De De Pyaar De 2 Release Date: अजय देवगन देने वाले हैं रोमांस-कॉमेडी का डबल डोज, इस दिन होगा धमाल
अजय देवगन हर जॉनर की शानदार फिल्म लेकर आते हैं. उनकी फिल्मों का फैंस को इंतजार रहता है. वो साल 2019 में दे दे प्यार दे फिल्म लेकर आए थे. इस फिल्म में उनके साथ रकुल प्रीत सिंह और तब्बू अहम किरदार निभाती नजर आईं थीं. अब इस फिल्म का सीक्वल लेकर आ रहे हैं जो बहुत शानदार होने वाला है. अजय देवगन ने दे दे प्यार दे 2 की रिलीज डेट अनाउंस कर दी है. दे दे प्यार दे में अजय देवगन, रकुल प्रीत और तब्बू अहम किरदार निभाते नजर आए थे. इस फिल्म में रकुल और अजय देवगन का एक्स्ट्रा मैरिटल अफेयर दिखाया गया था. अब इसका सीक्वल आ रहा है. जिसमें वो रकुल के पेरेंट्स को मनाते नजर आने वाले हैं. अजय देवगन ने की फिल्म की अनाउंसमेंट अजय देवगन ने सोशल मीडिया पर पोस्ट शेयर करके फिल्म की अनाउंसमेंट की है. उन्होंने फिल्म का मोशन पोस्ट शेयर करते हुए लिखा- प्यार का सीक्वल है क्रूशियल. क्या आशीष को मिलेगा आयशा के पेरेंट्स का अप्रूवल. दे दे प्यार दे 2 सिनेमाघरों में 14 नवंबर को रिलीज होगी. Pyaar ka sequel hai crucial! Kya Ashish ko milega Ayesha ke parents ka approval? ???? #PyaarVsParivaar #DeDePyaarDe2 in cinemas 14th November, 2025. ????????@ActorMadhavan @Rakulpreet #MeezaanJafri @anshul3112 @luv_ranjan @gargankur #TarunJain #BhushanKumar #KrishanKumar @ShivChanana… pic.twitter.com/ehfVwc0U54 — Ajay Devgn (@ajaydevgn) October 11, 2025 फैंस हुए खुश अजय देवगन के इस पोस्ट पर फैंस ढेर सारे कमेंट करके खुशी जाहिर कर रहे हैं. एक ने लिखा- 'इसका बेसब्री से इंतजार कर रहे थे अजय जी.' वहीं दूसरे ने लिखा- 'मजेदार पोस्टर है.' अब फैंस को 14 नवंबर का इंतजार है. वो फिल्म के रिलीज होने का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं. दे दे प्यार दे 2 की स्टारकास्ट की बात करें तो फिल्म में कई नए लोग नजर आने वाले हैं. सीक्वल में तब्बू नजर नहीं आने वाली हैं. आर माधवन, गौतमी कपूर, मीजान जाफरी, जावेद जाफरी, रकुल प्रीत और इशिता दत्ता नजर आने वाले हैं. ये भी पढ़ें: Karwa Chauth 2025: पत्नी ने की आरती तो रवि किशन ने हाथ जोड़ दिया आशीर्वाद, पवन सिंह की पत्नी ने बिना पति देखा सुहाग का चांद

अजय देवगन हर जॉनर की शानदार फिल्म लेकर आते हैं. उनकी फिल्मों का फैंस को इंतजार रहता है. वो साल 2019 में दे दे प्यार दे फिल्म लेकर आए थे. इस फिल्म में उनके साथ रकुल प्रीत सिंह और तब्बू अहम किरदार निभाती नजर आईं थीं. अब इस फिल्म का सीक्वल लेकर आ रहे हैं जो बहुत शानदार होने वाला है. अजय देवगन ने दे दे प्यार दे 2 की रिलीज डेट अनाउंस कर दी है.
दे दे प्यार दे में अजय देवगन, रकुल प्रीत और तब्बू अहम किरदार निभाते नजर आए थे. इस फिल्म में रकुल और अजय देवगन का एक्स्ट्रा मैरिटल अफेयर दिखाया गया था. अब इसका सीक्वल आ रहा है. जिसमें वो रकुल के पेरेंट्स को मनाते नजर आने वाले हैं.
अजय देवगन ने की फिल्म की अनाउंसमेंट
अजय देवगन ने सोशल मीडिया पर पोस्ट शेयर करके फिल्म की अनाउंसमेंट की है. उन्होंने फिल्म का मोशन पोस्ट शेयर करते हुए लिखा- प्यार का सीक्वल है क्रूशियल. क्या आशीष को मिलेगा आयशा के पेरेंट्स का अप्रूवल. दे दे प्यार दे 2 सिनेमाघरों में 14 नवंबर को रिलीज होगी.
Pyaar ka sequel hai crucial! Kya Ashish ko milega Ayesha ke parents ka approval? ???? #PyaarVsParivaar #DeDePyaarDe2 in cinemas 14th November, 2025. ????????@ActorMadhavan @Rakulpreet #MeezaanJafri @anshul3112 @luv_ranjan @gargankur #TarunJain #BhushanKumar #KrishanKumar @ShivChanana… pic.twitter.com/ehfVwc0U54 — Ajay Devgn (@ajaydevgn) October 11, 2025
फैंस हुए खुश अजय देवगन के इस पोस्ट पर फैंस ढेर सारे कमेंट करके खुशी जाहिर कर रहे हैं. एक ने लिखा- 'इसका बेसब्री से इंतजार कर रहे थे अजय जी.' वहीं दूसरे ने लिखा- 'मजेदार पोस्टर है.' अब फैंस को 14 नवंबर का इंतजार है. वो फिल्म के रिलीज होने का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं.
दे दे प्यार दे 2 की स्टारकास्ट की बात करें तो फिल्म में कई नए लोग नजर आने वाले हैं. सीक्वल में तब्बू नजर नहीं आने वाली हैं. आर माधवन, गौतमी कपूर, मीजान जाफरी, जावेद जाफरी, रकुल प्रीत और इशिता दत्ता नजर आने वाले हैं.
What's Your Reaction?






