TRP: 'अनुपमा' से पिछड़ा 'क्योंकि सास भी कभी बहू' थी, 'तारक मेहता' और 'ये रिश्ता' भी आगे, जानें टॉप 10 शोज के बारे में
31वें हफ्ते की टीआरपी लिस्ट आ गई है. इस बार टीआरपी में काफी उलटफेर देखने को मिला है. पिछले हफ्ते जो क्योंकि सास भी कभी थी पहले नंबर पर था, इस बार सीधे चौथे नंबर पर आ गया है. आइए जानते हैं कौनसा शो नंबर वन बना है. नंबर वन है ये शोटीआरपी में नंबर पर पोजिशन पर अनुपमा बना हुआ है. अनुपमा के प्यार में कोई कमी नहीं आई है. शो को 2.3 मिलियन इंप्रेशन मिले हैं. वहीं दूसरे नंबर पर ये रिश्ता क्या कहलाता है आ गया है. ये शो भी सालों से फैंस को एंरटेन कर रहा है. तीसरे नंबर पर तारक मेहता का उल्टा चश्मा आ गया है. तारक मेहता की कहानी अब फैंस को पसंद आ रही है. सोशल मीडिया पर तो फैंस ये भी पूछ हैं कि क्या मेकर्स पुराने राइटर्स को वापस ले आएं हैं? क्योंकि शो में फिर से पुराना वाला टच नजर आ रहा है. चौथे नंबर पर स्मृति ईरानी का शो क्योंकि सास भी कभी बहू थी आ गया है. शो को 1.8 मिलियन इंप्रेशन मिले हैं. शो हाल ही में स्मृति ईरानी के बॉडी डबल की वजह से भी खबरों में था. पांचवें नंबर पर उड़ने की आशा है. View this post on Instagram A post shared by Saas Bahu Aur Saazish (@sbsabpnews) छठे नंबर पर तुम से तुम तक है. सातवें नंबर पर मंगल लक्ष्मी और आठवें नंबर पर मंगल लक्ष्मी-लक्ष्मी का सफर है. नौवें नंबर पर मन्नत हर खुशी पाने की है और दसवें नबंर पर आरती अंजलि अवस्थि है. इसके अलावा पति पत्नी और पंगा को भी फैंस पसंद कर रहे हैं. शो ने 11वें नंबर पर जगह बना ली है. शो को शुरू हुए अभी दो हफ्ते ही हुए हैं. वहीं एकता कपूर के बड़े अच्छे लगते हैं और सीआईडी को खास रिस्पॉन्स नहीं मिल रहा है. ये भी पढ़ें- तंदूरी चिकन के शौकिन हैं शाहरुख खान, जानें- कैसे 59 साल की उम्र में भी हैं इतने फिट और एनर्जेटिक?

31वें हफ्ते की टीआरपी लिस्ट आ गई है. इस बार टीआरपी में काफी उलटफेर देखने को मिला है. पिछले हफ्ते जो क्योंकि सास भी कभी थी पहले नंबर पर था, इस बार सीधे चौथे नंबर पर आ गया है. आइए जानते हैं कौनसा शो नंबर वन बना है.
नंबर वन है ये शो
टीआरपी में नंबर पर पोजिशन पर अनुपमा बना हुआ है. अनुपमा के प्यार में कोई कमी नहीं आई है. शो को 2.3 मिलियन इंप्रेशन मिले हैं. वहीं दूसरे नंबर पर ये रिश्ता क्या कहलाता है आ गया है. ये शो भी सालों से फैंस को एंरटेन कर रहा है.
- तीसरे नंबर पर तारक मेहता का उल्टा चश्मा आ गया है. तारक मेहता की कहानी अब फैंस को पसंद आ रही है. सोशल मीडिया पर तो फैंस ये भी पूछ हैं कि क्या मेकर्स पुराने राइटर्स को वापस ले आएं हैं? क्योंकि शो में फिर से पुराना वाला टच नजर आ रहा है.
- चौथे नंबर पर स्मृति ईरानी का शो क्योंकि सास भी कभी बहू थी आ गया है. शो को 1.8 मिलियन इंप्रेशन मिले हैं. शो हाल ही में स्मृति ईरानी के बॉडी डबल की वजह से भी खबरों में था. पांचवें नंबर पर उड़ने की आशा है.
View this post on Instagram
छठे नंबर पर तुम से तुम तक है. सातवें नंबर पर मंगल लक्ष्मी और आठवें नंबर पर मंगल लक्ष्मी-लक्ष्मी का सफर है. नौवें नंबर पर मन्नत हर खुशी पाने की है और दसवें नबंर पर आरती अंजलि अवस्थि है.
इसके अलावा पति पत्नी और पंगा को भी फैंस पसंद कर रहे हैं. शो ने 11वें नंबर पर जगह बना ली है. शो को शुरू हुए अभी दो हफ्ते ही हुए हैं. वहीं एकता कपूर के बड़े अच्छे लगते हैं और सीआईडी को खास रिस्पॉन्स नहीं मिल रहा है.
ये भी पढ़ें- तंदूरी चिकन के शौकिन हैं शाहरुख खान, जानें- कैसे 59 साल की उम्र में भी हैं इतने फिट और एनर्जेटिक?
What's Your Reaction?






