अदनान सामी ने की 3 शादियां, 230 किलो वजन की वजह से हुए ट्रोल, सिंगर की ऐसी रही जिंदगी

सिंगर अदनान सामी इंडस्ट्री के दिग्गज स्टार हैं. उन्होंने अपनी सुरीली आवाज से फैंस को रोमांस की बारिश में भिगोया है. उनके गाने बहुत पसंद किए जाते हैं. उनके कॉन्सर्ट भी काफी चर्चा में रहते हैं. अदनान सामी ने 2001 में पाकिस्तान छोड़ा था और 2016 में भारत की नागरिकता ली थी. अपनी फैमिली के साथ वो अब भारत में ही रहते हैं. डॉक्टर ने दी थी वॉर्निंग अदनान सामी ने अपनी जिंदगी में मोटापे की वजह से भी काफी स्ट्रगल झेला है. अदनान सामी एक समय पर 230 किलो के थे. उस वक्त डॉक्टर ने उन्हें वॉर्निंग तक दे दी थी. डॉक्टर ने उन्हें कहा था कि उनके पास सिर्फ 6 महीने बचे हैं अगर वो अपनी लाइफस्टाइल चेंज नहीं करते हैं तो. इंडिया टीवी से बातचीत में अदनान ने इसके बारे में बात की थी. अदनान ने बताया था कि डॉक्टर ने उन्हें कहा था कि उनके हेल्थ रिजल्ट्स क्रिटिकल हैं. अगर वो ये ही लाइफस्टाइल फॉलो करते रहे तो 6 महीने के अंदर ही उनकी मौत हो जाएगी. डॉक्टर की इस बात ने अदनान को अंदर झकझोर दिया. डॉक्टर ने ये बात उनके पिता के सामने कही थी.            View this post on Instagram                       A post shared by ADNAN SAMI (@adnansamiworld) अदनान सामी ने घटाया था 120 किलो वजन इसके बाद अदनान ने अपनी हेल्थ को सीरियस लिया और 120 किलो वजन कम किया था. अदनान ने पहले महीने में 20 किलो वजन कम किया था. इसके बाद धीरे-धीरे बाकी का वजन घटाया. अदनान का ट्रांसफॉर्मेशन काफी चर्चा में रहा था. ऐसी भी खबरें थीं कि अदनान ने सर्जरी करवाई है. हालांकि, अदनान ने इन खबरों को झूठा बताया. उन्होंने डिसिप्लिन डायट से वजन कम किया था. अदनान सामी की शादियां पर्सनल लाइफ में अदनान सामी ने तीन बार शादी की है. उन्होंने पहली शादी जेबा बख्तियार से की थी. इस शादी से उन्हें एक बेटा है. लेकिन ये शादी चली नहीं. दूसरी शादी उन्होंने सबा गलारी के साथ की. 2009 में वो अलग हो गए. इसके बाद तीसरी शादी उन्होंने रोया फरयाबी से की.  उनके पॉपुलर गानों की बात करें तो इस लिस्ट में तेरा चेहरा, मेरी याद रखना, सुन जरा, तेरे बिना जिया जाए ना, ओ मेरी जान, भीगी भीगी रातों में, नैन से नैनों को मिला जैसे गाने हैं. ये भी पढ़ें- 'जेलर' से 'वेट्टैयन' तक, रजनीकांत की पिछली 5 फिल्मों का कैसा रहा था बॉक्स ऑफिस पर हाल? यहां जाने पूरा रिपोर्ट कार्ड

Aug 14, 2025 - 16:30
 0
अदनान सामी ने की 3 शादियां, 230 किलो वजन की वजह से हुए ट्रोल, सिंगर की ऐसी रही जिंदगी

सिंगर अदनान सामी इंडस्ट्री के दिग्गज स्टार हैं. उन्होंने अपनी सुरीली आवाज से फैंस को रोमांस की बारिश में भिगोया है. उनके गाने बहुत पसंद किए जाते हैं. उनके कॉन्सर्ट भी काफी चर्चा में रहते हैं. अदनान सामी ने 2001 में पाकिस्तान छोड़ा था और 2016 में भारत की नागरिकता ली थी. अपनी फैमिली के साथ वो अब भारत में ही रहते हैं.

डॉक्टर ने दी थी वॉर्निंग

अदनान सामी ने अपनी जिंदगी में मोटापे की वजह से भी काफी स्ट्रगल झेला है. अदनान सामी एक समय पर 230 किलो के थे. उस वक्त डॉक्टर ने उन्हें वॉर्निंग तक दे दी थी. डॉक्टर ने उन्हें कहा था कि उनके पास सिर्फ 6 महीने बचे हैं अगर वो अपनी लाइफस्टाइल चेंज नहीं करते हैं तो.

इंडिया टीवी से बातचीत में अदनान ने इसके बारे में बात की थी. अदनान ने बताया था कि डॉक्टर ने उन्हें कहा था कि उनके हेल्थ रिजल्ट्स क्रिटिकल हैं. अगर वो ये ही लाइफस्टाइल फॉलो करते रहे तो 6 महीने के अंदर ही उनकी मौत हो जाएगी. डॉक्टर की इस बात ने अदनान को अंदर झकझोर दिया. डॉक्टर ने ये बात उनके पिता के सामने कही थी. 

 
 
 
 
 
View this post on Instagram
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 

A post shared by ADNAN SAMI (@adnansamiworld)

अदनान सामी ने घटाया था 120 किलो वजन

इसके बाद अदनान ने अपनी हेल्थ को सीरियस लिया और 120 किलो वजन कम किया था. अदनान ने पहले महीने में 20 किलो वजन कम किया था. इसके बाद धीरे-धीरे बाकी का वजन घटाया. अदनान का ट्रांसफॉर्मेशन काफी चर्चा में रहा था. ऐसी भी खबरें थीं कि अदनान ने सर्जरी करवाई है. हालांकि, अदनान ने इन खबरों को झूठा बताया. उन्होंने डिसिप्लिन डायट से वजन कम किया था.

अदनान सामी की शादियां

पर्सनल लाइफ में अदनान सामी ने तीन बार शादी की है. उन्होंने पहली शादी जेबा बख्तियार से की थी. इस शादी से उन्हें एक बेटा है. लेकिन ये शादी चली नहीं. दूसरी शादी उन्होंने सबा गलारी के साथ की. 2009 में वो अलग हो गए. इसके बाद तीसरी शादी उन्होंने रोया फरयाबी से की. 

उनके पॉपुलर गानों की बात करें तो इस लिस्ट में तेरा चेहरा, मेरी याद रखना, सुन जरा, तेरे बिना जिया जाए ना, ओ मेरी जान, भीगी भीगी रातों में, नैन से नैनों को मिला जैसे गाने हैं.

ये भी पढ़ें- 'जेलर' से 'वेट्टैयन' तक, रजनीकांत की पिछली 5 फिल्मों का कैसा रहा था बॉक्स ऑफिस पर हाल? यहां जाने पूरा रिपोर्ट कार्ड

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow