जेनिफर विंगेट का स्पेशल कैमियो? क्या 'क्योंकि सास भी कभी बहू थी' में होगी उनकी खास एंट्री?

टीवी के गोल्डन एरा के पॉपुलर सीरियल 'क्योंकि सास भी कभी बहू थी' के नए सीजन को लेकर ऑडियंस के बीच जबरस्त उत्साह देखने को मिल रहा है. फैंस बेसब्री से इसके शुरू होने का इंतजार कर रहे हैं. सीरियल का प्रोमो रिलीज हो चुका है और इसके बाद से ही लोग यह जानने को बेताब हैं कि इस बार विरानी परिवार की कहानी में कौन-कौन से पुराने या नए चेहरे जुड़ेंगे. इस शो की खास बात इसकी भावनात्मक कहानी और समय से जुड़ा ड्रामा है, जो सालों से लोगों के दिलों में जगह बनाए हुए है. अब सबको ये जानने की उत्सुकता है कि इस बार कहानी में क्या नया होगा और कौन-कौन सरप्राइज एंट्री करेगा. जेनिफर विंगेट की होने वाली है स्पेशल एंट्री?इन इंतेजार के पलों में एक और बड़ी खबर ने फैंस को एक्साइटेड कर दिया है. दरअसल अब चर्चा ये है कि पॉपुलर एक्ट्रेस जेनिफर विंगेट इस नए सीजन में एक खास कैमियो करते हुए नजर आ सकती हैं. टीवी की सबसे चर्चित स्टार्स में से एक जेनिफर की एंट्री की खबर से ही फैंस में हलचल मच गई है. अब हर कोई सोच रहा है कि अगर वो शो का हिस्सा बनती हैं, तो उनकी मौजूदगी इस कहानी में कौन-सा नया और अलग रंग भर सकती है.           View this post on Instagram                       A post shared by Jennifer Winget (@jenniferwinget1) जेनिफर विंगेट की एंट्री से फैंस को मिलेगा खास सरप्राईज अपनी दमदार एक्टिंग और हर किरदार में जान डाल देने वाली अदाकारी के लिए मशहूर जेनिफर विंगेट जब भी स्क्रीन पर आती हैं, दर्शकों पर अपनी अमिट छाप छोड़ जाती हैं. ऐसे में अगर वो 'क्योंकि सास भी कभी बहू थी' जैसे आइकॉनिक फैमिली ड्रामा का हिस्सा बनती हैं, तो ये फैंस के लिए एक यादगार सरप्राइज होगा. उनके शामिल होने की अटकलों ने नए सीज़न को लेकर उत्साह और भी बढ़ा दिया है. अब दर्शकों को बेसब्री से इंतज़ार है कि कहीं ये जेनिफर वाला मोमेंट इस शो की विरासत का सबसे खास हिस्सा न बन जाए.

Jul 27, 2025 - 13:30
 0
जेनिफर विंगेट का स्पेशल कैमियो? क्या 'क्योंकि सास भी कभी बहू थी' में होगी उनकी खास एंट्री?

टीवी के गोल्डन एरा के पॉपुलर सीरियल 'क्योंकि सास भी कभी बहू थी' के नए सीजन को लेकर ऑडियंस के बीच जबरस्त उत्साह देखने को मिल रहा है. फैंस बेसब्री से इसके शुरू होने का इंतजार कर रहे हैं. सीरियल का प्रोमो रिलीज हो चुका है और इसके बाद से ही लोग यह जानने को बेताब हैं कि इस बार विरानी परिवार की कहानी में कौन-कौन से पुराने या नए चेहरे जुड़ेंगे.

इस शो की खास बात इसकी भावनात्मक कहानी और समय से जुड़ा ड्रामा है, जो सालों से लोगों के दिलों में जगह बनाए हुए है. अब सबको ये जानने की उत्सुकता है कि इस बार कहानी में क्या नया होगा और कौन-कौन सरप्राइज एंट्री करेगा.

जेनिफर विंगेट की होने वाली है स्पेशल एंट्री?
इन इंतेजार के पलों में एक और बड़ी खबर ने फैंस को एक्साइटेड कर दिया है. दरअसल अब चर्चा ये है कि पॉपुलर एक्ट्रेस जेनिफर विंगेट इस नए सीजन में एक खास कैमियो करते हुए नजर आ सकती हैं. टीवी की सबसे चर्चित स्टार्स में से एक जेनिफर की एंट्री की खबर से ही फैंस में हलचल मच गई है. अब हर कोई सोच रहा है कि अगर वो शो का हिस्सा बनती हैं, तो उनकी मौजूदगी इस कहानी में कौन-सा नया और अलग रंग भर सकती है.

 
 
 
 
 
View this post on Instagram
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 

A post shared by Jennifer Winget (@jenniferwinget1)

जेनिफर विंगेट की एंट्री से फैंस को मिलेगा खास सरप्राईज 
अपनी दमदार एक्टिंग और हर किरदार में जान डाल देने वाली अदाकारी के लिए मशहूर जेनिफर विंगेट जब भी स्क्रीन पर आती हैं, दर्शकों पर अपनी अमिट छाप छोड़ जाती हैं. ऐसे में अगर वो 'क्योंकि सास भी कभी बहू थी' जैसे आइकॉनिक फैमिली ड्रामा का हिस्सा बनती हैं, तो ये फैंस के लिए एक यादगार सरप्राइज होगा. उनके शामिल होने की अटकलों ने नए सीज़न को लेकर उत्साह और भी बढ़ा दिया है. अब दर्शकों को बेसब्री से इंतज़ार है कि कहीं ये जेनिफर वाला मोमेंट इस शो की विरासत का सबसे खास हिस्सा न बन जाए.

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow