कार्तिक आर्यन खुश दूल्हा बने, कियारा आडवाणी उदास ‘सत्यप्रेम’ का नया गाना ‘आज के बाद’ हुआ रिलीज

10th June 2023, Mumbai: एक्टर कार्तिक आर्यन और कियारा आडवाणी की जोड़ी एक बार फिर बड़े पर्...

Jun 10, 2023 - 12:09
 0
कार्तिक आर्यन खुश दूल्हा बने, कियारा आडवाणी उदास ‘सत्यप्रेम’ का नया गाना ‘आज के बाद’ हुआ रिलीज

10th June 2023, Mumbai: एक्टर कार्तिक आर्यन और कियारा आडवाणी की जोड़ी एक बार फिर बड़े पर्दे पर नज़र आने वाली है. हाल ही में कार्तिक-कियारा की फिल्म सत्यप्रेम की कथा का ट्रेलर रिलीज हुआ है. अब फिल्म का दूसरा गाना ‘आज के बाद’ रिलीज किया गया है. इस वेडिंग सॉन्ग में शादी की तैयारियां और अलग-अलग फंक्शन हो रहे हैं. गाने में कार्तिक बेहद खुश तो कियारा दुखी नज़र आ रही हैं.

गाने में कार्तिक-कियारा की शादी को दिखाया गया है. हल्दी से लेकर मेहंदी कर सारे फंक्शन होते हैं, लेकिन कियारा के चेहरे का नूर गायब दिखता है. शादी वाले दिन जब जयमाला होती है तो कियारा कहीं खो सी जाती हैं. कार्तिक ये समझ तो लेते हैं, लेकिन दोनों की शादी हो ही जाती है.

इस गाने को कियारा आडवाणी ने अपने इंस्टाग्राम पर भी शेयर किया है. कियारा ने वीडियो शेयर करते हुए लिखा है, ‘आंखें नम है, खुशियां भी संग है’ इसी के साथ एक्ट्रेस ने एक रेड हार्ट इमोजी भी बनाई है.

शादी के बंधन में बंधने जा रहे कार्तिक कियारा के अलग-अलग मूड को गाने में दिखाया गया है. ऐसा लग रहा है जैसे कियारा शादी को लेकर काफी नर्वसनेस हैं. ब्राइड बनकर जब कियारा की एंट्री करती हैं, तो उनके चेहरे से मुस्कान गायब दिखती है.

इस गाने के लिरिक्स मनन भारद्वाज ने लिखे हैं. वहीं ‘आज के बाद’ को तुलसी कुमार और मनन भारद्वाज ने गाया है. फिल्म ‘सत्यप्रेम की कथा’ में कार्तिक आर्यन और कियारा आडवाणी लीड रोल प्ले कर रहे हैं. वहीं सुप्रिया पाठक, गजराज राव, सिद्धार्थ रंदेरिया, अनुराधा पटेल, राजपाल यादव जैसे एक्टर भी नज़र आ रहे हैं. समीर विद्वांस के डायरेक्शन में बनी इस फिल्म को 29 जून को सिनेमाघरों में रिलीज किया जाएगा.

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow