Thug Life Box Office Collection Day 8: बॉक्स ऑफिस पर आखिरी सांसें गिन रही ‘ठग लाइफ’, 8 दिनों में 50 करोड़ भी नहीं छू पाई फिल्म
Thug Life Box Office Collection Day 8: कमल हासन स्टारर और मणिरत्नम निर्देशित ‘ठग लाइफ’ को लेकर उम्मीदें काफी हाई थी. रिलीज से पहले भी इसकी खूब चर्चा हुई लेकिन सिनेमाघरों में दस्तक देने के बाद इसका बंटाधार हो गया. फिल्म की शुरुआत को ठीक रही लेकिन इसके बाद ये कमाई के मामले में हर दिन पिछड़ती चली गई. फिल्म के लिए अब चंद करोड़ कमाना भी बेहद मुश्किल हो गया है. चलिए यहां जानते हैं फिल्म ने रिलीज के 8वें दिन यानी दूसरे गुरुवार को कितना कलेक्शन किया है? ‘ठग लाइफ’ ने 8वें दिन कितनी कमाई की? ‘ठग लाइफ’ ने वाकई बॉक्स ऑफिस पर ठग लिया है. स्टार पावर के बावजूद फिल्म की कहानी दर्शकों को जमी नहीं जिसके चलते रिलीज के दूसरे दिन ही ये सिनेमाघरों में ऑडियंस के लिए तरसती हुई नजर आई. ओपनिंग वीकेंड के बाद तो इसके कलेक्शन का ग्राफ पूरी तरह गिर गया और अब आलम ये है कि ये बॉक्स ऑफिस पर आखिरी सांसें गिनती हुई नजर आ रही है. फिल्म की परफॉर्मेंस इतनी खराब है कि कई थिएटर्स से तो इसके काफी शोज हटा दिए गए हैं. फिल्म की कमाई की बात करें तो इसने हफ्ते भर में 42.25 करोड़ की कमाई की थी. वहीं सैकनिल्क की अर्ली ट्रेंड रिपोर्ट के मुताबिक ‘ठग लाइफ’ ने रिलीज के 8वें दिन 1.15 करोड़ की कमाई की है. इसी के साथ ‘ठग लाइफ’ की 8 दिनों की कुल कमाई अब 43.37 करोड़ रुपये हो गई है. 8 दिन बाद भी 50 करोड़ तक नहीं छू पाई ‘ठग लाइफ’‘ठग लाइफ’ बॉक्स ऑफिस पर ठंडी पड़ चुकी है. 200 करोड़ भारी-भरकम बजट में बनी इस फिल्म ने सारी उम्मीदों पर पानी फेर दिया है. हैरानी की बात ये है कि रिलीज के 8 दिन बाद भी ये 50 करोड़ का आंकड़ा नहीं छू पाई है. अब फिल्म के लिए अपना बजट निकालना नामुमकिन है. जल्द ही OTT पर रिलीज़ की उम्मीदकमल हासन के अलावा, इस फ़िल्म में सिलंबरासन टीआर, त्रिशा, अशोक सेलवन, अभिरामी, नासर और चिन्नी जयंत जैसे कई बेहतरीन कलाकार हैं. इसका म्यूजिक एआर रहमान ने तैयार किया है. वहीं फिल्म के OTT राइट्स पहले ही लॉक हो चुके हैं, और कहा जा रहा था कि फ़िल्म 8 हफ्ते के बाद नेटफ्लिक्स पर स्ट्रीम होगी. लेकिन फ़िल्म के खराब बॉक्स ऑफ़िस प्रदर्शन के कारण इसे जल्द ही OTT पर रिलीज़ किया जा सकता है. ये भी पढ़ें-अखिल-जैनब के वेडिंग रिसेप्शन में साउथ सितारों का जलवा, शानदार अंदाज में दिखे राम चरण से यश तक, देखें Inside तस्वीरें

Thug Life Box Office Collection Day 8: कमल हासन स्टारर और मणिरत्नम निर्देशित ‘ठग लाइफ’ को लेकर उम्मीदें काफी हाई थी. रिलीज से पहले भी इसकी खूब चर्चा हुई लेकिन सिनेमाघरों में दस्तक देने के बाद इसका बंटाधार हो गया. फिल्म की शुरुआत को ठीक रही लेकिन इसके बाद ये कमाई के मामले में हर दिन पिछड़ती चली गई. फिल्म के लिए अब चंद करोड़ कमाना भी बेहद मुश्किल हो गया है. चलिए यहां जानते हैं फिल्म ने रिलीज के 8वें दिन यानी दूसरे गुरुवार को कितना कलेक्शन किया है?
‘ठग लाइफ’ ने 8वें दिन कितनी कमाई की?
‘ठग लाइफ’ ने वाकई बॉक्स ऑफिस पर ठग लिया है. स्टार पावर के बावजूद फिल्म की कहानी दर्शकों को जमी नहीं जिसके चलते रिलीज के दूसरे दिन ही ये सिनेमाघरों में ऑडियंस के लिए तरसती हुई नजर आई. ओपनिंग वीकेंड के बाद तो इसके कलेक्शन का ग्राफ पूरी तरह गिर गया और अब आलम ये है कि ये बॉक्स ऑफिस पर आखिरी सांसें गिनती हुई नजर आ रही है. फिल्म की परफॉर्मेंस इतनी खराब है कि कई थिएटर्स से तो इसके काफी शोज हटा दिए गए हैं. फिल्म की कमाई की बात करें तो इसने हफ्ते भर में 42.25 करोड़ की कमाई की थी.
- वहीं सैकनिल्क की अर्ली ट्रेंड रिपोर्ट के मुताबिक ‘ठग लाइफ’ ने रिलीज के 8वें दिन 1.15 करोड़ की कमाई की है.
- इसी के साथ ‘ठग लाइफ’ की 8 दिनों की कुल कमाई अब 43.37 करोड़ रुपये हो गई है.
8 दिन बाद भी 50 करोड़ तक नहीं छू पाई ‘ठग लाइफ’
‘ठग लाइफ’ बॉक्स ऑफिस पर ठंडी पड़ चुकी है. 200 करोड़ भारी-भरकम बजट में बनी इस फिल्म ने सारी उम्मीदों पर पानी फेर दिया है. हैरानी की बात ये है कि रिलीज के 8 दिन बाद भी ये 50 करोड़ का आंकड़ा नहीं छू पाई है. अब फिल्म के लिए अपना बजट निकालना नामुमकिन है.
जल्द ही OTT पर रिलीज़ की उम्मीद
कमल हासन के अलावा, इस फ़िल्म में सिलंबरासन टीआर, त्रिशा, अशोक सेलवन, अभिरामी, नासर और चिन्नी जयंत जैसे कई बेहतरीन कलाकार हैं. इसका म्यूजिक एआर रहमान ने तैयार किया है. वहीं फिल्म के OTT राइट्स पहले ही लॉक हो चुके हैं, और कहा जा रहा था कि फ़िल्म 8 हफ्ते के बाद नेटफ्लिक्स पर स्ट्रीम होगी. लेकिन फ़िल्म के खराब बॉक्स ऑफ़िस प्रदर्शन के कारण इसे जल्द ही OTT पर रिलीज़ किया जा सकता है.
What's Your Reaction?






