'हर सीन के बाद कहा किस करो...', Aksar 2 में धोखा देकर करवाए गए अश्लील शूट, जरीन खान का सालों बाद खुलासा

बॉलीवुड एक्ट्रेस जरीन खान सालों से बड़ा पर्दे से दूर हैं. हालांकि एक दौर में एक्ट्रेस लगातार फिल्में कर रही थीं. जरीन ने सलमान खान की 2010 की फिल्म वीर से बॉलीवुड डेब्यू किया था. लेकिन उन्हें असल पहचान 'हेट स्टोरी 3' मिली जिसमें उनके इंटीमेट सीन्स ने सभी का ध्यान खींच लिया था. इसके बाद वे 'अक्सर 2' में दिखीं. वहीं अब सालों बाद एक्ट्रेस ने बताया है कि 'अक्सर 2' में उन्हें धोखा देकर इंटीमेट और किस सीन करवाए गए थे. हिंदी रश को दिए एक हालिया इंटरव्यू में जरीन खान ने बताया कि 'हेट स्टोरी 3' के बाद उन्हें उसी तरह के रोल्स मिल रहे थे. लेकिन वो टाइपकास्ट नहीं होना चाहती थीं, इसीलिए 'अक्सर 2' के लिए हामी भरने से पहले उन्होंने डायरेक्टर अनंत महादेवन से कंफर्म किया था कि फिल्म में उनका रोल इंटीमेट नहीं होगा. हालांकि बाद में उनसे हर दूसरे सीन में किस करवाया गया. टाइपकास्ट नहीं होना चाहती थीं जरीन खानजरीन खान ने 'अक्सर 2' के डायरेक्टर अनंत महादेवन पर उनके साथ धोखाधड़ी करने का आरोप लगाया. एक्ट्रेस ने कहा- 'जब आप एक फिल्म करते हो ना तो फिर सम हाउ वो दो-तीन पिक्चर या आगे की जो भी है आपको उस तरीके की ऑफर हो जानी लगती है. टाइप कास्ट, जो मैं नहीं होना चाहती थी. चलो एक बहुत हिम्मत जुटा के मैंने एक हेट स्टोरी की थी. जब अक्सर हुई और जब मैं उसके नरेशन के लिए गई थी तो मुझे वो जो डायरेक्टर थे अनंत महादेवन उन्होंने मुझे पिक्चर की कहानी सुनाई थी.' डायरेक्टर ने झूठ बोलकर किया कास्ट!एक्ट्रेस ने आगे कहा- 'अक्सर जो फर्स्ट वाली जो आई थी इमरान हाशमी जी की वो तो कितनी अच्छी फिल्म थी. तो मैं इस हिट फ्रेंचाइजी का पार्ट बनने के लिए बहुत खुश थी. उन्होंने (डायरेक्टर) मुझसे बात की, सब समझाया और मैं उनकी एक लाइन तो जिंदगी में नहीं भूलूंगी. क्योंकि मैंने उनको बोला कि इसमें बोल्ड सीन्स तो नहीं है. तो उन्होंने कहा कि नहीं, नहीं हम हेट स्टोरी नहीं बना रहे हैं. मैंने कहा बढ़िया है.' 'शूटिंग शुरू हुई तो हर दूसरे सीन में किस हो रहा...'जरीन खान बताती हैं- 'जब शूटिंग शुरू हुई तो हर दूसरे सीन में किस हो रहा है, मुझे ये बहुत अजीब लगा. मैं ये नहीं बोल रही हूं कि मैं बहुत ही सती सावित्री या पाकीजा हूं और मैं ये नहीं करूंगी. मैंने ऑलरेडी एक पिक्चर की है, लेकिन वो पिक्चर वालों ने बहुत ही शराफत से फिल्म की शूटिंग से पहले ही बता दिया था कि ये होगा और ऐसे होगा. पहले उन्होंने कहा कि हम ऐसा नहीं बना रहे और फिर मैं जब भी सेट पर जाती थी तो कोई सरप्राइज सीन होता था. तो मेरा रिएक्ट करना तो बनता था ना और मैंने रिएक्ट किया.' 'मुझे अपनी ही फिल्म के प्रीमियर में नहीं बुलाया गया'जरीना खान ने आगे कहा- 'वो बड़ा प्रोडक्शन हाउस था और मैं डायरेक्टर को घुटने पर ले आई थी. क्योंकि उसने मुझे बोला था कि हम हेट स्टोरी नहीं बना रहे. लेकिन वो प्रोड्यूसर्स के सामने ये बात कबूल नहीं पा रहे थे. अब वो प्रोड्यूसर्स के पास जाकर मेरे खिलाफ कुछ बोल देते थे और डायरेक्टर मेरे पास आकर कहते थे कि प्रोड्यूसर्स के कहने पर वो प्रेशर डाल रहे हैं मुझ पर. तो मेरे और प्रोड्यूसर्स के बीच मतभेद हो गए और मैं सबसे बुरी बन गई. विवाद इतना बढ़ गया कि मुझे अपनी ही फिल्म के प्रीमियर में नहीं बुलाया गया.'

Jul 15, 2025 - 23:30
 0
'हर सीन के बाद कहा किस करो...', Aksar 2 में धोखा देकर करवाए गए अश्लील शूट, जरीन खान का सालों बाद खुलासा

बॉलीवुड एक्ट्रेस जरीन खान सालों से बड़ा पर्दे से दूर हैं. हालांकि एक दौर में एक्ट्रेस लगातार फिल्में कर रही थीं. जरीन ने सलमान खान की 2010 की फिल्म वीर से बॉलीवुड डेब्यू किया था. लेकिन उन्हें असल पहचान 'हेट स्टोरी 3' मिली जिसमें उनके इंटीमेट सीन्स ने सभी का ध्यान खींच लिया था. इसके बाद वे 'अक्सर 2' में दिखीं. वहीं अब सालों बाद एक्ट्रेस ने बताया है कि 'अक्सर 2' में उन्हें धोखा देकर इंटीमेट और किस सीन करवाए गए थे.

हिंदी रश को दिए एक हालिया इंटरव्यू में जरीन खान ने बताया कि 'हेट स्टोरी 3' के बाद उन्हें उसी तरह के रोल्स मिल रहे थे. लेकिन वो टाइपकास्ट नहीं होना चाहती थीं, इसीलिए 'अक्सर 2' के लिए हामी भरने से पहले उन्होंने डायरेक्टर अनंत महादेवन से कंफर्म किया था कि फिल्म में उनका रोल इंटीमेट नहीं होगा. हालांकि बाद में उनसे हर दूसरे सीन में किस करवाया गया.

टाइपकास्ट नहीं होना चाहती थीं जरीन खान
जरीन खान ने 'अक्सर 2' के डायरेक्टर अनंत महादेवन पर उनके साथ धोखाधड़ी करने का आरोप लगाया. एक्ट्रेस ने कहा- 'जब आप एक फिल्म करते हो ना तो फिर सम हाउ वो दो-तीन पिक्चर या आगे की जो भी है आपको उस तरीके की ऑफर हो जानी लगती है. टाइप कास्ट, जो मैं नहीं होना चाहती थी. चलो एक बहुत हिम्मत जुटा के मैंने एक हेट स्टोरी की थी. जब अक्सर हुई और जब मैं उसके नरेशन के लिए गई थी तो मुझे वो जो डायरेक्टर थे अनंत महादेवन उन्होंने मुझे पिक्चर की कहानी सुनाई थी.'

डायरेक्टर ने झूठ बोलकर किया कास्ट!
एक्ट्रेस ने आगे कहा- 'अक्सर जो फर्स्ट वाली जो आई थी इमरान हाशमी जी की वो तो कितनी अच्छी फिल्म थी. तो मैं इस हिट फ्रेंचाइजी का पार्ट बनने के लिए बहुत खुश थी. उन्होंने (डायरेक्टर) मुझसे बात की, सब समझाया और मैं उनकी एक लाइन तो जिंदगी में नहीं भूलूंगी. क्योंकि मैंने उनको बोला कि इसमें बोल्ड सीन्स तो नहीं है. तो उन्होंने कहा कि नहीं, नहीं हम हेट स्टोरी नहीं बना रहे हैं. मैंने कहा बढ़िया है.'

'शूटिंग शुरू हुई तो हर दूसरे सीन में किस हो रहा...'
जरीन खान बताती हैं- 'जब शूटिंग शुरू हुई तो हर दूसरे सीन में किस हो रहा है, मुझे ये बहुत अजीब लगा. मैं ये नहीं बोल रही हूं कि मैं बहुत ही सती सावित्री या पाकीजा हूं और मैं ये नहीं करूंगी. मैंने ऑलरेडी एक पिक्चर की है, लेकिन वो पिक्चर वालों ने बहुत ही शराफत से फिल्म की शूटिंग से पहले ही बता दिया था कि ये होगा और ऐसे होगा. पहले उन्होंने कहा कि हम ऐसा नहीं बना रहे और फिर मैं जब भी सेट पर जाती थी तो कोई सरप्राइज सीन होता था. तो मेरा रिएक्ट करना तो बनता था ना और मैंने रिएक्ट किया.'

'मुझे अपनी ही फिल्म के प्रीमियर में नहीं बुलाया गया'
जरीना खान ने आगे कहा- 'वो बड़ा प्रोडक्शन हाउस था और मैं डायरेक्टर को घुटने पर ले आई थी. क्योंकि उसने मुझे बोला था कि हम हेट स्टोरी नहीं बना रहे. लेकिन वो प्रोड्यूसर्स के सामने ये बात कबूल नहीं पा रहे थे. अब वो प्रोड्यूसर्स के पास जाकर मेरे खिलाफ कुछ बोल देते थे और डायरेक्टर मेरे पास आकर कहते थे कि प्रोड्यूसर्स के कहने पर वो प्रेशर डाल रहे हैं मुझ पर. तो मेरे और प्रोड्यूसर्स के बीच मतभेद हो गए और मैं सबसे बुरी बन गई. विवाद इतना बढ़ गया कि मुझे अपनी ही फिल्म के प्रीमियर में नहीं बुलाया गया.'

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow