऑस्ट्रेलिया में फूलों का गजरा ले जाना पड़ा भारी, लगा लाखों का जुर्माना
क्या आप ऑस्ट्रेलिया जाने वाली फ्लाइट में फूल ले जाने की सोच रहे हैं? उन्हें वहीं छोड़ देना ही समझदारी है. दरअसल हाल ही में, मलयालम अभिनेत्री नव्या नायर मेलबर्न एयरपोर्ट पर चमेली के फूल ले जाने के कारण मुश्किल में पड़ गईं. इसके चलते उन्हें 1.14 लाख रुपये का जुर्माना भरना पड़ा है. एक्ट्रेस ने खुद इस बात का खुलासा किया है. मलयाली एक्ट्रेस को बैग में गजरा रखना पड़ा भारीदरअसल मलयाली अभिनेत्री नव्या नायर शुक्रवार को विक्टोरिया मलयाली एसोसिएशन द्वारा आयोजित ओणम समारोह में भाग लेने के दौरान ऑस्ट्रेलिया के मेलबर्न गई थी. वहां पर एयरपोर्ट अधिकारियों ने एक्ट्रेस को रोक लिया. उनके बैग में लगभग 15 सेंटीमीटर चमेली के फूल पाए गए. बता दें कि ऑस्ट्रेलियाई के सख्त बायो सिक्योरिटी और कस्टम कानूनों के तहत, ताजे फूलों और पौधों को इम्पोर्ट करना सख्त वर्जित है. चूंकि उल्लंघन देश की कृषि और पर्यावरण के लिए गंभीर खतरा पैदा कर सकता है, इसलिए ऑस्ट्रेलियाई कृषि विभाग ने अभिनेत्री पर 1980 ऑस्ट्रेलियाई डॉलर (लगभग 1.14 लाख रुपये) का जुर्माना लगाया. View this post on Instagram A post shared by Navya Nair (@navyanair143) पिता लाए थे चमेली के फूलनव्या ने एक पब्लिक इवेंट के दौरान बताया, "यहाँ आने से पहले, मेरे पिता मेरे लिए चमेली के फूल लाए थे. उन्होंने उसे दो हिस्सों में काटा और मुझे दिया. उन्होंने मुझे कोच्चि से सिंगापुर तक अपने बालों में एक चमेली लगाने को कहा, क्योंकि पहुंचने तक वह मुरझा जाएगा, उन्होंने मुझे दूसरा चमेली का फूल अपने हैंडबैग में रखने को कहा ताकि मैं सिंगापुर से आगे की यात्रा में उसे पहन सकूं. मैंने उसे अपने कैरी बैग में रख लिया." इग्नोरेंस कोई एक्सक्यूज नहींएक्ट्रेस ने आगे कहा, "मैंने जो किया वह कानून के खिलाफ था. यह अनजाने में हुई एक गलती थी. हालाँकि, इग्नोरेंस कोई बहाना नहीं है. 15 सेंटीमीटर चमेली की माला लाने के लिए, अधिकारियों ने मुझसे 1,980 ऑस्ट्रेलियाई डॉलर (1.14 लाख रुपये) का जुर्माना भरने को कहा. गलती तो गलती होती है, हालाँकि यह जानबूझकर नहीं की गई थी. उन्होंने मुझे बताया कि जुर्माना 28 दिनों के भीतर भरना होगा." इस घटना के बाद भी नव्या ने ओणम उत्सव को खूब एक्साइटमेंट के साथ सेलिब्रेट किया. उन्होंने इसकी एक रील भी शेयर की है. View this post on Instagram A post shared by Navya Nair (@navyanair143) कौन है नव्या नायरबेस्ट एक्ट्रेस के लिए दो बार केरल राज्य फिल्म पुरस्कार प्राप्त करने वाली नव्या नायर ने अपने अभिनय की शुरुआत सिबी मलयिल की इष्टम (2001) से की थी. उन्होंने मलयालम, तमिल और कन्नड़ भाषाओं में नंदनम, मजथुल्लिकिलुक्कम, कुंजिकूनन, कल्याणरमन, वेल्लीथिरा, अम्माकिलिक्कुडु, ग्रामोफोन, पट्टानाथिल सुंदरन, जलोलसवम, छथिक्कथा चंथु, अज़गिया थेये, पांडिप्पादा, सायरा और कन्ने मदनगुका जैसी फिल्मों में हिट परफॉर्मेंस दी है. ये भी पढ़ें:-जेल में संजय दत्त की गर्दन पर डबल मर्डर के हत्यारे ने रख दिया था उस्तरा, एक्टर ने सुनाया खौफनाक किस्सा
क्या आप ऑस्ट्रेलिया जाने वाली फ्लाइट में फूल ले जाने की सोच रहे हैं? उन्हें वहीं छोड़ देना ही समझदारी है. दरअसल हाल ही में, मलयालम अभिनेत्री नव्या नायर मेलबर्न एयरपोर्ट पर चमेली के फूल ले जाने के कारण मुश्किल में पड़ गईं. इसके चलते उन्हें 1.14 लाख रुपये का जुर्माना भरना पड़ा है. एक्ट्रेस ने खुद इस बात का खुलासा किया है.
मलयाली एक्ट्रेस को बैग में गजरा रखना पड़ा भारी
दरअसल मलयाली अभिनेत्री नव्या नायर शुक्रवार को विक्टोरिया मलयाली एसोसिएशन द्वारा आयोजित ओणम समारोह में भाग लेने के दौरान ऑस्ट्रेलिया के मेलबर्न गई थी. वहां पर एयरपोर्ट अधिकारियों ने एक्ट्रेस को रोक लिया. उनके बैग में लगभग 15 सेंटीमीटर चमेली के फूल पाए गए. बता दें कि ऑस्ट्रेलियाई के सख्त बायो सिक्योरिटी और कस्टम कानूनों के तहत, ताजे फूलों और पौधों को इम्पोर्ट करना सख्त वर्जित है. चूंकि उल्लंघन देश की कृषि और पर्यावरण के लिए गंभीर खतरा पैदा कर सकता है, इसलिए ऑस्ट्रेलियाई कृषि विभाग ने अभिनेत्री पर 1980 ऑस्ट्रेलियाई डॉलर (लगभग 1.14 लाख रुपये) का जुर्माना लगाया.
View this post on Instagram
पिता लाए थे चमेली के फूल
नव्या ने एक पब्लिक इवेंट के दौरान बताया, "यहाँ आने से पहले, मेरे पिता मेरे लिए चमेली के फूल लाए थे. उन्होंने उसे दो हिस्सों में काटा और मुझे दिया. उन्होंने मुझे कोच्चि से सिंगापुर तक अपने बालों में एक चमेली लगाने को कहा, क्योंकि पहुंचने तक वह मुरझा जाएगा, उन्होंने मुझे दूसरा चमेली का फूल अपने हैंडबैग में रखने को कहा ताकि मैं सिंगापुर से आगे की यात्रा में उसे पहन सकूं. मैंने उसे अपने कैरी बैग में रख लिया."
इग्नोरेंस कोई एक्सक्यूज नहीं
एक्ट्रेस ने आगे कहा, "मैंने जो किया वह कानून के खिलाफ था. यह अनजाने में हुई एक गलती थी. हालाँकि, इग्नोरेंस कोई बहाना नहीं है. 15 सेंटीमीटर चमेली की माला लाने के लिए, अधिकारियों ने मुझसे 1,980 ऑस्ट्रेलियाई डॉलर (1.14 लाख रुपये) का जुर्माना भरने को कहा. गलती तो गलती होती है, हालाँकि यह जानबूझकर नहीं की गई थी. उन्होंने मुझे बताया कि जुर्माना 28 दिनों के भीतर भरना होगा." इस घटना के बाद भी नव्या ने ओणम उत्सव को खूब एक्साइटमेंट के साथ सेलिब्रेट किया. उन्होंने इसकी एक रील भी शेयर की है.
View this post on Instagram
कौन है नव्या नायर
बेस्ट एक्ट्रेस के लिए दो बार केरल राज्य फिल्म पुरस्कार प्राप्त करने वाली नव्या नायर ने अपने अभिनय की शुरुआत सिबी मलयिल की इष्टम (2001) से की थी. उन्होंने मलयालम, तमिल और कन्नड़ भाषाओं में नंदनम, मजथुल्लिकिलुक्कम, कुंजिकूनन, कल्याणरमन, वेल्लीथिरा, अम्माकिलिक्कुडु, ग्रामोफोन, पट्टानाथिल सुंदरन, जलोलसवम, छथिक्कथा चंथु, अज़गिया थेये, पांडिप्पादा, सायरा और कन्ने मदनगुका जैसी फिल्मों में हिट परफॉर्मेंस दी है.
ये भी पढ़ें:-जेल में संजय दत्त की गर्दन पर डबल मर्डर के हत्यारे ने रख दिया था उस्तरा, एक्टर ने सुनाया खौफनाक किस्सा
What's Your Reaction?