90 के दशक के इस पॉपुलर गाने की वजह से देशभर में कई लोग क्यों हुए थे गिरफ्तार? वजह जान चौंक जाएंगे

बॉलीवुड फिल्में गानों के बिना अधूरी लगती हैं. गाने ही फिल्मों की यूएसपी होते हैं. वहीं 90 के दशक में एक गाना बेहद पॉपुलर हुआ था. इस गाने ने रेडियो पर तो खूब धूम मचाई थी लेकिन इसकी वजह से देशभर में कई गिरफ्तारियां भी हुई थी. आखिर ये गाना कौन सा था और इसकी वजह से लोग क्यों गिरफ्तार हुए थे चलिए जानते हैं. गाने की वजह से देशभर में कई लोग हुए थे गिरफ्तारदरअसल निर्देशक राजीव राय ने रेडियो नशा को दिए एक इंटरव्यू में खुलासा किया कि 90 के दशक में आए एक गाने पर बैन तो नहीं लगाया गया, लेकिन यह थोड़ा बदनाम ज़रूर हो गया. क्यों? क्योंकि पूरे भारत में लोग इसे छेड़खानी के लिए इस्तेमाल करने लगे थे. राय ने कहा, "इस गाने पर बैन तो नहीं लगा, लेकिन उन सभी लोगों को गिरफ्तार किया गया था जिन्होंने उस गाने का इस्तेमाल छेड़खानी के लिए करना शुरू कर दिया."  ये 1989 में आई ब्लॉकबस्टर फ़िल्म त्रिदेव का गाना "ओए ओए" था जो चार्टबस्टर पर नंबर 1 रहा था. त्रिदेव के गाना "ओए ओए" ने मचा दी थी धूमबता दें कि त्रिदेव का गाना "ओए ओए" ग्लोरिया एस्टेफन के ग्लोबल हिट गाने "रिदम इज़ गोना गेट यू" से इंस्पायर था. कल्याणजी-आनंदजी की दिग्गज जोड़ी द्वारा कंपोज और विजू शाह के सिग्नेचर फ्लेयर वाले इस गाने की अट्रैक्टिव धुन और एनर्जेटिव वाइब ने इसे फौरन पॉपुलर बना दिया था. कविता कृष्णमूर्ति और सुरेश वाडकर द्वारा गाए गए "ओए ओए" ने सोनम के साथ-साथ फ़िल्म के सितारों सनी देओल, जैकी श्रॉफ और नसीरुद्दीन शाह के साथ स्क्रीन पर धूम मचा दी. त्रिदेव जबरदस्त हिट रही थीत्रिदेव 1989 में आई एक ज़बरदस्त एक्शन थ्रिलर थी, जिसका डायरेक्शन और को-राइटिंग राजीव राय ने की थी. इस फिल्म में नसीरुद्दीन शाह, सनी देओल, जैकी श्रॉफ, माधुरी दीक्षित, संगीता बिजलानी, सोनम, अनुपम खेर और अमरीश पुरी जैसे दमदार कलाकार थे. क्रिटिक्स और दर्शकों, दोनों के बीच ज़बरदस्त हिट रही त्रिदेव उस साल की तीसरी सबसे ज़्यादा कमाई करने वाली हिंदी फिल्म थी, जो सिर्फ़ "मैंने प्यार किया" और "राम लखन" से पीछे थी. 1990 में 35वें फिल्मफेयर पुरस्कारों में, इसने तीन अवॉर्ड झटक लिए थे. ये भी पढ़ें:-Son Of Sardaar 2 vs Dhadak 2: दूसरे मंडे टेस्ट में ‘सन ऑफ़ सरदार 2’ हुई फेल, जानें कैसा रहा 'धड़क 2' का हाल

Aug 12, 2025 - 10:30
 0
90 के दशक के इस पॉपुलर गाने की वजह से देशभर में कई लोग क्यों हुए थे गिरफ्तार?  वजह जान चौंक जाएंगे

बॉलीवुड फिल्में गानों के बिना अधूरी लगती हैं. गाने ही फिल्मों की यूएसपी होते हैं. वहीं 90 के दशक में एक गाना बेहद पॉपुलर हुआ था. इस गाने ने रेडियो पर तो खूब धूम मचाई थी लेकिन इसकी वजह से देशभर में कई गिरफ्तारियां भी हुई थी. आखिर ये गाना कौन सा था और इसकी वजह से लोग क्यों गिरफ्तार हुए थे चलिए जानते हैं.

गाने की वजह से देशभर में कई लोग हुए थे गिरफ्तार
दरअसल निर्देशक राजीव राय ने रेडियो नशा को दिए एक इंटरव्यू में खुलासा किया कि 90 के दशक में आए एक गाने पर बैन तो नहीं लगाया गया, लेकिन यह थोड़ा बदनाम ज़रूर हो गया. क्यों? क्योंकि पूरे भारत में लोग इसे छेड़खानी के लिए इस्तेमाल करने लगे थे.

राय ने कहा, "इस गाने पर बैन तो नहीं लगा, लेकिन उन सभी लोगों को गिरफ्तार किया गया था जिन्होंने उस गाने का इस्तेमाल छेड़खानी के लिए करना शुरू कर दिया."  ये 1989 में आई ब्लॉकबस्टर फ़िल्म त्रिदेव का गाना "ओए ओए" था जो चार्टबस्टर पर नंबर 1 रहा था.

त्रिदेव के गाना "ओए ओए" ने मचा दी थी धूम
बता दें कि त्रिदेव का गाना "ओए ओए" ग्लोरिया एस्टेफन के ग्लोबल हिट गाने "रिदम इज़ गोना गेट यू" से इंस्पायर था. कल्याणजी-आनंदजी की दिग्गज जोड़ी द्वारा कंपोज और विजू शाह के सिग्नेचर फ्लेयर वाले इस गाने की अट्रैक्टिव धुन और एनर्जेटिव वाइब ने इसे फौरन पॉपुलर बना दिया था. कविता कृष्णमूर्ति और सुरेश वाडकर द्वारा गाए गए "ओए ओए" ने सोनम के साथ-साथ फ़िल्म के सितारों सनी देओल, जैकी श्रॉफ और नसीरुद्दीन शाह के साथ स्क्रीन पर धूम मचा दी.

त्रिदेव जबरदस्त हिट रही थी
त्रिदेव 1989 में आई एक ज़बरदस्त एक्शन थ्रिलर थी, जिसका डायरेक्शन और को-राइटिंग राजीव राय ने की थी. इस फिल्म में नसीरुद्दीन शाह, सनी देओल, जैकी श्रॉफ, माधुरी दीक्षित, संगीता बिजलानी, सोनम, अनुपम खेर और अमरीश पुरी जैसे दमदार कलाकार थे. क्रिटिक्स और दर्शकों, दोनों के बीच ज़बरदस्त हिट रही त्रिदेव उस साल की तीसरी सबसे ज़्यादा कमाई करने वाली हिंदी फिल्म थी, जो सिर्फ़ "मैंने प्यार किया" और "राम लखन" से पीछे थी. 1990 में 35वें फिल्मफेयर पुरस्कारों में, इसने तीन अवॉर्ड झटक लिए थे.

ये भी पढ़ें:-Son Of Sardaar 2 vs Dhadak 2: दूसरे मंडे टेस्ट में ‘सन ऑफ़ सरदार 2’ हुई फेल, जानें कैसा रहा 'धड़क 2' का हाल

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow