अविका गोर ने की मिलिंद चंदवानी संग शादी की कंफर्म, बताया प्रपोजल का किस्सा
फेमस टीवी सीरियल 'बालिका वधू' फेम अभिनेत्री अविका गोर ने मंगेतर मिलिंद चंदवानी संग शादी की आधिकारिक घोषणा कर दी है. अभिनेत्री अविका गौर ने कलर्स के रियलिटी शो 'पति पत्नी और पंगा - जोड़ियों का रियलिटी चेक' के प्रीमियर के दौरान ये खुशखबरी साझा की. अविका ने बताया कि वह जल्द ही मंगेतर मिलिंद से शादी करने जा रही हैं. कलर्स चैनल से जुड़ी यादेंअविका ने बताया, "जहां से मेरी यात्रा शुरू हुई, वहां वापस लौटना अपने आप में बेहद खास है, कलर्स के साथ मेरी इतनी यादें हैं. 'बालिका वधू' ने मुझे और कई लोगों को बस यह सिखाया कि चुनाव करने की ताकत क्या होती है और अपनी किस्मत को फिर से लिखने का साहस कैसे जुटाया जाता है, अब फिर से कई सालों के बाद कलर्स पर वापस आ रही हूं. अब बालिक आनंदी के रूप में नहीं, बल्कि एक परिपक्व महिला अविका के रूप में लौट रही हूं. जो अब अपनी जिंदगी का सबसे बड़ा फैसला लेने जा रही है. " View this post on Instagram A post shared by Avika Gor (@avikagor) मिलिंद ने हमेशा से किया सपोर्ट अभिनेत्री ने कहा, "मेरे मंगेतर मिलिंद न केवल मेरे करियर की ग्रोथ में मेरे साथी रहे हैं, बल्कि मेरे जीवन के हर मोड़ पर मेरे साथ कदम से कदम मिलाकर चले हैं और मेरी आगे बढ़ने में मदद की है। यह सिर्फ एक रोमांटिक रिश्ता नहीं, बल्कि आपसी विकास और समर्थन पर आधारित साझेदारी है. जब मिलिंद ने मुझसे जिंदगी भर साथ निभाने को कहा, तो मैंने तुरंत और खुशी-खुशी 'हां' कह दिया. ‘पति पत्नी और पंगा’ पर शादी की घोषणा करना मेरे लिए बेहद खास है, क्योंकि मैंने कलर्स के दर्शकों के सामने ही बचपन से लेकर अब तक की यात्रा तय की है. अब मैं अपने जीवन के सबसे बड़े फैसले को भी कलर्स के साथ साझा कर रही हूं." पांच साल का रिश्ता और सगाईपिछले महीने, दोनों ने एक निजी समारोह में सगाई की और समारोह की तस्वीरें इंस्टाग्राम पर पोस्ट की. अविका पिछले पांच सालों से मिलिंद के साथ रिश्ते में हैं. ये भी पढ़ें:-'सैयारा' ने दूसरे मंगलवार फिर मचाया गदर, तोड़ डाले 'पठान'-'पीके' सहित 9 फिल्मों के रिकॉर्ड, जानें-12 दिनों का कलेक्शन

फेमस टीवी सीरियल 'बालिका वधू' फेम अभिनेत्री अविका गोर ने मंगेतर मिलिंद चंदवानी संग शादी की आधिकारिक घोषणा कर दी है. अभिनेत्री अविका गौर ने कलर्स के रियलिटी शो 'पति पत्नी और पंगा - जोड़ियों का रियलिटी चेक' के प्रीमियर के दौरान ये खुशखबरी साझा की. अविका ने बताया कि वह जल्द ही मंगेतर मिलिंद से शादी करने जा रही हैं.
कलर्स चैनल से जुड़ी यादें
अविका ने बताया, "जहां से मेरी यात्रा शुरू हुई, वहां वापस लौटना अपने आप में बेहद खास है, कलर्स के साथ मेरी इतनी यादें हैं. 'बालिका वधू' ने मुझे और कई लोगों को बस यह सिखाया कि चुनाव करने की ताकत क्या होती है और अपनी किस्मत को फिर से लिखने का साहस कैसे जुटाया जाता है, अब फिर से कई सालों के बाद कलर्स पर वापस आ रही हूं. अब बालिक आनंदी के रूप में नहीं, बल्कि एक परिपक्व महिला अविका के रूप में लौट रही हूं. जो अब अपनी जिंदगी का सबसे बड़ा फैसला लेने जा रही है. "
View this post on Instagram
मिलिंद ने हमेशा से किया सपोर्ट
अभिनेत्री ने कहा, "मेरे मंगेतर मिलिंद न केवल मेरे करियर की ग्रोथ में मेरे साथी रहे हैं, बल्कि मेरे जीवन के हर मोड़ पर मेरे साथ कदम से कदम मिलाकर चले हैं और मेरी आगे बढ़ने में मदद की है। यह सिर्फ एक रोमांटिक रिश्ता नहीं, बल्कि आपसी विकास और समर्थन पर आधारित साझेदारी है. जब मिलिंद ने मुझसे जिंदगी भर साथ निभाने को कहा, तो मैंने तुरंत और खुशी-खुशी 'हां' कह दिया. ‘पति पत्नी और पंगा’ पर शादी की घोषणा करना मेरे लिए बेहद खास है, क्योंकि मैंने कलर्स के दर्शकों के सामने ही बचपन से लेकर अब तक की यात्रा तय की है. अब मैं अपने जीवन के सबसे बड़े फैसले को भी कलर्स के साथ साझा कर रही हूं."
पांच साल का रिश्ता और सगाई
पिछले महीने, दोनों ने एक निजी समारोह में सगाई की और समारोह की तस्वीरें इंस्टाग्राम पर पोस्ट की. अविका पिछले पांच सालों से मिलिंद के साथ रिश्ते में हैं.
ये भी पढ़ें:-'सैयारा' ने दूसरे मंगलवार फिर मचाया गदर, तोड़ डाले 'पठान'-'पीके' सहित 9 फिल्मों के रिकॉर्ड, जानें-12 दिनों का कलेक्शन
What's Your Reaction?






