Thursday Box Office Collection: गुरुवार को 'मिराय' और 'लोका चैप्टर 1 चंद्रा' के आगे 'बागी 4' का निकला दम, जानें बाकी फिल्मों का हाल

सिनेमाघरों में पिछले कई दिनों से बॉलीवुड से लेकर हॉलीवुड और साउथ की 8 फिल्में दर्शकों के लिए मौजूद हैं. ये सभी फिल्में फिलहाल वीकडेज में बुरे दौर से गुजर रही हैं. कई तो बॉक्स ऑफिस पर बुरी तरह फ्लॉप रही है तो इनमें से कई ऐसी हैं जिन्होंने शुरुआत में तो अच्छा कारोबार किया लेकिन अब वे भी मंदी की मार झेल रही हैं. ऐसे में चलिए यहां जानते हैं गुरुवार को इन फिल्मों ने कितना कलेक्शन किया है? मिराय ने गुरुवार को किया कितना कलेक्शन? तेजा सज्जा स्टारर पैन इंडिया फिल्म 'मिराय' का ओपनिंग वीकेंड शानदार रहा थी लेकिन वीकडेद में आते ही इसकी कमाई धीरे-धीरे घटती चली गई. अब इस फिल्म ने सिनेमाघरों में रिलीज का एक हफ्ता पूरा कर लिया है. इस फिल्म ने 13 करोड़ से खाता खोला था. इसके बाद इसने दूसरे दिन 15 करोड़, तीसरे दिन 16.6 करोड़, चौथे दिन 6.4 करोड़, पांचवें दिन 6 करोड़ और छठे दिन 4.75 करोड़ की कमाई की. वहीं सैकनिल्क की अर्ली ट्रेंड रिपोर्ट के मुताबिक मिराय ने रिलीज के 7वें दिन 3.35 करोड़ का कलेक्शन किया है. इसी के साथ मिराय की सात दिनों की कुल कमाई अब 65.10 करोड़ रुपये हो गई है. डेमन स्लेयर: इन्फिनिटी कैसल ने गुरुवार को कितनी की कमाई? जापानी एनीमे फिल्म 'डेमन स्लेयर: इन्फिनिटी कैसल' 12 सितंबर को सिनेमाघरों में रिलीज हुई थी. इस फिल्म ने भी सिनेमाघरो में एक हफ्ता पूरा कर लिया है और इस दौरान इसने अच्छी कमाई की है. हालांकि वीकडेज में इसकी भी बॉक्स ऑफिस पर रफ्तार कम हो गई. फिल्म के कलेक्शन की बात करें तो इसने पहले दिन 12.86 करोड़ कमाए थे. दूसरे दिन इसने 13.1 करोड़, तीसरे दिन 13.85 करोड़, चौथे दिन 3.9 करोड़, पांचवें दिन 4 करोड़ और छठे दिन 3.13 करोड़ का कलेक्शन किया है.  वहीं सैकनिल्क की अर्ली ट्रेंड रिपोर्ट के मुताबिक डेमन स्लेयर ने रिलीज के 7वें दिन 2.27 करोड़ कमाए हैं. इसी के साथ डेमन स्लेयर की 7 दिनों की कुल कमाई अब 53.1 करोड़ रुपये हो गई है. बागी 4 ने गुरुवार को कितनी की कमाई? टाइगर श्रॉफ की 'बागी 4' बॉक्स ऑफिस पर बुरी तरह फ्लॉप हो चुकी है. बड़ी स्टार कास्ट वाली ये फिल्म रिलीज के दो हफ्ते पूरा करने के बाद भी अपनी लागत वसूलने में नाकाम रही है. वहीं फिल्म के कलेक्शन की बात करें तो बागी 4 ने पहले हफ्ते 44.5 करोड़ कमाए थे. फिर 8वें दिन इसने 1.25 करोड़, 9वें दिन 1.75 करोड़, 10वें दिन 2.15 करोड़, 11वें दिन 75 लाख, 12वें दिन 95 लाख और 13वें दिन 75 लाख का कलेक्शन किया वहीं सैकनिल्क की अर्ली ट्रेड रिपोर्ट के मुताबिक ‘बागी 4’ ने रिलीज के 14वें दिन यानी दूसरे गुरुवार को 50 लाख का कलेक्शन किया है. इसी के साथ ‘बागी 4’ की 14 दिनों की कुल कमाई अब 52.60 करोड़ रुपये हो गई है. द बंगाल फाइल्स ने गुरुवार को कितनी की कमाई? विवेक अग्निहोत्री द्वारा निर्देशित 'द बंगाल फाइल्स' बॉक्स ऑफिस पर आखिरी सांसें गिन रही है. इस फिल्म से काफी उम्मीदें थीं लेकिन रिलीज के बाद ये बॉक्स ऑफिस पर ठंडी साबित हुई. वहीं फिल्म के कलेक्शन की बात करें तो द बंगाल फाइल्स  ने पहले हफ्ते में 11.25 करोड़ का कलेक्शन किया था. वहीं 8वें दिन इसने 60 लाख कमाए थे, जबकि 9वें दिन 1.15 करोड़, 10वें दिन 1.1 करोड़, 11वें दिन 50 लाख रुपये और 12वें दिन 46 लाख का कलेक्शन किया है. वहीं सैकनिल्क की अर्ली ट्रेंड रिपोर्ट के मुताबिक रिलीज के 14वें दिन द बंगाल फाइल्स ने 26 लाख कमाए हैं. इसी के साथ इस फिल्म की 14 दिनों की कुल कमाई अब 15.72 करोड़ रुपये हो गई है. द कॉन्ज्यूरिंग: लास्ट राइट्स ने गुरुवार को कितनी की कमाई? हॉलीवुड हॉरर फिल्म 'द कॉन्ज्यूरिंग: लास्ट राइट्स' ने पहले हफ्ते में भारतीय बॉक्स ऑफिस पर बहुत अच्छा परफॉर्म किया था और इसने पहले हफ्ते में 67 करोड़ का कलेक्शन भी कर लिया था. लेकिन दूसरे हफ्ते में इसकी कमाई भी हर दिन घटती चली गई. बता दें कि जहां इसने 8वें दिन 2 करोड़ कमाए तो 9वें दिन 3.15 करोड़, 10वें दिन 3.2 करोड़, 11वें दिन 1 करोड़, 12वें दिन 1.3 करोड़ और 13वें दिन 92 लाख की कमाई की. वहीं सैकनिल्क की अर्ली ट्रेंड रिपोर्ट के मुताबिक द कॉन्ज्यूरिंग लास्ट राइट्स में रिलीज के 14वें दिन 62 लाख की कमाई की है. इसी के साथ द कॉन्ज्यूरिंग लास्ट राइट्स की 14 दिनों की कुल कमाई अब 79.19 करोड़ रुपये हो गई है. लोका: चैप्टर 1 – चंद्रा ने गुरुवार को कितनी की कमाई? कल्याणी प्रियदर्शन की मलयालम फिल्म 'लोका: चैप्टर 1 - चंद्रा' को सिनेमाघरों में रिलीज हुए तीन हफ्ते पूरे हो चुके हैं. इस दौरान इस फिल्म ने जबरदस्त परफॉर्म किया है. फिल्म के कलेक्शन की बात करें तो इसने पहले हफ्ते में 54.7 करोड़ और दूसरे हफ्ते में 47 करोड़ का कलेक्शन किया था. वहीं 16वें दिन इसने 4.05 करोड़, 17वें दिन 6.65 करोड़, 18वें दिन 7 करोड़, 19वें दिन 2.75 करोड़, 20वें दिन 2.65 करोड़ और 21वें दिन 2.15 करोड़ का कलेक्शन किया है. वहीं सैकनिल्क की अर्ली ट्रेंड रिपोर्ट के मुताबिक लोका: चैप्टर 1 – चंद्रा ने रिलीज के 22वें दिन 1.85 करोड़ रुपये कमाए हैं. इसी के साथ लोका: चैप्टर 1 – चंद्रा की 22 दिनों की कुल कमाई अब 128.80 करोड़ रुपये हो गई है.  

Sep 19, 2025 - 09:30
 0
Thursday Box Office Collection: गुरुवार को 'मिराय' और 'लोका चैप्टर 1 चंद्रा' के आगे 'बागी 4' का निकला दम, जानें बाकी फिल्मों का हाल

सिनेमाघरों में पिछले कई दिनों से बॉलीवुड से लेकर हॉलीवुड और साउथ की 8 फिल्में दर्शकों के लिए मौजूद हैं. ये सभी फिल्में फिलहाल वीकडेज में बुरे दौर से गुजर रही हैं. कई तो बॉक्स ऑफिस पर बुरी तरह फ्लॉप रही है तो इनमें से कई ऐसी हैं जिन्होंने शुरुआत में तो अच्छा कारोबार किया लेकिन अब वे भी मंदी की मार झेल रही हैं. ऐसे में चलिए यहां जानते हैं गुरुवार को इन फिल्मों ने कितना कलेक्शन किया है?

मिराय ने गुरुवार को किया कितना कलेक्शन?
तेजा सज्जा स्टारर पैन इंडिया फिल्म 'मिराय' का ओपनिंग वीकेंड शानदार रहा थी लेकिन वीकडेद में आते ही इसकी कमाई धीरे-धीरे घटती चली गई. अब इस फिल्म ने सिनेमाघरों में रिलीज का एक हफ्ता पूरा कर लिया है. इस फिल्म ने 13 करोड़ से खाता खोला था. इसके बाद इसने दूसरे दिन 15 करोड़, तीसरे दिन 16.6 करोड़, चौथे दिन 6.4 करोड़, पांचवें दिन 6 करोड़ और छठे दिन 4.75 करोड़ की कमाई की.

  • वहीं सैकनिल्क की अर्ली ट्रेंड रिपोर्ट के मुताबिक मिराय ने रिलीज के 7वें दिन 3.35 करोड़ का कलेक्शन किया है.
  • इसी के साथ मिराय की सात दिनों की कुल कमाई अब 65.10 करोड़ रुपये हो गई है.

डेमन स्लेयर: इन्फिनिटी कैसल ने गुरुवार को कितनी की कमाई?
जापानी एनीमे फिल्म 'डेमन स्लेयर: इन्फिनिटी कैसल' 12 सितंबर को सिनेमाघरों में रिलीज हुई थी. इस फिल्म ने भी सिनेमाघरो में एक हफ्ता पूरा कर लिया है और इस दौरान इसने अच्छी कमाई की है. हालांकि वीकडेज में इसकी भी बॉक्स ऑफिस पर रफ्तार कम हो गई. फिल्म के कलेक्शन की बात करें तो इसने पहले दिन 12.86 करोड़ कमाए थे. दूसरे दिन इसने 13.1 करोड़, तीसरे दिन 13.85 करोड़, चौथे दिन 3.9 करोड़, पांचवें दिन 4 करोड़ और छठे दिन 3.13 करोड़ का कलेक्शन किया है.

  •  वहीं सैकनिल्क की अर्ली ट्रेंड रिपोर्ट के मुताबिक डेमन स्लेयर ने रिलीज के 7वें दिन 2.27 करोड़ कमाए हैं.
  • इसी के साथ डेमन स्लेयर की 7 दिनों की कुल कमाई अब 53.1 करोड़ रुपये हो गई है.

बागी 4 ने गुरुवार को कितनी की कमाई?
टाइगर श्रॉफ की 'बागी 4' बॉक्स ऑफिस पर बुरी तरह फ्लॉप हो चुकी है. बड़ी स्टार कास्ट वाली ये फिल्म रिलीज के दो हफ्ते पूरा करने के बाद भी अपनी लागत वसूलने में नाकाम रही है. वहीं फिल्म के कलेक्शन की बात करें तो बागी 4 ने पहले हफ्ते 44.5 करोड़ कमाए थे. फिर 8वें दिन इसने 1.25 करोड़, 9वें दिन 1.75 करोड़, 10वें दिन 2.15 करोड़, 11वें दिन 75 लाख, 12वें दिन 95 लाख और 13वें दिन 75 लाख का कलेक्शन किया

  • वहीं सैकनिल्क की अर्ली ट्रेड रिपोर्ट के मुताबिक ‘बागी 4’ ने रिलीज के 14वें दिन यानी दूसरे गुरुवार को 50 लाख का कलेक्शन किया है.
  • इसी के साथ ‘बागी 4’ की 14 दिनों की कुल कमाई अब 52.60 करोड़ रुपये हो गई है.

द बंगाल फाइल्स ने गुरुवार को कितनी की कमाई?
विवेक अग्निहोत्री द्वारा निर्देशित 'द बंगाल फाइल्स' बॉक्स ऑफिस पर आखिरी सांसें गिन रही है. इस फिल्म से काफी उम्मीदें थीं लेकिन रिलीज के बाद ये बॉक्स ऑफिस पर ठंडी साबित हुई. वहीं फिल्म के कलेक्शन की बात करें तो द बंगाल फाइल्स  ने पहले हफ्ते में 11.25 करोड़ का कलेक्शन किया था. वहीं 8वें दिन इसने 60 लाख कमाए थे, जबकि 9वें दिन 1.15 करोड़, 10वें दिन 1.1 करोड़, 11वें दिन 50 लाख रुपये और 12वें दिन 46 लाख का कलेक्शन किया है.

  • वहीं सैकनिल्क की अर्ली ट्रेंड रिपोर्ट के मुताबिक रिलीज के 14वें दिन द बंगाल फाइल्स ने 26 लाख कमाए हैं.
  • इसी के साथ इस फिल्म की 14 दिनों की कुल कमाई अब 15.72 करोड़ रुपये हो गई है.

द कॉन्ज्यूरिंग: लास्ट राइट्स ने गुरुवार को कितनी की कमाई?
हॉलीवुड हॉरर फिल्म 'द कॉन्ज्यूरिंग: लास्ट राइट्स' ने पहले हफ्ते में भारतीय बॉक्स ऑफिस पर बहुत अच्छा परफॉर्म किया था और इसने पहले हफ्ते में 67 करोड़ का कलेक्शन भी कर लिया था. लेकिन दूसरे हफ्ते में इसकी कमाई भी हर दिन घटती चली गई. बता दें कि जहां इसने 8वें दिन 2 करोड़ कमाए तो 9वें दिन 3.15 करोड़, 10वें दिन 3.2 करोड़, 11वें दिन 1 करोड़, 12वें दिन 1.3 करोड़ और 13वें दिन 92 लाख की कमाई की.

  • वहीं सैकनिल्क की अर्ली ट्रेंड रिपोर्ट के मुताबिक द कॉन्ज्यूरिंग लास्ट राइट्स में रिलीज के 14वें दिन 62 लाख की कमाई की है.
  • इसी के साथ द कॉन्ज्यूरिंग लास्ट राइट्स की 14 दिनों की कुल कमाई अब 79.19 करोड़ रुपये हो गई है.

लोका: चैप्टर 1 – चंद्रा ने गुरुवार को कितनी की कमाई?
कल्याणी प्रियदर्शन की मलयालम फिल्म 'लोका: चैप्टर 1 - चंद्रा' को सिनेमाघरों में रिलीज हुए तीन हफ्ते पूरे हो चुके हैं. इस दौरान इस फिल्म ने जबरदस्त परफॉर्म किया है. फिल्म के कलेक्शन की बात करें तो इसने पहले हफ्ते में 54.7 करोड़ और दूसरे हफ्ते में 47 करोड़ का कलेक्शन किया था. वहीं 16वें दिन इसने 4.05 करोड़, 17वें दिन 6.65 करोड़, 18वें दिन 7 करोड़, 19वें दिन 2.75 करोड़, 20वें दिन 2.65 करोड़ और 21वें दिन 2.15 करोड़ का कलेक्शन किया है.

  • वहीं सैकनिल्क की अर्ली ट्रेंड रिपोर्ट के मुताबिक लोका: चैप्टर 1 – चंद्रा ने रिलीज के 22वें दिन 1.85 करोड़ रुपये कमाए हैं.
  • इसी के साथ लोका: चैप्टर 1 – चंद्रा की 22 दिनों की कुल कमाई अब 128.80 करोड़ रुपये हो गई है.

 

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow