'इस आदमी को जेल में डालो', फीमेल रिसेप्शनिस्ट से मारपीट की वीडियो देख भड़कीं जाह्नवी कपूर

महाराष्ट्र में चल रहे भाषा विवाद के वीडियोज इन दिनों सोशल मीडिया पर खूब सुर्खियां बटोर रहे हैं. इसी बीच कल्याण के एक क्लिनिक से भी हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है. यहां एक शख्स ने क्लीनिक के अंदर घुसकर रिसेप्शनिस्ट को बुरी तरह पीटा. जिसका वीडियो भी खूब वायरल हो रहा है. इसपर अब एक्ट्रेस जाह्नवी कपूर ने अपनी भड़ास निकाली है. एक्ट्रेस ने पोस्ट शेयर करके कहा कि उस आदमी को जेल होनी चाहिए. रिसेप्शनिस्ट संग मारपीट करने वाले पर भड़कीं जान्हवी जान्हवी कपूर ने इस वायरल वीडियो देख अपने इंस्टाग्राम स्टोरी पर इसका एक स्क्रीनशॉट शेयर किया. इसे शेयर कर उन्होंने लिखा कि, ‘इस आदमी को जेल में डालो. किसी को कैसे लगता है कि ऐसा बर्ताव ठीक है? उसे क्या हक है कि वो किसी पर हाथ उठाए? कैसी परवरिश है जो इंसानियत, पछतावे या शर्म के बिना किसी के साथ ऐसा करवा देती है? खुद के साथ कैसे जीते हैं ऐसे लोग? शर्म की बात है. और हम पर भी शर्म है कि हम ऐसा करने वाले को सजा देने में सख्ती नहीं दिखाते.’ जानिए क्या है पूरा मामला? दरअसल ये मामला 21 जुलाई का है. जब कल्याण के एक क्लीनिक में व्यक्ति ने रिसेप्शनिस्ट के बाल पकड़कर उसे बुरी तरह पीटता था. जानकारी के अनुसार वो शख्स इस वजह से भड़ता हुआ था कि रिसेप्शनिस्ट ने उसे बिना अपॉइंटमेंट के डॉक्टर के कमरे में जाने से मना कर दिया था. जिसके बाद वो आपा खोते हुए रिसेप्शनिस्ट को ही पीटने लगा. इसका वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो गया. जान्हवी कपूर का वर्क फ्रंट जान्हवी कपूर के वर्कफ्रंट की बात करें तो एक्ट्रेस इन दिनों अपनी फिल्म 'परम सुंदरी' की शूटिंग में बिजी चल रही हैं. जिसमें वो एक्टर सिद्धार्थ मल्होत्रा संग स्क्रीन शेयर करेंगी. इसके अलावा उनकी पाइपलाइन में 'सनी संसकारी की तुलसी कुमारी' भी हैं. इसमें एक बार फिर वो वरुण धवन संग दिखेंगी. ये भी पढ़ें - 1200 करोड़ की नेटवर्थ, इस टीवी एक्ट्रेस ने कमाई में ऐश्वर्या-दीपिका-आलिया को भी छोड़ा पीछे  

Jul 24, 2025 - 17:30
 0
'इस आदमी को जेल में डालो', फीमेल रिसेप्शनिस्ट से मारपीट की वीडियो देख भड़कीं जाह्नवी कपूर

महाराष्ट्र में चल रहे भाषा विवाद के वीडियोज इन दिनों सोशल मीडिया पर खूब सुर्खियां बटोर रहे हैं. इसी बीच कल्याण के एक क्लिनिक से भी हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है. यहां एक शख्स ने क्लीनिक के अंदर घुसकर रिसेप्शनिस्ट को बुरी तरह पीटा. जिसका वीडियो भी खूब वायरल हो रहा है. इसपर अब एक्ट्रेस जाह्नवी कपूर ने अपनी भड़ास निकाली है. एक्ट्रेस ने पोस्ट शेयर करके कहा कि उस आदमी को जेल होनी चाहिए.

रिसेप्शनिस्ट संग मारपीट करने वाले पर भड़कीं जान्हवी

जान्हवी कपूर ने इस वायरल वीडियो देख अपने इंस्टाग्राम स्टोरी पर इसका एक स्क्रीनशॉट शेयर किया. इसे शेयर कर उन्होंने लिखा कि, ‘इस आदमी को जेल में डालो. किसी को कैसे लगता है कि ऐसा बर्ताव ठीक है? उसे क्या हक है कि वो किसी पर हाथ उठाए? कैसी परवरिश है जो इंसानियत, पछतावे या शर्म के बिना किसी के साथ ऐसा करवा देती है? खुद के साथ कैसे जीते हैं ऐसे लोग? शर्म की बात है. और हम पर भी शर्म है कि हम ऐसा करने वाले को सजा देने में सख्ती नहीं दिखाते.’


जानिए क्या है पूरा मामला?

दरअसल ये मामला 21 जुलाई का है. जब कल्याण के एक क्लीनिक में व्यक्ति ने रिसेप्शनिस्ट के बाल पकड़कर उसे बुरी तरह पीटता था. जानकारी के अनुसार वो शख्स इस वजह से भड़ता हुआ था कि रिसेप्शनिस्ट ने उसे बिना अपॉइंटमेंट के डॉक्टर के कमरे में जाने से मना कर दिया था. जिसके बाद वो आपा खोते हुए रिसेप्शनिस्ट को ही पीटने लगा. इसका वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो गया.


जान्हवी कपूर का वर्क फ्रंट

जान्हवी कपूर के वर्कफ्रंट की बात करें तो एक्ट्रेस इन दिनों अपनी फिल्म 'परम सुंदरी' की शूटिंग में बिजी चल रही हैं. जिसमें वो एक्टर सिद्धार्थ मल्होत्रा संग स्क्रीन शेयर करेंगी. इसके अलावा उनकी पाइपलाइन में 'सनी संसकारी की तुलसी कुमारी' भी हैं. इसमें एक बार फिर वो वरुण धवन संग दिखेंगी.

ये भी पढ़ें -

1200 करोड़ की नेटवर्थ, इस टीवी एक्ट्रेस ने कमाई में ऐश्वर्या-दीपिका-आलिया को भी छोड़ा पीछे

 

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow