Shreya Ghoshal Concert Chaos: श्रेया घोषाल के कटक कंसर्ट में भगदड़ जैसे हालात, एक शख्स बेहोश, एक घायल

बॉलीवुड सिंगर श्रेया घोषाल का गुरुवार को ओडिशा के कटक में लाइव कंसर्ट था. शहर के बाली यात्रा मैदान में हो रहे उनके इस कंसर्ट में हंगामा हो गया. बाली यात्रा उत्सव के समापन के मौके पर घोषाल की परफॉर्मेंस देखने के लिए हजारों फैंस जमा हुए थे. इस दौरान भगदड़ जैसे हालात पैदा हो गए जिसमें एक व्यक्ति घायल हो गया.  पीटीआई के मुताबिक जिला प्रशासन के अधिकारियों ने बताया कि जब श्रेया घोषाल परफॉर्म करने के लिए पहुंचीं, तो बड़ी संख्या में लोग मंच की ओर उमड़ पड़े और अफरा-तफरी मच गई. ऐस में श्रेया के कंसर्ट को कुछ देर के लिए रोकना पड़ा. लेकिन बाद में पुलिस ने हालात काबू में कर लिए और इसके बाद इसे फिर से शुरू किया गया. भगदड़ जैसे हालात होते-होते बचेश्रेया घोषाल के कंसर्ट में हुई धक्का-मुक्की के बीच एक व्यक्ति बेहोश हो गया जिसके बाद उसे पास के अस्पताल ले जाया गया. इंडिया टुडे के मुताबिक पुलिस कमिश्नर एस देव दत्ता सिंह ने बताया- 'कटक में भारी भीड़ जमा हो गई थी. एक व्यक्ति और दूसरे व्यक्ति के बीच कोई जगह नहीं थी. जो लोग भीड़ में खड़े नहीं हो पा रहे थे, उन्हें अधिकारियों की मदद से बाहर निकाला गया. किसी भी तरह की भगदड़ या किसी के गंभीर रूप से घायल होने की खबर नहीं है.' 'एक व्यक्ति को मामूली चोट आई...'पीटीआई से सिंह ने कहा- 'हालांकि ऐसी कोई अप्रिय स्थिति नहीं थी. ये सच है कि वहां भारी भीड़ थी, लेकिन हमने उसे ठीक से संभाला. एक व्यक्ति को मामूली चोट आई है और उसकी हालत स्थिर है.' श्रेया घोषाल ने गाए अपने हिट गानेबता दें कि ये पहली बार है जब श्रेया घोषाल ने कटक में परफॉर्म किया. इस दौरान उन्होंने डोला रे डोला, चिकनी चमेली, मस्तानी हो गई, राधा, मनवा लागे समेत अपने शानदार गाने गाकर सुरों की महफिल सजा दी.

Nov 14, 2025 - 01:30
 0
Shreya Ghoshal Concert Chaos: श्रेया घोषाल के कटक कंसर्ट में भगदड़ जैसे हालात, एक शख्स बेहोश, एक घायल

बॉलीवुड सिंगर श्रेया घोषाल का गुरुवार को ओडिशा के कटक में लाइव कंसर्ट था. शहर के बाली यात्रा मैदान में हो रहे उनके इस कंसर्ट में हंगामा हो गया. बाली यात्रा उत्सव के समापन के मौके पर घोषाल की परफॉर्मेंस देखने के लिए हजारों फैंस जमा हुए थे. इस दौरान भगदड़ जैसे हालात पैदा हो गए जिसमें एक व्यक्ति घायल हो गया. 

पीटीआई के मुताबिक जिला प्रशासन के अधिकारियों ने बताया कि जब श्रेया घोषाल परफॉर्म करने के लिए पहुंचीं, तो बड़ी संख्या में लोग मंच की ओर उमड़ पड़े और अफरा-तफरी मच गई. ऐस में श्रेया के कंसर्ट को कुछ देर के लिए रोकना पड़ा. लेकिन बाद में पुलिस ने हालात काबू में कर लिए और इसके बाद इसे फिर से शुरू किया गया.

भगदड़ जैसे हालात होते-होते बचे
श्रेया घोषाल के कंसर्ट में हुई धक्का-मुक्की के बीच एक व्यक्ति बेहोश हो गया जिसके बाद उसे पास के अस्पताल ले जाया गया. इंडिया टुडे के मुताबिक पुलिस कमिश्नर एस देव दत्ता सिंह ने बताया- 'कटक में भारी भीड़ जमा हो गई थी. एक व्यक्ति और दूसरे व्यक्ति के बीच कोई जगह नहीं थी. जो लोग भीड़ में खड़े नहीं हो पा रहे थे, उन्हें अधिकारियों की मदद से बाहर निकाला गया. किसी भी तरह की भगदड़ या किसी के गंभीर रूप से घायल होने की खबर नहीं है.'

'एक व्यक्ति को मामूली चोट आई...'
पीटीआई से सिंह ने कहा- 'हालांकि ऐसी कोई अप्रिय स्थिति नहीं थी. ये सच है कि वहां भारी भीड़ थी, लेकिन हमने उसे ठीक से संभाला. एक व्यक्ति को मामूली चोट आई है और उसकी हालत स्थिर है.'

श्रेया घोषाल ने गाए अपने हिट गाने
बता दें कि ये पहली बार है जब श्रेया घोषाल ने कटक में परफॉर्म किया. इस दौरान उन्होंने डोला रे डोला, चिकनी चमेली, मस्तानी हो गई, राधा, मनवा लागे समेत अपने शानदार गाने गाकर सुरों की महफिल सजा दी.

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow