Bigg Boss 19: 'धोखा दिया, फायदे के लिए मेरा इस्तेमाल किया', तान्या मित्तल ने बताया क्यों हुआ दो बार ब्रेकअप

तान्या मित्तल को बिग बॉस 19 की सबसे पॉपुलर कंटेस्टेंट में से एक माना जा रहा है. उन्होंने जब से बिग बॉस 19 में एंट्री ली है लाइमलाइट में बनी हुई हैं. अक्सर शो में वो अमीरीगिरी दिखाती नजर आती हैं. इतना ही नहीं बल्कि वो घरवालों से पंगा लेने में भी पीछे नहीं रहती हैं. हाल ही में तान्या ने अपनी पर्सनल लाइफ से जुड़ी एक बात का शो में खुलासा किया है.बिग बॉस हाउस में सभी कंटेस्टेंट तान्या के खिलाफ ही खड़े नजर आते हैं. क्योंकि खुद को बॉस बताने वाली तान्या की हर दिन घर में किसी ना किसी से लड़ाई हो ही जाती है. दोनों बार मिला धोखा हालांकि, इन सबके बीच वो कभी ना कभी अपनी लाइफ से जड़े ऐसे राज खोल देती है जिसे सुन हर कोई हैरान रह जाता है. तान्या ने हाल ही में बताया कि वो दो बार प्यार में पड़ चुकी है, लेकिन उन्हें दोनों बार धोखा मिला. दरअसल, बसीर अली किचन में तान्या से पूछते हैं कि क्या कभी उन्होंने किसी को डेट किया है.           View this post on Instagram                       A post shared by PopCorn mood (@popcorn_mood1) लोगों ने किया इस्तेमाल इस पर तान्या उनसे कहती हैं कि वो दो बार प्यार में पड़ चुकी हैं. इतना ही नहीं उनका कहना था कि दोनों बार ब्रेकअप हो गया. फिर बसीर अली ने पूछा कि आखिर उनका ब्रेकअप क्यों हुआ. तान्या ने कहा कि मैंने कुछ नहीं किया. बहुत धोखे मिले हैं मुझे. सबने मेरा इस्तेमाल किया और फायदा उठाया. बसीर ने कहा कि अगर उकने पास 10 ऐसी कहानी होती तो वो शायद 2 में गलत होते और 8 में धोखा खा चुके होते. तान्या ने कहा कि उनके सिर्फ दो रहे और एक में भी वो गलत नहीं थीं.तान्या को टीज करके कुनिया सदानंद ने कहा कि अब वो शादी के लायक हो चुकी हैं. इसके जवाब में तान्या ने खुद को अत्याचारी बॉस बताया. उनका कहना है कि वो इतनी अत्याचारी बॉस थीं कि लोगों से तौलिया प्रेस करवाती थीं. ये भी पढ़ें:-Anupama Spoiler: स्टेज पर एक-दूसरे को आंख दिखाएंगी अनुपमा और राही, डांस फिनाले में आएगा बड़ा ट्विस्ट

Sep 4, 2025 - 14:30
 0
Bigg Boss 19: 'धोखा दिया, फायदे के लिए मेरा इस्तेमाल किया', तान्या मित्तल ने बताया क्यों हुआ दो बार ब्रेकअप

तान्या मित्तल को बिग बॉस 19 की सबसे पॉपुलर कंटेस्टेंट में से एक माना जा रहा है. उन्होंने जब से बिग बॉस 19 में एंट्री ली है लाइमलाइट में बनी हुई हैं. अक्सर शो में वो अमीरीगिरी दिखाती नजर आती हैं. इतना ही नहीं बल्कि वो घरवालों से पंगा लेने में भी पीछे नहीं रहती हैं.

हाल ही में तान्या ने अपनी पर्सनल लाइफ से जुड़ी एक बात का शो में खुलासा किया है.बिग बॉस हाउस में सभी कंटेस्टेंट तान्या के खिलाफ ही खड़े नजर आते हैं. क्योंकि खुद को बॉस बताने वाली तान्या की हर दिन घर में किसी ना किसी से लड़ाई हो ही जाती है.

दोनों बार मिला धोखा

हालांकि, इन सबके बीच वो कभी ना कभी अपनी लाइफ से जड़े ऐसे राज खोल देती है जिसे सुन हर कोई हैरान रह जाता है. तान्या ने हाल ही में बताया कि वो दो बार प्यार में पड़ चुकी है, लेकिन उन्हें दोनों बार धोखा मिला. दरअसल, बसीर अली किचन में तान्या से पूछते हैं कि क्या कभी उन्होंने किसी को डेट किया है.

 
 
 
 
 
View this post on Instagram
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 

A post shared by PopCorn mood (@popcorn_mood1)

लोगों ने किया इस्तेमाल

इस पर तान्या उनसे कहती हैं कि वो दो बार प्यार में पड़ चुकी हैं. इतना ही नहीं उनका कहना था कि दोनों बार ब्रेकअप हो गया. फिर बसीर अली ने पूछा कि आखिर उनका ब्रेकअप क्यों हुआ. तान्या ने कहा कि मैंने कुछ नहीं किया. बहुत धोखे मिले हैं मुझे. सबने मेरा इस्तेमाल किया और फायदा उठाया.

बसीर ने कहा कि अगर उकने पास 10 ऐसी कहानी होती तो वो शायद 2 में गलत होते और 8 में धोखा खा चुके होते. तान्या ने कहा कि उनके सिर्फ दो रहे और एक में भी वो गलत नहीं थीं.तान्या को टीज करके कुनिया सदानंद ने कहा कि अब वो शादी के लायक हो चुकी हैं. इसके जवाब में तान्या ने खुद को अत्याचारी बॉस बताया. उनका कहना है कि वो इतनी अत्याचारी बॉस थीं कि लोगों से तौलिया प्रेस करवाती थीं.

ये भी पढ़ें:-Anupama Spoiler: स्टेज पर एक-दूसरे को आंख दिखाएंगी अनुपमा और राही, डांस फिनाले में आएगा बड़ा ट्विस्ट

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow