एक इवेंट का डेढ़ से 5 लाख रुपये लेते हैं शाहरुख खान के हमशक्ल, लेकिन किंग खान से कभी भी नहीं चाहते मिलना

शाहरुख खान इंडस्ट्री के दिग्गज स्टार हैं. उन्होंने अपने टैलेंट के दम पर बड़ी पहचान बनाई. शाहरुख की तगड़ी फैन फॉलोइंग है. हर कोई शाहरुख से मिलने के लिए बेसब्र रहता है. उनके घर मन्नत के बाहर लोगों की भीड़ रहती है ताकि शाहरुख की एक झलक मिल जाए हैं. हालांकि, शाहरुख खान के हमशक्ल इब्राहिम कादरी शाहरुख खान से मिलना ही नहीं चाहते हैं.  इब्राहिम कादरी ने साफ कहा कि वो शाहरुख से कभी भी नहीं मिलना चाहेंगे. इसके पीछे के कारण का भी उन्होंने खुलासा किया. लल्लनटॉप से बातचीत में शाहरुख खान के हमशक्ल ने कहा कि वो कभी भी शाहरुख से नहीं मिलना चाहते हैं.           View this post on Instagram                       A post shared by Ibrahim qadri (@ibrahim__qadri) शाहरुख से क्यों नहीं मिलना चाहते हैं इब्राहिम कादरी? उन्होंने कहा, 'मैंने शाहरुख को टीवी पर देखा है. सामने से नहीं देखा है. मैं कभी शाहरुख खान से मिलना भी नहीं चाहता हूं. मैंने कई बार बोला है कि मैं शाहरुख से नहीं मिलना चाहता हूं.'  आगे उन्होंने कहा, 'जैसे हमारा एक ड्रीम होता है कि एक बंगला हो, एक फरारी हो लेकिन जब वो आ जाती है तो वो गैरेज में होती है और हम आई10 जैसी गाड़ी लेकर निकलते हैं. तो मेरी वैसी ही सोच है कि अगर मैं शाहरुख से मिल लिया तो मेरा सारा जोश खत्म न हो जाए. मुझे ऐसा कहीं न कहीं डर लगता है. इस वजह से मैं मिलना नहीं चाहता हूं. न ही मैंने कभी ट्राई भी किया है.' इब्राहिम कादरी का स्ट्रगल इब्राहिम कादरी की बात करें तो उन्होंने जिंदगी में बहुत स्ट्रगल देखा है. एक वक्त ऐसा था कि वो मुश्किल से 2 वक्त का खाना भी अफॉर्ड नहीं कर पाते थे. फेम मिलने से पहले वो बहुत स्ट्रगल कर रहे थे. कई ऐसे दिन भी होते थे जब उनके पास काम नहीं होता था. लेकिन उन्हें फिर शाहरुख खान के हमशक्ल के तौर पर फेम मिला और उनकी किस्मत बदल गई. अब इब्राहिम कादरी अच्छी लाइस्टाइल जीते हैं. वो एक इवेंट का डेढ़ से 5 लाख रुपये तक चार्ज करते हैं.

Sep 10, 2025 - 08:30
 0
एक इवेंट का डेढ़ से 5 लाख रुपये लेते हैं शाहरुख खान के हमशक्ल, लेकिन किंग खान से कभी भी नहीं चाहते मिलना

शाहरुख खान इंडस्ट्री के दिग्गज स्टार हैं. उन्होंने अपने टैलेंट के दम पर बड़ी पहचान बनाई. शाहरुख की तगड़ी फैन फॉलोइंग है. हर कोई शाहरुख से मिलने के लिए बेसब्र रहता है. उनके घर मन्नत के बाहर लोगों की भीड़ रहती है ताकि शाहरुख की एक झलक मिल जाए हैं. हालांकि, शाहरुख खान के हमशक्ल इब्राहिम कादरी शाहरुख खान से मिलना ही नहीं चाहते हैं. 

इब्राहिम कादरी ने साफ कहा कि वो शाहरुख से कभी भी नहीं मिलना चाहेंगे. इसके पीछे के कारण का भी उन्होंने खुलासा किया. लल्लनटॉप से बातचीत में शाहरुख खान के हमशक्ल ने कहा कि वो कभी भी शाहरुख से नहीं मिलना चाहते हैं.

 
 
 
 
 
View this post on Instagram
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 

A post shared by Ibrahim qadri (@ibrahim__qadri)

शाहरुख से क्यों नहीं मिलना चाहते हैं इब्राहिम कादरी?

उन्होंने कहा, 'मैंने शाहरुख को टीवी पर देखा है. सामने से नहीं देखा है. मैं कभी शाहरुख खान से मिलना भी नहीं चाहता हूं. मैंने कई बार बोला है कि मैं शाहरुख से नहीं मिलना चाहता हूं.' 

आगे उन्होंने कहा, 'जैसे हमारा एक ड्रीम होता है कि एक बंगला हो, एक फरारी हो लेकिन जब वो आ जाती है तो वो गैरेज में होती है और हम आई10 जैसी गाड़ी लेकर निकलते हैं. तो मेरी वैसी ही सोच है कि अगर मैं शाहरुख से मिल लिया तो मेरा सारा जोश खत्म न हो जाए. मुझे ऐसा कहीं न कहीं डर लगता है. इस वजह से मैं मिलना नहीं चाहता हूं. न ही मैंने कभी ट्राई भी किया है.'

इब्राहिम कादरी का स्ट्रगल

इब्राहिम कादरी की बात करें तो उन्होंने जिंदगी में बहुत स्ट्रगल देखा है. एक वक्त ऐसा था कि वो मुश्किल से 2 वक्त का खाना भी अफॉर्ड नहीं कर पाते थे. फेम मिलने से पहले वो बहुत स्ट्रगल कर रहे थे. कई ऐसे दिन भी होते थे जब उनके पास काम नहीं होता था. लेकिन उन्हें फिर शाहरुख खान के हमशक्ल के तौर पर फेम मिला और उनकी किस्मत बदल गई. अब इब्राहिम कादरी अच्छी लाइस्टाइल जीते हैं. वो एक इवेंट का डेढ़ से 5 लाख रुपये तक चार्ज करते हैं.

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow