डायरेक्टर की डिमांड पर इस फिल्म में मल्लिका शेरावत ने दिए न्यूड सीन? बोलीं- वह पीछे पड़ गए थे
अपने बोल्ड किरदारों की वजह से मल्लिका शेरावत हमेशा चर्चा में रहीं. उन्होंने ...
पहले न्यूड सीन से इनकार कर चुकी थीं मल्लिका
साल 2010 के अक्टूबर महीने में रिलीज हुई हिस्स फिल्म भले ही बुरी तरह फ्लॉप रही हो, लेकिन मल्लिका शेरावत के न्यूज सीन आज भी चर्चा में रहते हैं. खुद मल्लिका भी इन सीन का जिक्र कई इंटरव्यू में कर चुकी हैं. उन्होंने बताया था कि इससे पहले वह कई फिल्मों में न्यूड सीन देने से साफ इनकार कर चुकी थीं. अब सवाल उठता है कि ऐसा क्या हुआ था, जिसकी वजह से मल्लिका फिल्म हिस्स में बेहद बोल्ड सीन करने के लिए तैयार हो गईं?
हिस्स में क्यों दिए बेहद बोल्ड सीन?
मल्लिका ने बताया था, 'मैंने डायरेक्टर की डिमांड पर हिस्स फिल्म में बेहद बोल्ड सीन दिए थे. दरअसल, डायरेक्टर पूरी तरह अड़ गई थी. डायरेक्टर का कहना था कि जब बच्चा पैदा होता है तो क्या कपड़े पहनकर पैदा होता है? जब वह लड़की सांप बनेगी तो क्या कपड़े पहनकर सांप बनेगी? जब डायरेक्टर नहीं मानी तो मैंने भी मर्यादा की रेखा खींच दी थी कि मैं तो ये सीन कर ही नहीं सकतीं.'
द्रौपदी के चीरहरण से की थी तुलना
बता दें कि इंटरव्यू के दौरान मल्लिका शेरावत ने हिस्स में किए गए न्यूज सीन की तुलना द्रौपदी के चीरहरण से कर दी थी. उन्होंने कहा था, 'यह जमाना ऐसा है कि जब द्रौपदी का वस्त्रहरण हुआ था, तब सभी ने मजे लिए थे. हिस्स में न्यूड सीन बॉडी डबल ने किए थे. फिल्म में इल्यूजन क्रिएट किया गया था और पोस्ट प्रॉडक्शन का इस्तेमाल किया गया था.' गौरतलब है कि मल्लिका शेरावत ‘हिस्स’ फिल्म के लिए दावा किया था कि यह फिल्म लोगों की नींद उड़ा देगी. हालांकि, फिल्म बॉक्स ऑफिस पर पानी भी नहीं मांग पाई थी और इसे आईएमडीबी ने भी महज 2.9 की रेटिंग दी थी.
बोल्ड सीन पर इस अंदाज में दिया जवाब
इंटरव्यू के दौरान मल्लिका से बोल्ड सीन, सेक्स और अश्लीलता को बेचने से संबंधित सवाल पूछे गए. इसके जवाब में मल्लिका ने कहा था, 'मैंने क्या गलत किया? मुझे फांसी लगा दो. हर हीरोइन आजकल यही कर रही है. किस हीरोइन ने बिकिनी नहीं पहनी? आज ही हम इसकी बात क्यों कर रहे हैं? जीनत अमान और शर्मिला टैगोर ने भी बिकिनी पहनी थीं. मैं इस लिस्ट में न तो पहली हूं और न ही आखिरी. मेरे बाद भी तमाम एक्ट्रेस बोल्ड सीन करेंगी. अगर इतिहास और धार्मिक ग्रंथों पर गौर करें तो मेनका का जिक्र किया गया है. द्रौपदी के पांच पति थे.'
What's Your Reaction?