कौन हैं आशीष कपूर? रेप के आरोप में हुए गिरफ्तार, ये रिश्ता क्या कहलाता है जैसे शोज में किया काम

टीवी एक्टर आशीष कपूर बुधवार को रेप के आरोपों में अरेस्ट किए गए. आशीष पर दिल्ली में एक हाउस पार्टी के दौरान लड़की के साथ बाथरूम में जबरदस्ती करने के आरोप हैं. उनके खिलाफ 11 अगस्त को शिकायत दर्ज करवाई गई थी. इसके बाद पुलिस ने उनकी तलाश शुरू की और पुणे में उन्हें अरेस्ट किया गया. आइए जानते हैं कौन हैं आशीष कपूर. ये रिश्ता क्या कहलाता है जैसे शोज में आशीष ने किया कामआशीष कपूर ने Ssshhh…Phir Koi Hai से अपने एक्टिंग करियर की शुरुआत की थी. इसके बाद वो साथ फेरे- सलोनी का सफ में नजर आए थे. हालांकि, उन्हें पहचान शो देखा एक ख्वाब से मिली. इस शो में उन्होंने प्रिंस का रोल निभाया था. आशीष ने अपनी एक्टिंग से फैंस के दिलों में खास जगह बनाई थी. इन शोज में दिखे थे आशीष इसके बाद उन्होंने कई शानदार शोज में काम किया. वो ये रिश्ता क्या कहलाता है, ससुराल सिमर का 2, मन की आवाज प्रतिज्ञा, वारिस, वो अपना सा, सावित्री, लव मैरिज या अरेंज मैरिज, मोल्लकी-रिश्तों की अग्निपरीक्षा जैसे शोज में दिखीं.  इनके साथ जुड़ा आशीष कपूर का नाम आशीष की पर्सनल लाइफ की बात करें तो उनका नाम एक्ट्रेस प्रियल गौर के साथ नाम जुड़ा था. उनका नाम 'देखा एक ख्वाब' की को-एक्टर प्रियल संग जोड़ा गया था. दोनों काफी खबरों में रहे थे. हालांकि, उनका रिलेशनशिप ज्यादा चल नहीं पाया था. ब्रेकअप के बाद उन्होंने दोस्त की तरह रहना चुना.  इसके बाद उनका नाम मॉडल Ilda Kroni संग जुड़ा. रिपोर्ट्स थीं कि वो दो साल तक रिलेशनशिप में थे. लेकिन उनका रिश्ता खराब नोट पर खत्म हुआ था. इसके बाद 2021 में उनका नाम Peral Grey के साथ जुड़ा था. खबरें थीं कि उन्होंने Peral Grey संग सगाई कर ली है. लेकिन ये रिश्ता भी चल नहीं पाया था. ये भी पढ़ें- फटे कपड़े, भिखारी बन सड़क पर डफली बजा रही एक्ट्रेस, हुलिया ऐसा कि पहचान ही नहीं पाओगे

Sep 4, 2025 - 14:30
 0
कौन हैं आशीष कपूर? रेप के आरोप में हुए गिरफ्तार, ये रिश्ता क्या कहलाता है जैसे शोज में किया काम

टीवी एक्टर आशीष कपूर बुधवार को रेप के आरोपों में अरेस्ट किए गए. आशीष पर दिल्ली में एक हाउस पार्टी के दौरान लड़की के साथ बाथरूम में जबरदस्ती करने के आरोप हैं. उनके खिलाफ 11 अगस्त को शिकायत दर्ज करवाई गई थी. इसके बाद पुलिस ने उनकी तलाश शुरू की और पुणे में उन्हें अरेस्ट किया गया. आइए जानते हैं कौन हैं आशीष कपूर.

ये रिश्ता क्या कहलाता है जैसे शोज में आशीष ने किया काम
आशीष कपूर ने Ssshhh…Phir Koi Hai से अपने एक्टिंग करियर की शुरुआत की थी. इसके बाद वो साथ फेरे- सलोनी का सफ में नजर आए थे. हालांकि, उन्हें पहचान शो देखा एक ख्वाब से मिली. इस शो में उन्होंने प्रिंस का रोल निभाया था. आशीष ने अपनी एक्टिंग से फैंस के दिलों में खास जगह बनाई थी.

इन शोज में दिखे थे आशीष

इसके बाद उन्होंने कई शानदार शोज में काम किया. वो ये रिश्ता क्या कहलाता है, ससुराल सिमर का 2, मन की आवाज प्रतिज्ञा, वारिस, वो अपना सा, सावित्री, लव मैरिज या अरेंज मैरिज, मोल्लकी-रिश्तों की अग्निपरीक्षा जैसे शोज में दिखीं. 

इनके साथ जुड़ा आशीष कपूर का नाम

आशीष की पर्सनल लाइफ की बात करें तो उनका नाम एक्ट्रेस प्रियल गौर के साथ नाम जुड़ा था. उनका नाम 'देखा एक ख्वाब' की को-एक्टर प्रियल संग जोड़ा गया था. दोनों काफी खबरों में रहे थे. हालांकि, उनका रिलेशनशिप ज्यादा चल नहीं पाया था. ब्रेकअप के बाद उन्होंने दोस्त की तरह रहना चुना. 

इसके बाद उनका नाम मॉडल Ilda Kroni संग जुड़ा. रिपोर्ट्स थीं कि वो दो साल तक रिलेशनशिप में थे. लेकिन उनका रिश्ता खराब नोट पर खत्म हुआ था. इसके बाद 2021 में उनका नाम Peral Grey के साथ जुड़ा था. खबरें थीं कि उन्होंने Peral Grey संग सगाई कर ली है. लेकिन ये रिश्ता भी चल नहीं पाया था.

ये भी पढ़ें- फटे कपड़े, भिखारी बन सड़क पर डफली बजा रही एक्ट्रेस, हुलिया ऐसा कि पहचान ही नहीं पाओगे

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow